प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(01-07-2025)

1. भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के नए प्रमुख कौन नियुक्त हुए हैं?

(a) समीर वर्मा

(b) राकेश अस्थाना

(c) पराग जैन

(d) रवि सिन्हा

1. (c) पराग जैन

भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का नया प्रमुख पराग जैन को नियुक्त किया गया है. वह रवि सिन्हा का स्थान लेंगे और 1 जुलाई 2025 से उनका कार्यकाल शुरू होगा। पराग जैन भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 1989 बैच के अधिकारी हैं और पंजाब कैडर से आते हैं। 

2.हाल ही में ‘आदि कर्मयोगी’ कार्यक्रम किस मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है?

(a) गृह मंत्रालय

(b) वित्त मंत्रालय

(c) जनजातीय कार्य मंत्रालय

(d) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

2. (c) जनजातीय कार्य मंत्रालय

आदि कर्मयोगी (Adi Karmyogi) कार्यक्रम को जनजातीय कार्य मंत्रालय ने देशभर में लागू किया है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जनजातीय कल्याण योजनाओं का लाभ सही ढंग से ज़मीन स्तर पर पहुँचे। 

3. कॉमनवेल्थ पार्लियामेंटरी एसोसिएशन (CPA) इंडिया रीजन के ज़ोन II का वार्षिक सम्मेलन 2025 में कहाँ आयोजित हो रहा है?

(a) शिमला

(b) नई दिल्ली

(c) धर्मशाला 

(d) देहरादून

3. (c) धर्मशाला 

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला 30 जून 2025 को धर्मशाला के टपवन विधानसभा परिसर में कॉमनवेल्थ पार्लियामेंटरी एसोसिएशन (CPA) इंडिया रीजन के ज़ोन II के वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन किया। यह सम्मेलन 30 जून से 1 जुलाई तक चलेगा और इसमें क्षेत्रीय विधायकों और प्रतिनिधियों के बीच संसदीय आदान-प्रदान व लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को सुदृढ़ करने पर चर्चा होगी।

4. हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने कितने करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन गोधरा, गुजरात में किया?

(a) ₹50 करोड़

(b) ₹75 करोड़

(c) ₹100 करोड़

(d) ₹125 करोड़

4. (d) ₹125 करोड़

हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के पंचमहल ज़िले में स्थित श्री गोविंद गुरु विश्वविद्यालय, गोधरा में ₹125 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन वीडियो संदेश के माध्यम से किया। अमित शाह ने इसे पंचमहल के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन बताया और कहा कि इससे क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी, जिससे शिक्षा और बुनियादी ढांचा मजबूत होगा।

5. वर्ल्ड एस्टेरॉयड डे कब मनाया जाता है?

(a) 5 जून

(b) 21 जून

(c) 29 जून

(d) 30 जून

5. (d) 30 जून

वर्ल्ड एस्टेरॉयड डे (International Asteroid Day) हर साल 30 जून को पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त दिन है, जिसका उद्देश्य लोगों को क्षुद्रग्रहों (Asteroids) से होने वाले संभावित खतरों और उनसे जुड़ी वैज्ञानिक संभावनाओं के बारे में जागरूक करना है। 

6. आईएनएस तमाल (Tamal) का कमीशनिंग समारोह कहाँ आयोजित होगा?

(a) मुंबई, भारत

(b) विशाखापत्तनम, भारत

(c) यांतर शिपयार्ड, रूस

(d) फ्रांस 

6. (c) यांतर शिपयार्ड, रूस

आईएनएस तमाल (Tamal), भारतीय नौसेना का आधुनिक स्टेल्थ मल्टी-रोल फ्रिगेट है जो 1 जुलाई 2025 को रूस के कालिनिनग्राद स्थित यांतर शिपयार्ड में नौसेना में शामिल किया जाएगा। यह समारोह वाइस एडमिरल संजय जे. सिंह की अध्यक्षता में संपन्न होगा, जो वेस्टर्न नेवल कमांड के प्रमुख हैं। यह युद्धपोत आधुनिक हथियारों और तकनीक से लैस है और समुद्री सुरक्षा में भारत की ताकत को और बढ़ाएगा। 

7. किसे हाल ही में डिजिटल पेमेंट्स अवार्ड्स 2024-25 किसे प्रदान किया गया है?

(a) एयरटेल पेमेंट बैंक 

(b) फोनपे 

(c) इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक 

(d) नाबार्ड 

7. (c) इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक 

हाल ही में भारत सरकार के संचार मंत्रालय के डाक विभाग के अंतर्गत 100% सरकारी स्वामित्व वाले इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) को Digital Payments Award 2024-25 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग (DFS) द्वारा प्रदान किया गया, जो देश में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और वित्तीय समावेशन (Financial Inclusion) में IPPB के उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देता है।

8. माझी वसुंधरा अभियान 6.0 किस राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है?

(a) कर्नाटक

(b) गुजरात

(c) महाराष्ट्र

(d) उत्तर प्रदेश

8. (c) महाराष्ट्र

माझी वसुंधरा अभियान 6.0 (Majhi Vasundhara 6.0) महाराष्ट्र सरकार की एक महत्त्वाकांक्षी पर्यावरणीय पहल है, जो 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक चलेगी। यह अभियान 28,317 स्थानीय स्वशासी संस्थाओं में लागू किया गया है और इसका नेतृत्व पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग कर रहा है। इस अभियान की घोषणा राज्य की पर्यावरण मंत्री पंकजा मुंडे ने की। 

9. U23 एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किस देश में हुआ था?

(a) भारत

(b) चीन

(c) वियतनाम

(d) जापान

9. (c) वियतनाम

U23 एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 18 से 21 जून के बीच वुंग ताउ, वियतनाम में हुआ। यह पहली बार था जब वियतनाम ने किसी महाद्वीपीय युवा कुश्ती प्रतियोगिता की मेजबानी की। इस प्रतियोगिता में 20 से अधिक एशियाई देशों ने भाग लिया। भारत ने इस टूर्नामेंट में ऐतिहासिक और प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

10. विश्व ओलंपिक दिवस (World Olympic Day) कब मनाया जाता है?

(a) 22 जून

(b) 23 जून

(c) 24 जून 

(d) 25 जून 

10. (b) 23 जून

विश्व ओलंपिक दिवस हर वर्ष 23 जून को मनाया जाता है। इस दिन 1894 में पेरिस में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) की स्थापना हुई थी। इसका उद्देश्य खेलों की भावना को बढ़ावा देना, फिटनेस और विश्व शांति का संदेश फैलाना है। बता दें कि बैरन पियरे डी कूबर्तिन ने आधुनिक ओलंपिक खेलों की नींव रखी थी। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

CTET VI-VIII Social Science Sampoorn Chapterwise Solved Papers 16200 Objective Question 2026

CTET VI-VIII Social Science Sampoorn Chapterwise Solved Papers 16200 Objective Question 2026 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts