प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(30-06-2025)

1. हाल ही में कनाडा की Fairfax Financial में वरिष्ठ सलाहकार के रूप में कौन शामिल हुए हैं?

(a) अरविंद पनगढ़िया

(b) अमिताभ कांत

(c) राजीव कुमार

(d) रघुराम राजन

1. (b) अमिताभ कांत

अमिताभ कांत, जिन्होंने नीति आयोग के CEO और भारत के G20 शेरपा जैसे महत्वपूर्ण पदों पर देश की सेवा की, अब कनाडा की Fairfax Financial Holdings Limitedके साथ वरिष्ठ सलाहकार के रूप में जुड़े हैं। वह अपने 45 साल के प्रशासनिक अनुभव से भारत में Fairfax की दीर्घकालिक निवेश रणनीति को मज़बूती देंगे।

2. हाल ही में किस फॉसिल पार्क को UNESCO की Tentative World Heritage Sites लिस्ट में शामिल किया गया है?

(a) भीमबेटका रॉक शेल्टर्स

(b) सलक्खन फॉसिल पार्क

(c) डाइनासोर फॉसिल पार्क, गुजरात

(d) शिलांग फॉसिल पार्क

2. (b) सलक्खन फॉसिल पार्क

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में स्थित सलक्खन फॉसिल पार्क को हाल ही में UNESCO की Tentative सूची में जगह मिली है, जो इसे विश्व धरोहर का दर्जा दिलाने की दिशा में पहला बड़ा कदम है। यह पार्क दुनिया के सबसे पुराने जीवाश्म स्थलों में से एक माना जाता है, जहां करीब 1.4 अरब साल पुराने स्ट्रोमैटोलाइट्स और शैवाल जीवाश्म पाए जाते हैं।

3. वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2029 की मेजबानी कौन-सा देश करेगा? 

(a) श्रीलंका

(b) बांग्लादेश

(c) पाकिस्तान

(d) भारत

3. (d) भारत

भारत ने 2029 वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स की मेजबानी का अधिकार जीतकर इतिहास रचा है। 1985 से शुरू हुए इस प्रतिष्ठित द्विवार्षिक आयोजन की मेजबानी करने वाला भारत दक्षिण एशिया का पहला देश होगा। ये खेल गुजरात के अहमदाबाद, गांधीनगर और एकता नगर में आयोजित होंगे, जिससे राज्य को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी पहचान मिलेगी।

4. हाल ही में अम्बुबाची मेले का आयोजन किया गया, यह किस राज्य से सम्बंधित है? 

(a) असम

(b) कर्नाटक 

(c) राजस्थान 

(d) तमिलनाडु

4. (a) असम

असम के गुवाहाटी स्थित कामाख्या मंदिर में हर साल आयोजित होने वाला अम्बुबाची मेला पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा आध्यात्मिक उत्सव माना जाता है। साल 2025 में यह मेला 22 जून से 26 जून तक मनाया गया। इसे अक्सर "पूर्व का महाकुंभ" कहा जाता है।

5. हाल ही में चर्चा में रहा माले महादेश्वरा वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?

(a) तमिलनाडु

(b) केरल

(c) कर्नाटक

(d) आंध्र प्रदेश

5. (c) कर्नाटक

हाल ही में चर्चा में रहे माले महादेश्वरा वन्यजीव अभयारण्य में एक बाघिन और उसके चार शावक मृत पाए गए, जिससे क्षेत्र में वन्यजीव संरक्षण को लेकर चिंता बढ़ गई है। यह अभयारण्य कर्नाटक के चामराजनगर जिले में पश्चिमी और पूर्वी घाटों के संगम पर स्थित है, जिसे वर्ष 2013 में वन्यजीव अभयारण्य घोषित किया गया था।

6. प्रोजेक्ट एलिफेंट की 21वीं स्टियरिंग कमेटी मीटिंग 26 जून 2025 को किस स्थान पर आयोजित की गई?
(a) नई दिल्ली
(b) भोपाल
(c) देहरादून
(d) गुवाहाटी

 6. (c) देहरादून
प्रोजेक्ट एलिफेंट की 21वीं स्टियरिंग कमेटी मीटिंग का आयोजन 26 जून 2025 को देहरादून स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी (IGNFA) में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने की। यह बैठक हाथियों के संरक्षण, उनके प्राकृतिक आवास और मानवीय संघर्ष को कम करने के उपायों पर केंद्रित रही।

7. हाल ही में NATO शिखर सम्मेलन 2025 का आयोजन कहां किया गया?

(a) फ्रांस

(b) जर्मनी

(c) बेल्जियम

(d) नीदरलैंड

7. (d) नीदरलैंड

24-25 जून 2025 को NATO शिखर सम्मेलन का आयोजन पहली बार नीदरलैंड में हुआ। यह ऐतिहासिक सम्मेलन द हेग स्थित वर्ल्ड फोरम में संपन्न हुआ। 1949 में NATO की स्थापना के बाद से यह पहला अवसर था जब नीदरलैंड ने शिखर सम्मेलन की मेज़बानी की। इस आयोजन में 32 सदस्य देशों और साझेदार राष्ट्रों के करीब 45 राष्ट्राध्यक्ष और सरकार प्रमुख शामिल थे।

8. नीरज चोपड़ा ने हाल ही में किस देश में आयोजित Ostrava Golden Spike एथलेटिक्स मीट में गोल्ड जीता?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) चेक गणराज्य
(d) स्विट्ज़रलैंड

8. (c) चेक गणराज्य
24 जून 2025 को चेक गणराज्य में आयोजित Ostrava Golden Spike प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में 85.29 मीटर की सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता। यह उनकी 2025 सीज़न की पाँचवीं प्रतियोगिता थी और पेरिस डायमंड लीग में जीत के कुछ ही दिनों बाद आई।

9. हाल ही में भारत का पहला बटरफ्लाई सैंक्चुरी किस राज्य में स्थापित किया गया है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) महाराष्ट्र

 9. (b) केरल
हाल ही में केरल के कन्नूर जिले में स्थित अऱलाम वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी को आधिकारिक रूप से "अऱलाम बटरफ्लाई सैंक्चुरी" के रूप में पुनःनामित किया गया। यह भारत का पहला बटरफ्लाई सैंक्चुरी है, जो तितली संरक्षण के क्षेत्र में एक अग्रणी कदम है। यह अभयारण्य पश्चिमी घाट में स्थित है, जो जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध क्षेत्र है।

10. भारत ने हाल ही में किस देश के साथ सबमरीन सहयोग के लिए समझौता किया है? 

(a) फ्रांस 

(b) दक्षिण अफ्रीका 

(c) अर्जेन्टीना

(d) मलेशिया 

10. (b) दक्षिण अफ्रीका

हाल ही में जोहानेसबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में हुई 9वीं संयुक्त रक्षा समिति (JDC) बैठक में भारत और दक्षिण अफ्रीका ने पनडुब्बी सहयोग को लेकर दो महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इन समझौतों का उद्देश्य पनडुब्बियों के रखरखाव, प्रशिक्षण और प्रौद्योगिकी साझा करने जैसे पहलुओं में सहयोग को बढ़ाना है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

CTET VI-VIII Social Science Sampoorn Chapterwise Solved Papers 16200 Objective Question 2026

CTET VI-VIII Social Science Sampoorn Chapterwise Solved Papers 16200 Objective Question 2026 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts