प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(18-06-2025)

1. हाल ही में किस देश के बैंक के साथ NPCI ने UPI सेवाएं शुरू करने हेतु समझौता (MoU) किया है?

(a) ग्रीस
(b) इटली
(c) साइप्रस
(d) फ्रांस

1. (c) साइप्रस

भारत और साइप्रस ने हाल ही में UPI (Unified Payments Interface) सेवाओं को शुरू करने के लिए एक समझौता किया है. NPCI और Eurobank Cyprus के बीच इसको लेकर MoU शाइन हुआ है. इससे दोनों देशों के पर्यटक और व्यवसायों को तेज़, सुरक्षित और सुविधाजनक भुगतान समाधान मिलेंगे.    

2. Meta ने भारत में नए प्रबंध निदेशक और प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया है?

(a) संध्या देवनाथन
(b) अरुण श्रीनिवास
(c) मनोज चौधरी
(d) प्रवीण राजन

2. (b) अरुण श्रीनिवास

Meta ने 1 जुलाई 2025 से अरुण श्रीनिवास को भारत में नया प्रबंध निदेशक और प्रमुख नियुक्त किया है। यह निर्णय उस समय आया है जब संध्या देवनाथन की जिम्मेदारियाँ बढ़ाकर भारत के साथ-साथ दक्षिण-पूर्व एशिया की देखरेख तक कर दी गई हैं। अरुण अब सीधे संध्या देवनाथन को रिपोर्ट करेंगे।

3. हाल ही में किस वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट्स ने भारत के G20 शेरपा पद से इस्तीफा दे दिया है?

(a) पीके मिश्रा
(b) अमिताभ कांत
(c) राजीव कुमार
(d) वीके पॉल

3. (b) अमिताभ कांत

अनुभवी नौकरशाह अमिताभ कांत ने हाल ही में भारत के G20 शेरपा पद से इस्तीफा दे दिया। उन्हें जुलाई 2022 में उस समय यह महत्वपूर्ण भूमिका सौंपी गई थी, जब भारत G20 अध्यक्षता की तैयारी कर रहा था। उनके नेतृत्व में भारत ने G20 शिखर सम्मेलनों का सफल आयोजन किया।

4. भारत ने हाल ही में किसे उत्तर कोरिया में अगला राजदूत नियुक्त किया है?

(a) नीलिमा मेहता
(b) अलीआवती लॉन्गकुमेर
(c) गीता मेनन
(d) अनुपमा सिंह

4. (b) अलीआवती लॉन्गकुमेर

भारत ने चार साल के अंतराल के बाद उत्तर कोरिया में फिर से राजनयिक उपस्थिति बहाल करते हुए अलीआवती लॉन्गकुमेर (Aliawati Longkumer) को वहां का अगला राजदूत नियुक्त किया है। वे 2008 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी हैं। यह नियुक्ति भारत और उत्तर कोरिया के बीच राजनयिक संवाद को फिर से सक्रिय करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

5. हॉकी इंडिया मास्टर्स कप 2025 का पहला संस्करण किस शहर में आयोजित किया जाएगा?

(a) भुवनेश्वर
(b) मुंबई
(c) चेन्नई
(d) रांची

5. (c) चेन्नई

हॉकी इंडिया मास्टर्स कप 2025 का पहला संस्करण 18 से 27 जून तक चेन्नई में आयोजित किया जाएगा। इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट का आयोजन तमिलनाडु की हॉकी यूनिट कर रही है और इसमें पुरुषों और महिलाओं की दोनों श्रेणियों में मुकाबले होंगे। यह आयोजन भारत में वरिष्ठ (वेटरन) हॉकी खिलाड़ियों के लिए एक नया मंच प्रदान करता है।

6.Ax-4 मिशन में पायलट के रूप में कौन भारतीय शामिल हैं?

(a) शिवांगी सिंह 

(b) शुभांशु शुक्ला

(c) अवनि चतुर्वेदी 

(d) अजीत कृष्णन 


6.(b) शुभांशु शुक्ला

Ax-4 मिशन, जिसे Axiom Space, SpaceX, और NASA के साझे प्रयास से संचालित किया जा रहा है, 10 जून 2025 को फ्लोरिडा के कनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा। इस मिशन में चार सदस्यीय अंतरराष्ट्रीय दल को SpaceX Crew Dragon यान के ज़रिए Falcon 9 रॉकेट से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) भेजा जाएगा। भारत के शुभांशु शुक्ला, जो कि भारतीय वायुसेना (IAF) के पायलट हैं, इस मिशन में पायलट की भूमिका निभाएंगे.

7. साल 2025 फ्रेंच ओपन पुरुष एकल खिताब किसने जीता?

(a) नोवाक जोकोविच

(b) कार्लोस अल्काराज़

(c) जानिक सिनर

(d) राफेल नडाल

7.(b) कार्लोस अल्काराज़

कार्लोस अल्काराज़ ने 2025 फ्रेंच ओपन के ऐतिहासिक फाइनल में जानिक सिनर को हराकर लगातार दूसरी बार यह खिताब जीता। यह मुकाबला 5 घंटे 29 मिनट तक चला, जो फ्रेंच ओपन इतिहास का सबसे लंबा फाइनल था। अल्काराज़ दो सेट से पीछे थे और तीन चैंपियनशिप पॉइंट्स बचाने के बाद उन्होंने जोरदार वापसी की और पाँचवें सेट के टाईब्रेक में जीत दर्ज की।

8.2025 फ्रेंच ओपन महिला एकल खिताब किसने जीता?

(a) आर्यना सबालेंका

(b) कोको गॉफ

(c) इगा स्वियातेक

(d) जेसिका पेगुला

8.(b) कोको गॉफ

कोको गॉफ ने 2025 फ्रेंच ओपन महिला एकल फाइनल में वर्ल्ड नंबर 1 आर्यना सबालेंका को हराया। मैच में गॉफ ने पहला सेट हारने के बावजूद जोरदार वापसी की। यह उनका पहला फ्रेंच ओपन और दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब था। इसके साथ ही वह 2015 में सेरेना विलियम्स के बाद पहली अमेरिकी महिला बनीं जिन्होंने फ्रेंच ओपन जीता।

9.16वें वित्त आयोग में पार्ट टाइम सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) उर्जित पटेल

(b) अजय नारायण झा

(c) टी. रबी शंकर

(d) शक्तिकांत दास

9.(c) टी. रबी शंकर

टी. रबी शंकर, जो कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर हैं, को 16वें वित्त आयोग में पार्ट टाइम सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति अजय नारायण झा के इस्तीफे के बाद की गई है, जिन्होंने व्यक्तिगत कारणों से अपना पद छोड़ दिया था। 

10.श्रीनगर और कटरा के बीच शुरू हुई वंदे भारत सेवा किस रेलवे ज़ोन के अंतर्गत आती है?

(a) पश्चिम रेलवे

(b) दक्षिण रेलवे

(c) उत्तर रेलवे

(d) पूर्व रेलवे

10.(c) उत्तर रेलवे

वंदे भारत एक्सप्रेस अब श्रीनगर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच नियमित रूप से चलने लगी है। यह सेवा उत्तर रेलवे द्वारा संचालित की जा रही है और सप्ताह में 6 दिन उपलब्ध है। यह ट्रेन सेमी हाई स्पीड  (semi-high-speed) की है, जो कश्मीर घाटी और कटरा के प्रमुख तीर्थस्थल के बीच की यात्रा को तेज, आरामदायक और समय की बचत करने वाली बनाएगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UKPSC, UKSSSC GS Chapterwise 3515 Objective Solved Papers Price

UKPSC, UKSSSC GS Chapterwise 3515 Objective Solved Papers Purchase Book Online Click Here

Popular Posts