प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(24-05-2025)

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मई 2025 को कितने पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया?

(a) 100

(b) 103

(c) 108

(d) 110

2. भारत सरकार द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के अवसर पर शुरू किए गए राष्ट्रव्यापी अभियान का नाम क्या है?

(a) स्वच्छ भारत मिशन

(b) हरित भारत अभियान

(c) वन नेशन, वन मिशन: एंड प्लास्टिक पॉल्यूशन

(d) मिशन जल जीवन

3. केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने गोवा में किस संस्थान में "सागर भवन" और "पोलर भवन" का उद्घाटन किया?

(a) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)

(b) भारतीय मौसम विभाग (IMD)

(c) राष्ट्रीय ध्रुवीय एवं समुद्री अनुसंधान केंद्र (NCPOR)

(d) भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण (GSI)

4. ISSF जूनियर वर्ल्ड कप 2025 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक किसने जीता?

(a) अन्ना डल्से

(b) मनु भाकर

(c) कनक बधवार

(d) एलविना टुर्क

5. विश्व कछुआ दिवस की शुरुआत किस संस्था द्वारा की गई थी?

(a) वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (WWF)

(b) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP)

(c) अमेरिकन टॉर्ट्वॉयज़ रेस्क्यू (ATR)

(d) इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (IUCN)

6. हाल ही में चर्चा में रहा ‘सचेत’ ऐप किस संस्था द्वारा विकसित किया गया है?

(a) भारतीय मौसम विभाग 

(b) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन

(c) राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण 

(d) नीति आयोग

7. भारत में ग्रीन हाइड्रोजन सर्टिफिकेशन स्कीम (GHCI) की शुरुआत किस मंत्री ने की?

(a) नरेंद्र मोदी

(b) पीयूष गोयल

(c) प्रल्हाद जोशी

(d) हरदीप सिंह पुरी

8. परवाह 'PRAVAAH' पोर्टल किस संस्था द्वारा शुरू किया गया है?

(a) भारतीय रिज़र्व बैंक 

(b) भारतीय स्टेट बैंक 

(c) वित्त मंत्रालय

(d) नीति आयोग

9. हाल ही में ‘जलज’ पहल की समीक्षा किस केंद्रीय मंत्री द्वारा की गई?
(a) नरेंद्र सिंह तोमर
(b) भूपेंद्र यादव
(c) सी. आर. पाटिल
(d) अर्जुन मुंडा

10. भारतीय नौसेना के लिए कितने राफेल मरीन (Rafale M) विमान खरीदे जा रहे हैं?

(a) 36

(b) 26

(c) 57

(d) 22

उत्तर:-

1. (b) 103

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मई 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्थान के बीकानेर से देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। इन स्टेशनों को “अमृत स्टेशन” के रूप में नामित किया गया है और इन्हें अमृत भारत स्टेशन योजना (ABSS) के तहत आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। यह योजना देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में फैले स्टेशनों के लिए लागू की गई है और इस पर ₹1,100 करोड़ से अधिक की लागत आई है। 

2. (c) वन नेशन, वन मिशन: एंड प्लास्टिक पॉल्यूशन

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC) ने विश्व पर्यावरण दिवस 2025 पर “वन नेशन, वन मिशन: एंड प्लास्टिक पॉल्यूशन” नामक अभियान शुरू किया है। इस पहल का उद्देश्य देशभर में प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। यह अभियान मिशन LiFE (Lifestyle for Environment) से प्रेरित है, जो लोगों को सतत जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करता है।

3. (c) राष्ट्रीय ध्रुवीय एवं समुद्री अनुसंधान केंद्र (NCPOR)

22 मई 2025 को केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने गोवा स्थित राष्ट्रीय ध्रुवीय एवं समुद्री अनुसंधान केंद्र (NCPOR) में “सागर भवन” और “पोलर भवन” का उद्घाटन किया। ये दोनों केंद्र अपने तरह की भारत में पहली और विश्व में भी दुर्लभ अनुसंधान सुविधाएं हैं। इन अत्याधुनिक भवनों की शुरुआत NCPOR की रजत जयंती (Silver Jubilee) के अवसर पर की गई है। यह भारत के ध्रुवीय और समुद्री अनुसंधान में बढ़ते योगदान और वैश्विक नेतृत्व की दिशा में एक अहम कदम है।

4. (c) कनक बधवार

भारत की 17 वर्षीय युवा निशानेबाज़ कनक बधवार ने ISSF जूनियर वर्ल्ड कप 2025 के दौरान महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 239 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने मोल्डोवा की अन्ना डल्से, जो कि दो बार की ओलंपियन और वर्तमान यूरोपीय चैंपियन हैं, को 1.7 अंकों से पीछे छोड़ते हुए यह जीत हासिल की।

5. (c) अमेरिकन टॉर्ट्वॉयज़ रेस्क्यू (ATR)

विश्व कछुआ दिवस (World Turtle Day) हर साल 23 मई को मनाया जाता है और साल 2025 में इसका 25वां स्थापना वर्ष है। इसकी शुरुआत 2000 में अमेरिकन टॉर्ट्वॉयज़ रेस्क्यू (ATR) द्वारा की गई थी। इस दिन का उद्देश्य लोगों को कछुओं और कछुओं की प्रजातियों के बारे में जागरूक करना और उनके संरक्षण की आवश्यकता को उजागर करना है। 

6. (c) राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण 

सचेत ‘Sachet’ ऐप को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) द्वारा विकसित किया गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे भारत में लोगों की सुरक्षा के लिए एक अहम कदम बताया है. यह ऐप बाढ़, चक्रवात, भूस्खलन, सुनामी, जंगल की आग, हिमस्खलन, तूफान, आंधी और बिजली गिरने जैसी प्राकृतिक आपदाओं की रीयल-टाइम जियो-टैग्ड चेतावनी प्रदान करता है.

7. (c) प्रल्हाद जोशी

ग्रीन हाइड्रोजन सर्टिफिकेशन स्कीम (GHCI) को 29 अप्रैल 2025 को केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी द्वारा लॉन्च किया गया। यह योजना भारत की राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के तहत एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य भारत को वैश्विक ग्रीन हाइड्रोजन हब बनाना है। GHCI के तहत उत्पादित हाइड्रोजन को “ग्रीन” घोषित करने के लिए एक प्रमाणन प्रणाली लागू की गई है.

8. (a) भारतीय रिज़र्व बैंक 

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) 1 मई 2025 से सभी हितधारकों (stakeholders) के लिए PRAVAAH पोर्टल (Platform for Regulatory Application, Validation and Authorization) को आधिकारिक रूप से शुरू करने जा रहा है. इस डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म का उद्देश्य विभिन्न विनियामक अनुमोदनों (regulatory approvals) के लिए सुविधाजनक, पारदर्शी और ट्रैक योग्य प्रक्रिया प्रदान करना है.

9. (c) सी. आर. पाटिल

जलज (Jalaj) एक अभिनव पहल है जिसे जल शक्ति मंत्रालय द्वारा नदी संरक्षण और स्थानीय समुदाय की आजीविका को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी. आर. पाटिल ने हाल ही में Jalaj की समीक्षा की और इसके सफल मॉडल्स की सराहना करते हुए उन्हें अन्य प्रमुख नदी घाटियों में भी लागू करने की आवश्यकता बताई. इस योजना के अंतर्गत अब तक 9 राज्यों के 42 जिलों में 5,000 से अधिक नाविक समुदाय के सदस्यों और 2,400 से अधिक महिलाओं को सशक्त बनाया गया है.

10. (b) 26

भारत ने 28 अप्रैल 2025 को फ्रांस के साथ एक अंतर-सरकारी समझौते के तहत 26 राफेल मरीन (Rafale M) लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए लगभग $7.4 बिलियन (₹63,000 करोड़) का सौदा किया है. इसमें 22 सिंगल-सीटर और 4 ट्विन-सीटर विमान शामिल हैं, जो भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोतों INS विक्रांत और INS विक्रमादित्य पर तैनात किए जाएंगे. यह सौदा भारत की समुद्री शक्ति को बढ़ाने और फ्रांस के साथ रक्षा सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPP Constable General Knowledge Solved & Practice Book 2026-27

UPP Constable General Knowledge Solved & Practice Book 2026-27 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts