पूर्व क्रिकेटर दिलीप दोशी का निधन

  • पूर्व भारतीय बाएं हाथ के स्पिनर दिलीप दोशी का 77 वर्ष की आयु में लंदन में निधन हो गया।
  • मृत्यु का कारण हृदय संबंधी जटिलताएं थीं।
  • उन्होंने 1979 से 1983 के बीच भारत के लिए 33 टेस्ट मैच खेले।
  • उन्होंने टेस्ट में 30.71 की औसत से 114 विकेट लिए। इसमें छह बार पांच विकेट लेने का कारनामा शामिल है।
  • दोशी ने 15 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी हिस्सा लिया। उन्होंने एकदिवसीय मैचों में 22 विकेट लिए।
  • इस प्रारूप में उनका इकॉनमी रेट 3.96 रहा।
  • उन्होंने 32 वर्ष की आयु में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RRB General Science Chapterwise Solved Papers 2026

RRB General Science Chapter-wise Solved Papers 2026 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts