प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(20-06-2025)


1. ऑपरेशन सिंधु किस उद्देश्य से शुरू किया गया है?
(a) भारत-चीन सीमा पर सैन्य तैनाती
(b) भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से निकालने के लिए
(c) ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए
(d) कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान
1. (c) ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए
ऑपरेशन सिंधु भारत सरकार द्वारा 18 जून 2025 को शुरू किया गया एक आपातकालीन राहत अभियान है, जिसका उद्देश्य ईरान और इज़राइल के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालना है।
2. भारत का पहला राज्य कौन सा है जहां शहरी निकाय चुनावों के लिए मोबाइल आधारित ई-वोटिंग प्रणाली लागू की गयी है?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) बिहार
(d) कर्नाटक
2. (c) बिहार
बिहार ने भारत में पहली बार शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए मोबाइल-आधारित ई-वोटिंग प्रणाली लागू करके इतिहास रच दिया है। यह पहल बिहार राज्य चुनाव आयोग द्वारा शुरू की गई है और इसका उद्देश्य मतदान प्रक्रिया को अधिक सुलभ, पारदर्शी और समावेशी बनाना है।
3. WEF के एनर्जी ट्रांजीशन इंडेक्स (ETI) 2025 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 63वाँ
(b) 50वाँ
(c) 71वाँ
(d) 35वाँ
3. (c) 71वाँ
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) द्वारा जारी एनर्जी ट्रांजीशन इंडेक्स (Energy Transition Index-ETI) 2025 में भारत को 71वाँ स्थान मिला है, जो 2024 की तुलना में आठ स्थान नीचे है (2024 में भारत 63वें स्थान पर था)। यह गिरावट तब देखने को मिली है जब भारत ने ऊर्जा दक्षता (energy efficiency) और ऊर्जा क्षेत्र में निवेश की क्षमता में काफी प्रगति की है।
4. ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 की मेज़बानी कौन से देश मिलकर करेंगे?
(a) भारत और इंग्लैंड
(b) श्रीलंका और पाकिस्तान
(c) भारत और श्रीलंका
(d) ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
4. (c) भारत और श्रीलंका
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आधिकारिक रूप से ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह टूर्नामेंट 30 सितंबर से 2 नवंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा और इसकी मेज़बानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे। यह पहली बार है जब भारत और श्रीलंका मिलकर किसी महिला विश्व कप की मेज़बानी कर रहे हैं।
5. हाल ही में पीएम मोदी ने क्रोएशिया का दौरा किया, इसकी राजधानी कौन सी है?
(a) बेलग्रेड
(b) बुडापेस्ट
(c) ज़ाग्रेब
(d) ब्रातिस्लावा
5. (c) ज़ाग्रेब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्रोएशियाई राष्ट्रपति ज़ोरान मिलानोविच के बीच 18 जून 2025 को ज़ाग्रेब (क्रोएशिया की राजधानी) में हुई वार्ता में व्यापार, संस्कृति और रक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर ज़ोर दिया गया। क्रोएशिया, मध्य और दक्षिणपूर्वी यूरोप में स्थित है और एड्रियाटिक सागर के किनारे बसा हुआ एक देश है।

6. भारत का पहला अंडरवाटर म्यूज़ियम और आर्टिफीसियल कोरल रीफ़ किस राज्य में लांच किया गया? 

(a) गोवा
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु

6. (c) महाराष्ट्र

भारत का पहला अंडरवाटर म्यूज़ियम महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग ज़िले के वेंगुर्ला के नजदीक निवती रॉक्स क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट का मुख्य आकर्षण डी-कमिशन्ड भारतीय नौसेना युद्धपोत INS Guldar है, जिसे समुद्र के भीतर संरक्षित किया जा रहा है।

7. प्रियंका गोस्वामी ने जून 2025 में ऑस्ट्रियन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में किस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता?

(a) महिला 20 किमी
(b) महिला 5 किमी
(c) महिला 10 किमी
(d) महिला मैराथन

7. (c) महिला 10 किमी

भारतीय रेस वॉकर प्रियंका गोस्वामी ने 9 जून 2025 को ऑस्ट्रिया के इनसब्रुक में आयोजित ऑस्ट्रियन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में महिला 10 किमी रेस वॉक स्पर्धा में 47 मिनट 54 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता। यह उनका इस सीज़न का पहला खिताबी जीत था। 

8. हाल ही में किस बॉलीवुड अभिनेत्री को मालदीव की ग्लोबल टूरिज्म एम्बेसडर नियुक्त किया गया?

(a) दीपिका पादुकोण
(b) आलिया भट्ट
(c) कैटरीना कैफ
(d) कृति सेनन

8. (c) कैटरीना कैफ

जून 2025 में मालदीव मार्केटिंग एंड पब्लिक रिलेशंस कॉरपोरेशन (MMPRC) ने बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ को ग्लोबल टूरिज्म एम्बेसडर नियुक्त किया है। यह घोषणा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा से ठीक पहले की गई है, जिससे दोनों देशों के बीच पर्यटन और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

9. IREDA ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) के माध्यम से कितनी राशि सफलतापूर्वक जुटाई है?

(a) ₹1,500.00 करोड़
(b) ₹2,005.90 करोड़
(c) ₹2,200.75 करोड़
(d) ₹1,750.30 करोड़

9. (c) ₹2,200.75 करोड़

भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (IREDA) ने जून 2025 में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) के ज़रिए ₹2,005.90 करोड़ की राशि जुटाई। इसके लिए कंपनी ने प्रति शेयर ₹165.14 के निर्गम मूल्य पर 12.15 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए, जिसमें ₹10 का अंकित मूल्य और ₹155.14 का प्रीमियम शामिल है।

10. हाल ही में चर्चा में रहा फुएगो ज्वालामुखी किस देश में स्थित है?

(a) अर्जेंटीना
(b) जापान
(c) घाना
(d) ग्वाटेमाला

10. (d) ग्वाटेमाला

फुएगो ज्वालामुखी (Volcán de Fuego), मध्य अमेरिका का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है और यह ग्वाटेमाला में स्थित है। हाल ही में इसमें विस्फोट हुआ था, जिससे आसपास के इलाकों से 500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

ICC Men's Player of the Month December 2025

Australian fast bowler Mitchell Starc has capped off a memorable home season with a major individual honor. For his outstanding performance ...

Popular Posts