प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(19-05-2025)

1. हाल ही में चर्चा में रहा ‘सचेत’ ऐप किस संस्था द्वारा विकसित किया गया है?

(a) भारतीय मौसम विभाग 

(b) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन

(c) राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण 

(d) नीति आयोग

2. भारत में ग्रीन हाइड्रोजन सर्टिफिकेशन स्कीम (GHCI) की शुरुआत किस मंत्री ने की?

(a) नरेंद्र मोदी

(b) पीयूष गोयल

(c) प्रल्हाद जोशी

(d) हरदीप सिंह पुरी

3. परवाह 'PRAVAAH' पोर्टल किस संस्था द्वारा शुरू किया गया है?

(a) भारतीय रिज़र्व बैंक 

(b) भारतीय स्टेट बैंक 

(c) वित्त मंत्रालय

(d) नीति आयोग

4. हाल ही में ‘जलज’ पहल की समीक्षा किस केंद्रीय मंत्री द्वारा की गई?
(a) नरेंद्र सिंह तोमर
(b) भूपेंद्र यादव
(c) सी. आर. पाटिल
(d) अर्जुन मुंडा

5. भारतीय नौसेना के लिए कितने राफेल मरीन (Rafale M) विमान खरीदे जा रहे हैं?

(a) 36

(b) 26

(c) 57

(d) 22

6. भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया जाएगा?

(a) संजीव खन्ना
(b) एन. वी. रमना
(c) डी. वाई. चंद्रचूड़
(d) भूषण रामकृष्ण गवई

7. भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के खिलाड़ी आयोग की अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

(a) साक्षी मलिक
(b) पीवी सिंधु
(c) मीराबाई चानू
(d) विनेश फोगाट

8. मार्च 2025 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ़ द मंथ किसे चुना गया?

(a) विराट कोहली
(b) रोहित शर्मा
(c) श्रेयस अय्यर
(d) बाबर आज़म

9. हाल ही में भारत-उज्बेकिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास डस्टलिक-VI का आयोजन कहां किया गया?

(a) जैसलमेर
(b) पुणे
(c) लद्दाख
(d) विशाखापट्टनम

10. माउंट लेवोटोबी ज्वालामुखी हाल ही में चर्चा में था, यह किस देश में स्थित है?

(a) जापान
(b) इंडोनेशिया
(c) फिलीपींस
(d) म्यांमार

उत्तर:-

1. (c) राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण 

सचेत ‘Sachet’ ऐप को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) द्वारा विकसित किया गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे भारत में लोगों की सुरक्षा के लिए एक अहम कदम बताया है. यह ऐप बाढ़, चक्रवात, भूस्खलन, सुनामी, जंगल की आग, हिमस्खलन, तूफान, आंधी और बिजली गिरने जैसी प्राकृतिक आपदाओं की रीयल-टाइम जियो-टैग्ड चेतावनी प्रदान करता है.

2. (c) प्रल्हाद जोशी

ग्रीन हाइड्रोजन सर्टिफिकेशन स्कीम (GHCI) को 29 अप्रैल 2025 को केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी द्वारा लॉन्च किया गया। यह योजना भारत की राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के तहत एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य भारत को वैश्विक ग्रीन हाइड्रोजन हब बनाना है। GHCI के तहत उत्पादित हाइड्रोजन को “ग्रीन” घोषित करने के लिए एक प्रमाणन प्रणाली लागू की गई है.

3. (a) भारतीय रिज़र्व बैंक 

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) 1 मई 2025 से सभी हितधारकों (stakeholders) के लिए PRAVAAH पोर्टल (Platform for Regulatory Application, Validation and Authorization) को आधिकारिक रूप से शुरू करने जा रहा है. इस डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म का उद्देश्य विभिन्न विनियामक अनुमोदनों (regulatory approvals) के लिए सुविधाजनक, पारदर्शी और ट्रैक योग्य प्रक्रिया प्रदान करना है.

4. (c) सी. आर. पाटिल

जलज (Jalaj) एक अभिनव पहल है जिसे जल शक्ति मंत्रालय द्वारा नदी संरक्षण और स्थानीय समुदाय की आजीविका को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी. आर. पाटिल ने हाल ही में Jalaj की समीक्षा की और इसके सफल मॉडल्स की सराहना करते हुए उन्हें अन्य प्रमुख नदी घाटियों में भी लागू करने की आवश्यकता बताई. इस योजना के अंतर्गत अब तक 9 राज्यों के 42 जिलों में 5,000 से अधिक नाविक समुदाय के सदस्यों और 2,400 से अधिक महिलाओं को सशक्त बनाया गया है.

5. (b) 26

भारत ने 28 अप्रैल 2025 को फ्रांस के साथ एक अंतर-सरकारी समझौते के तहत 26 राफेल मरीन (Rafale M) लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए लगभग $7.4 बिलियन (₹63,000 करोड़) का सौदा किया है. इसमें 22 सिंगल-सीटर और 4 ट्विन-सीटर विमान शामिल हैं, जो भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोतों INS विक्रांत और INS विक्रमादित्य पर तैनात किए जाएंगे. यह सौदा भारत की समुद्री शक्ति को बढ़ाने और फ्रांस के साथ रक्षा सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

6. (d) भूषण रामकृष्ण गवई

न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश (CJI) होंगे. वर्तमान मुख्य न्यायाधीश, संजीव खन्ना, 13 मई 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, और उन्होंने न्यायमूर्ति गवई को अपना उत्तराधिकारी नामित करने की सिफारिश की है. न्यायमूर्ति गवई 14 मई 2025 को भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में पद की शपथ लेंगे.

7. (c) मीराबाई चानू

टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली मीराबाई चानू को भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के खिलाड़ी आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए चानू ने इसे "साथी भारोत्तोलकों की आवाज को बुलंद करने का एक गर्वपूर्ण अवसर" बताया. 

8. (c) श्रेयस अय्यर

भारतीय बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को मार्च 2025 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ़ द मंथ चुना गया है. यह अवार्ड उन्हें ICC मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनके शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए दिया गया, जहाँ उन्होंने 57.33 की औसत से 243 रन बनाकर टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाए. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वोल को मार्च 2025 के लिए ICC महिला प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड मिला. 

9. (b) पुणे

भारत और उज्बेकिस्तान के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'डस्टलिक-VI' (DUSTLIK-VI) का छठा संस्करण 16 अप्रैल 2025 से महाराष्ट्र के पुणे स्थित औंध के विदेशी प्रशिक्षण नोड में आरंभ हुआ है. यह द्विपक्षीय अभ्यास 28 अप्रैल 2025 तक चला.

10. (b) इंडोनेशिया

इंडोनेशिया के पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत में स्थित माउंट लेवोटोबी (Mount Lewotobi) में हाल ही में विस्फोट हुआ, जिसके चलते उड़ानों के लिए अलर्ट और सुरक्षा निर्देश जारी किए गए हैं. यह सक्रिय ज्वालामुखी फ्लोरेस द्वीप, इंडोनेशिया में स्थित है और प्रशांत महासागर क्षेत्र की प्रसिद्ध 'रिंग ऑफ फायर' का हिस्सा है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

ICC Men's Player of the Month December 2025

Australian fast bowler Mitchell Starc has capped off a memorable home season with a major individual honor. For his outstanding performance ...

Popular Posts