1. एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी को किस पद पर नियुक्त किया गया है?
(a) वाइस चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ
(b) वाइस चीफ ऑफ द एयर स्टाफ
(c) एयर फोर्स ट्रेनिंग कमांड के प्रमुख
(d) इनमें से कोई नहीं
2. शिलांग-सिलचर ग्रीनफील्ड कॉरिडोर परियोजना किस दो राज्यों के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए बनाई जा रही है?
(a) नागालैंड और त्रिपुरा
(b) मेघालय और असम
(c) मिजोरम और मणिपुर
(d) अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम
3. WAVES 2025 सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था?
(a) प्रगति मैदान, नई दिल्ली
(b) इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नोएडा
(c) जियो वर्ल्ड सेंटर, मुंबई
(d) विज्ञान भवन, दिल्ली
4. लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा को हाल ही में किस पद का प्रभार सौंपा गया है?
(a) भारतीय सेना प्रमुख
(b) राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के निदेशक
(c) उत्तरी कमान के जीओसी-इन-सी
(d) रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज के कमांडेंट
5. एयर मार्शल अशुतोष दीक्षित ने 1 मई 2025 को किस पद का कार्यभार संभाला?
(a) वायु सेना प्रमुख
(b) उप वायु सेना प्रमुख
(c) चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (CISC)
(d) सेनाध्यक्ष
6. हाल ही में राहुल भावे को किस संगठन के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
(b) भारतीय औद्योगिक वित्त निगम (IFCI)
(c) भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
(d) सेबी (SEBI)
7. गिफ्ट सिटी ने नवीनतम वैश्विक वित्तीय केंद्र सूचकांक (GFCI 37) में कौन सा स्थान प्राप्त किया है?
(a) 37वां
(b) 46वां
(c) 60वां
(d) 50वां
8. सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2025 में ग्रीको-रोमन 97 किलोग्राम कैटेगरी में भारत के लिए कांस्य पदक किसने जीता?
(a) अनिल कुमार
(b) नितेश सिवाच
(c) जियाक्सिन हुआंग
(d) बजरंग पूनिया
9. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने भारत में ग्रामीण महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए किसके साथ समझौता किया है.
(a) विश्व बैंक
(b) यूनिसेफ युवाह
(c) नीति आयोग
(d) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
10. UIDAI ने आधार सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) नीति आयोग
(b) सर्वम AI
(c) चैट जीपीटी
(d) मेटा
उत्तर:-
1. (b) वाइस चीफ ऑफ द एयर स्टाफ
एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी को 2 मई 2025 से भारतीय वायु सेना के नए वाइस चीफ ऑफ द एयर स्टाफ (VCOAS) के रूप में नियुक्त किया गया है. वे एयर मार्शल एस पी धाकर का स्थान लेंगे, जो सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
2. (b) मेघालय और असम
शिलांग-सिलचर ग्रीनफील्ड कॉरिडोर परियोजना पूर्वोत्तर भारत की एक महत्वपूर्ण रणनीतिक बुनियादी ढांचा पहल है, जो मेघालय और असम के बीच बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. यह 166.80 किलोमीटर लंबा, 4-लेन एक्सेस-नियंत्रित कॉरिडोर मुख्यतः पहाड़ी इलाकों से होकर गुजरता है। इस परियोजना से क्षेत्र में लॉजिस्टिक्स, पर्यटन, रोजगार के अवसरों में वृद्धि के साथ-साथ अंतर-राज्यीय आर्थिक एकीकरण को भी बल मिलेगा.
3. (c) जियो वर्ल्ड सेंटर, मुंबई
1 मई 2025 को जियो वर्ल्ड सेंटर, मुंबई में आयोजित WAVES 2025 सम्मेलन आयोजित किया गया था.
4. (c) उत्तरी कमान के जीओसी-इन-सी
लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने आज उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (GOC-in-C) का कार्यभार संभाला. वे एक अत्यंत अनुभवी और सम्मानित सैन्य अधिकारी हैं. दिसंबर 1987 में उन्हें मद्रास रेजिमेंट में कमीशन प्राप्त हुआ था. उन्होंने एनडीए, आईएमए और डीएसएससी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त किया है और नई दिल्ली स्थित नेशनल डिफेंस कॉलेज से भी उच्च स्तरीय रक्षा अध्ययन किया है.
5. (c) चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (CISC)
1 मई 2025 को एयर मार्शल अशुतोष दीक्षित ने नई दिल्ली स्थित इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ मुख्यालय में चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (CISC) का पदभार संभाला. उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल जेपी मैथ्यू का स्थान लिया, जो 30 अप्रैल 2025 को सेवानिवृत्त हुए.
6. (b) भारतीय औद्योगिक वित्त निगम
राहुल भावे को तीन साल की अवधि के लिए भारतीय औद्योगिक वित्त निगम (आईएफसीआई) का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एमडी और सीईओ) नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) द्वारा मंजूरी दी गई है.
7. (b) 46वां
गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) ने नवीनतम वैश्विक वित्तीय केंद्र सूचकांक (GFCI 37) में महत्वपूर्ण प्रगति की है, जिससे एक उभरते वैश्विक वित्तीय केंद्र के रूप में इसकी स्थिति मजबूत हुई है. गिफ्ट सिटी ने अपनी समग्र रैंकिंग में सुधार करते हुए 52वें स्थान से 46वें स्थान पर पहुंच गई है, जो मुंबई (52वें स्थान) और दिल्ली (60वें स्थान) जैसे अन्य प्रमुख भारतीय वित्तीय केंद्रों से आगे है.
8. (b) नितेश सिवाच
भारत ने जॉर्डन के अम्मान में सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2025 में ग्रीको-रोमन 97 किलोग्राम कैटेगरी में नितेश सिवाच की बदौलत अपना दूसरा कांस्य पदक हासिल किया. अनिल कुमार ने पुरुषों के 87 किलोग्राम ग्रीको-रोमन वर्ग में चीन के जियाक्सिन हुआंग को 5-1 से हराकर भारत का पहला कांस्य पदक हासिल किया था.
9. (b) यूनिसेफ युवाह
ग्रामीण विकास मंत्रालय (एमओआरडी) और यूनिसेफ युवाह ने भारत में ग्रामीण महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं. यह साझेदारी कौशल विकास को बढ़ाने, उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और ग्रामीण आबादी के लिए सामाजिक-आर्थिक अवसर पैदा करने पर केंद्रित है.
10. (b) सर्वम AI
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने AI-संचालित समाधानों के माध्यम से आधार सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बेंगलुरु स्थित सर्वम AI, एक फुल-स्टैक जनरेटिव AI (GenAI) कंपनी के साथ साझेदारी की है. इस सहयोग का उद्देश्य आधार से संबंधित सेवाओं के उपयोग अनुभव, सुरक्षा और पहुँच में सुधार करना है.