प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(08-07-2025)

1. 17वां BRICS शिखर सम्मेलन किस देश में आयोजित किया जा रहा है?

(a) रूस

(b) भारत

(c) ब्राजील

(d) चीन

1. (c) ब्राजील

17वां BRICS शिखर सम्मेलन 6–7 जुलाई 2025 को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में आयोजित किया जा रहा है। मेज़बान देश होने के नाते ब्राजील इस शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है और राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा इस वर्ष समूह का नेतृत्व कर रहे हैं। वर्ष 2009 में पहला BRIC (जिसमें उस समय दक्षिण अफ्रीका शामिल नहीं था) शिखर सम्मेलन रूस के येकातेरिनबर्ग में हुआ था। इसके बाद 2010 में दक्षिण अफ्रीका को पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल किया गया और तब से ग्रुप को BRICS कहा जाने लगा।

2. आईसीसी (ICC) ने हाल ही में अपना नया सीईओ किसे नियुक्त किया है?
(a) राहुल जौहरी
(b) संजोग गुप्ता
(c) ज्योफ अलार्डिस
(d) अजय जडेजा
2. (b) संजोग गुप्ता

संजोग गुप्ता को 7 जुलाई 2025 से आईसीसी का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है। वे ज्योफ अलार्डिस का स्थान लेंगे, जिन्होंने चार साल इस पद पर रहने के बाद जनवरी में इस्तीफा दिया था।

3. हाल ही में डॉ. जितेंद्र सिंह ने किस शहर में फेनोम इंडिया ‘नेशनल बायोबैंक’ का उद्घाटन किया?
(a) बेंगलुरु
(b) मुंबई
(c) नई दिल्ली
(d) हैदराबाद

 3. (c) नई दिल्ली

डॉ. जितेंद्र सिंह ने 6 जुलाई 2025 को नई दिल्ली स्थित CSIR-इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (IGIB) में अत्याधुनिक फेनोम इंडिया ‘नेशनल बायोबैंक’ (Phenome India ‘National Biobank’) का उद्घाटन किया। यह बायोबैंक भारतीय बायोमेडिकल रिसर्च के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और देश को अपनी लंबी अवधि की स्वास्थ्य डाटाबेस बनाने तथा व्यक्तिगत चिकित्सा (Personalized Medicine) को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।

4. हाल ही में एलन मस्क ने अमेरिका में किस नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की है?
(a) फ्रीडम पार्टी
(b) न्यू अमेरिका पार्टी
(c) यूनाइटेड पार्टी
(d) अमेरिका पार्टी

 4. (d) अमेरिका पार्टी
अरबपति उद्यमी एलन मस्क ने अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया है, जिसका नाम ‘अमेरिका पार्टी’ रखा गया है। इसका उद्देश्य रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के वर्चस्व वाले पारंपरिक दो-दलीय सिस्टम को चुनौती देना है और अमेरिकी राजनीति में एक नया विकल्प देना है।

5. भारत के पहले सहकारी विश्वविद्यालय “त्रिभुवन” सहकारी विश्वविद्यालय का भूमि पूजन किस राज्य में किया गया?
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) उत्तर प्रदेश

 5. (c) गुजरात

7 जुलाई 2025 को केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने गुजरात के आनंद में देश की पहली सहकारी विश्वविद्यालय “त्रिभुवन” सहकारी विश्वविद्यालय का भूमि पूजन किया। यह विश्वविद्यालय सहकारिता क्षेत्र में शिक्षा, शोध और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित किया जा रहा है।

6. किस केंद्रीय मंत्री ने दुबई में NMDC Limited और MECON Limited के अंतरराष्ट्रीय कार्यालयों का उद्घाटन किया?

(a) पीयूष गोयल

(b) नितिन गडकरी

(c) एचडी कुमारस्वामी

d) धर्मेंद्र प्रधान

6. (c) एचडी कुमारस्वामी

केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री श्री एचडी कुमारस्वामी ने 30 जून 2025 को दुबई में NMDC Limited और MECON Limited के अंतरराष्ट्रीय कार्यालयों का उद्घाटन किया। इस कदम से भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की वैश्विक मौजूदगी मध्य पूर्व में और मजबूत होगी और इस्पात व भारी उद्योग के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के नए अवसर खुलेंगे।

7. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने ‘Football for Schools (F4S)’ कार्यक्रम के तहत कोलकाता में फुटबॉल वितरण की शुरुआत की?

(a) अनुराग ठाकुर

(b) धर्मेंद्र प्रधान

(c) पीयूष गोयल

(d) नितिन गडकरी

7. (b) धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कोलकाता, पश्चिम बंगाल के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, फोर्ट विलियम में ‘Football for Schools (F4S)’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस पहल को शिक्षा मंत्रालय और ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने मिलकर आयोजित किया। इस कार्यक्रम के तहत कोलकाता जिले के 349 स्कूलों में 2487 FIFA फुटबॉल वितरित किए गए।

8. हाल ही में चर्चा में रहा सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है?

(a) राजस्थान 

(b) ओडिशा

(c) मध्य प्रदेश 

(d) कर्नाटक

8. (b) ओडिशा

ओडिशा के मयूरभंज जिले में स्थित सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व के भीतर जयरा नामक स्थल मुंडा आदिवासियों के लिए पवित्र माना जाता है। हाल ही में Integrated Tribal Development Agency (ITDA) बारिपदा द्वारा वहां परंपरागत अनुष्ठानों पर रोक लगाए जाने के बाद ओडिशा हाई कोर्ट ने इस मामले में नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

9. भारत में नेशनल डॉक्टर्स डे किस तारीख को मनाया जाता है?

(a) 29 जून

(b) 30 जून

(c) 01 जुलाई

(d) 02 जुलाई

9. (c) 01 जुलाई

भारत में नेशनल डॉक्टर्स डे (National Doctor's Day) हर साल 1 जुलाई को डॉक्टरों और चिकित्सा क्षेत्र के कर्मियों के समर्पण और निस्वार्थ सेवा को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। साल 2025 में इसका थीम “Behind the Mask: Who Heals the Healers?” रखा गया है, जो इस बात पर ध्यान केंद्रित करता है कि मरीजों को ठीक करने वाले डॉक्टरों की देखभाल कौन करता है और उनकी मानसिक एवं शारीरिक भलाई कितनी जरूरी है।

10. पहला ASEAN–India Cruise Dialogue किस शहर में आयोजित हुआ?

(a) मुंबई

(b) विशाखापत्तनम

(c) कोलकाता

(d) चेन्नई

10. (d) चेन्नई

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री श्री सर्वानंद सोनोवाल ने चेन्नई में पहले ASEAN–India Cruise Dialogue का उद्घाटन किया। यह आयोजन भारत और दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों के बीच समुद्री सहयोग को नई दिशा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल से क्रूज़ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्रीय संपर्क मजबूत होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India Open Badminton Tournament

The India Open badminton tournament began on January 13 at the Indira Gandhi Indoor Stadium in New Delhi. Two-time Olympic medalist PV Sindh...

Popular Posts