1. हाल ही में केन्द्रीय कैबिनेट ने सिंचाई आधुनिकीकरण के लिए कितने करोड़ आवंटित किये है?
(a) 1000 करोड़ रुपये
(b) 1200 करोड़ रुपये
(c) 1500 करोड़ रुपये
(d) 1600 करोड़ रुपये
2. पंचायती राज मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI) किसका मूल्यांकन करता है?
(a) राज्य सरकारों की डिजिटल प्रगति
(b) शहरी क्षेत्रों की बुनियादी सुविधाएं
(c) ग्राम पंचायतों की प्रगति
(d) संसद सदस्यों की कार्यप्रणाली
3. भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने रेपो दर को कितने प्रतिशत पर निर्धारित किया है?
(a) 6.25%
(b) 6.0%
(c) 6.5%
(d) 5.75%
4. हाल ही में चर्चा में रहा माउंट कनलाओन किस देश में स्थित है?
(a) वियतनाम
(b) थाईलैंड
(c) चिली
(d) फिलीपींस
5. विश्व होम्योपैथी दिवस किसकी जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है?
(a) डॉ. विलियम ओस्लर
(b) डॉ. सैमुअल हैनीमैन
(c) डॉ. एडवर्ड जेनर
(d) डॉ. होरेस डॉबिन्स
6. हाल ही में राहुल भावे को किस संगठन के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
(b) भारतीय औद्योगिक वित्त निगम (IFCI)
(c) भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
(d) सेबी (SEBI)
7. गिफ्ट सिटी ने नवीनतम वैश्विक वित्तीय केंद्र सूचकांक (GFCI 37) में कौन सा स्थान प्राप्त किया है?
(a) 37वां
(b) 46वां
(c) 60वां
(d) 50वां
8. सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2025 में ग्रीको-रोमन 97 किलोग्राम कैटेगरी में भारत के लिए कांस्य पदक किसने जीता?
(a) अनिल कुमार
(b) नितेश सिवाच
(c) जियाक्सिन हुआंग
(d) बजरंग पूनिया
9. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने भारत में ग्रामीण महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए किसके साथ समझौता किया है.
(a) विश्व बैंक
(b) यूनिसेफ युवाह
(c) नीति आयोग
(d) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
10. UIDAI ने आधार सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) नीति आयोग
(b) सर्वम AI
(c) चैट जीपीटी
(d) मेटा
उत्तर:-
1. (d) 1600 करोड़ रुपये
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के तहत कमांड क्षेत्र विकास एवं जल प्रबंधन (M-CA-DWM) उप-योजना के आधुनिकीकरण को 2025-26 की अवधि के लिए मंजूरी दे दी है। इस योजना के लिए प्रारंभिक कुल बजट 1600 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है.
2. (c) ग्राम पंचायतों की प्रगति
पंचायती राज मंत्रालय ने हाल ही में पहला पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI) लॉन्च किया है, जिसे देश की 2.5 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों की प्रगति को मापने के लिए एक समग्र टूल के रूप में विकसित किया गया है. यह सूचकांक नौ स्थानीय सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) के अनुरूप तैयार किया गया है. इसका प्रमुख उद्देश्य ग्राम स्तर पर सुशासन को सुदृढ़ करना और सतत ग्रामीण विकास को गति देना है.
3. (b) 6.0%
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने वैश्विक स्तर पर जारी व्यापार युद्धों और बढ़ती अनिश्चितताओं को ध्यान में रखते हुए रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती करते हुए इसे 6% कर दिया है. साथ ही, वित्त वर्ष 2026 के लिए विकास दर का पूर्वानुमान 6.7% से घटाकर 6.5% कर दिया गया है. आरबीआई गवर्नर ने आगाह किया कि नए टैरिफ उपायों से देश की आर्थिक वृद्धि और निर्यात प्रभावित हो सकते हैं, हालांकि कमोडिटी और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण मुद्रास्फीति का जोखिम सीमित रहने की संभावना जताई गई है.
4. (d) फिलीपींस
फिलीपींस के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में शामिल माउंट कनलाओन ने हाल ही में एक शक्तिशाली विस्फोट के दौरान 4,000 मीटर (लगभग 2.5 मील) ऊँचाई तक राख का गुबार आसमान में भेजा. यह स्ट्रैटोवोलकैनो देश के नीग्रोस द्वीप के उत्तर-मध्य क्षेत्र में स्थित है और फिलीपींस के सक्रिय ज्वालामुखीय क्षेत्रों में प्रमुख स्थान रखता है. माउंट कनलाओन, प्रशांत रिंग ऑफ फायर का हिस्सा है, जो पृथ्वी की सबसे अधिक भूगर्भीय सक्रियता वाला क्षेत्र माना जाता है.
5. (b) डॉ. सैमुअल हैनीमैन
विश्व होम्योपैथी दिवस 2025 हर साल 10 अप्रैल को होम्योपैथी के संस्थापक डॉ. सैमुअल हैनीमैन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा में होम्योपैथी की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना और अधिक लोगों को इसके लाभों के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहित करना है. 10 अप्रैल को मनाया जाने वाला यह दिवस स्वास्थ्य सेवा में डॉ. सैमुअल हैनीमैन के योगदान का सम्मान करता है और उनकी जयंती को चिह्नित करता है.
6. (b) भारतीय औद्योगिक वित्त निगम
राहुल भावे को तीन साल की अवधि के लिए भारतीय औद्योगिक वित्त निगम (आईएफसीआई) का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एमडी और सीईओ) नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) द्वारा मंजूरी दी गई है.
7. (b) 46वां
गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) ने नवीनतम वैश्विक वित्तीय केंद्र सूचकांक (GFCI 37) में महत्वपूर्ण प्रगति की है, जिससे एक उभरते वैश्विक वित्तीय केंद्र के रूप में इसकी स्थिति मजबूत हुई है. गिफ्ट सिटी ने अपनी समग्र रैंकिंग में सुधार करते हुए 52वें स्थान से 46वें स्थान पर पहुंच गई है, जो मुंबई (52वें स्थान) और दिल्ली (60वें स्थान) जैसे अन्य प्रमुख भारतीय वित्तीय केंद्रों से आगे है.
8. (b) नितेश सिवाच
भारत ने जॉर्डन के अम्मान में सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2025 में ग्रीको-रोमन 97 किलोग्राम कैटेगरी में नितेश सिवाच की बदौलत अपना दूसरा कांस्य पदक हासिल किया. अनिल कुमार ने पुरुषों के 87 किलोग्राम ग्रीको-रोमन वर्ग में चीन के जियाक्सिन हुआंग को 5-1 से हराकर भारत का पहला कांस्य पदक हासिल किया था.
9. (b) यूनिसेफ युवाह
ग्रामीण विकास मंत्रालय (एमओआरडी) और यूनिसेफ युवाह ने भारत में ग्रामीण महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं. यह साझेदारी कौशल विकास को बढ़ाने, उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और ग्रामीण आबादी के लिए सामाजिक-आर्थिक अवसर पैदा करने पर केंद्रित है.
10. (b) सर्वम AI
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने AI-संचालित समाधानों के माध्यम से आधार सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बेंगलुरु स्थित सर्वम AI, एक फुल-स्टैक जनरेटिव AI (GenAI) कंपनी के साथ साझेदारी की है. इस सहयोग का उद्देश्य आधार से संबंधित सेवाओं के उपयोग अनुभव, सुरक्षा और पहुँच में सुधार करना है.