1. हाल ही में हार्दिक सिंह बरार को BMW ग्रुप इंडिया में किस पद पर नियुक्त किया गया है?
(a) CFO
(b) वाइस प्रेसिडेंट
(c) प्रेसिडेंट और सीईओ
(d) ऑपरेशंस हेड
1. (c) प्रेसिडेंट और सीईओ
हार्दिक सिंह बरार को BMW ग्रुप इंडिया का नया प्रेसिडेंट और सीईओ नियुक्त किया गया है, जो 1 सितंबर 2025 से कार्यभार संभालेंगे। वे विक्रम पवाह की जगह लेंगे, जो अब BMW ग्रुप के ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ऑपरेशंस के सीईओ के रूप में अपनी नई भूमिका निभाएंगे। यह बदलाव BMW ग्रुप की इंटरनेशनल लीडरशिप को और मजबूत करेगा।
2. हाल ही में जापान कोस्ट गार्ड (JCG) का जहाज ‘इट्सुकुशिमा’ किस भारतीय बंदरगाह पर पहुंचा है?
(a) कोच्चि बंदरगाह
(b) मुंबई पोर्ट
(c) चेन्नई पोर्ट
(d) विशाखापत्तनम पोर्ट
2. (c) चेन्नई पोर्ट
जापान कोस्ट गार्ड का जहाज ‘इट्सुकुशिमा’(Itsukushima), कप्तान नाओकी मिजोगुची के नेतृत्व में, 7 जुलाई 2025 को चेन्नई पोर्ट पहुंचा। यह दौरा ग्लोबल ओशन वोयेज ट्रेनिंग का हिस्सा है और भारत-जापान के बीच इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में रणनीतिक सहयोग को मजबूत करता है।
3. हाल ही में सुकन्या सोनवाल किस पद के लिए 2025–2027 कार्यकाल में नियुक्त हुई हैं?
(a) कॉमनवेल्थ यूथ पीस एम्बेसडर – प्रोजेक्ट मैनेजर
(b) कॉमनवेल्थ यूथ पीस एम्बेसडर – लीड (कम्युनिकेशन एंड पब्लिक रिलेशंस)
(c) यूनेस्को यूथ शांति दूत
(d) यूएन यूथ पीस एम्बेसडर
3. (b) कॉमनवेल्थ यूथ पीस एम्बेसडर – लीड (कम्युनिकेशन एंड पब्लिक रिलेशंस)
हाल ही में सुकन्या सोनवाल, कॉमनवेल्थ यूथ पीस एम्बेसडर्स नेटवर्क (CYPAN) की कार्यकारी समिति में लीड कम्युनिकेशन एंड पब्लिक रिलेशंस के पद पर नियुक्त किया गया है। यह नेटवर्क 56 कॉमनवेल्थ देशों में युवाओं द्वारा शांति, सम्मान और उग्रवाद के खिलाफ काम करने के लिए समर्पित है।
4. हाल ही में चर्चा में रहा सतकोसिया टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है?
(a) असम
(b) ओडिशा
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश
4. (b) ओडिशा
हाल ही में ओडिशा सरकार ने महानदी नदी पर एक हाई-लेवल पुल बनाने के लिए टेंडर जारी किया है। यह पुल सतकोसिया टाइगर रिजर्व के पास बनाया जाना प्रस्तावित है, जो पारिस्थितिक दृष्टि से बहुत संवेदनशील क्षेत्र है। सतकोसिया टाइगर रिजर्व ओडिशा के अंगुल, कटक, बौध और नयागढ़ जिलों में फैला है। इस निर्माण से वहां के वन्यजीवों पर असर पड़ने की आशंका को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
5. नीरज चोपड़ा ने हाल ही में ‘नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025’ में किस शहर में स्वर्ण पदक जीता?
(a) नई दिल्ली
(b) पटियाला
(c) बेंगलुरु
(d) पुणे
5. (c) बेंगलुरु
नीरज चोपड़ा ने हाल ही में बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में आयोजित ‘नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025’ में गोल्ड मैडल जीता. उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में 86.18 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। नीरज, अपने नाम से एक अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स इवेंट की मेजबानी करने और उसे जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं।
6. भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के नए प्रमुख कौन नियुक्त हुए हैं?
(a) समीर वर्मा
(b) राकेश अस्थाना
(c) पराग जैन
(d) रवि सिन्हा
6. (c) पराग जैन
भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का नया प्रमुख पराग जैन को नियुक्त किया गया है. वह रवि सिन्हा का स्थान लेंगे और 1 जुलाई 2025 से उनका कार्यकाल शुरू होगा। पराग जैन भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 1989 बैच के अधिकारी हैं और पंजाब कैडर से आते हैं।
7.हाल ही में ‘आदि कर्मयोगी’ कार्यक्रम किस मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है?
(a) गृह मंत्रालय
(b) वित्त मंत्रालय
(c) जनजातीय कार्य मंत्रालय
(d) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
7. (c) जनजातीय कार्य मंत्रालय
आदि कर्मयोगी (Adi Karmyogi) कार्यक्रम को जनजातीय कार्य मंत्रालय ने देशभर में लागू किया है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जनजातीय कल्याण योजनाओं का लाभ सही ढंग से ज़मीन स्तर पर पहुँचे।
8. कॉमनवेल्थ पार्लियामेंटरी एसोसिएशन (CPA) इंडिया रीजन के ज़ोन II का वार्षिक सम्मेलन 2025 में कहाँ आयोजित हो रहा है?
(a) शिमला
(b) नई दिल्ली
(c) धर्मशाला
(d) देहरादून
8. (c) धर्मशाला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला 30 जून 2025 को धर्मशाला के टपवन विधानसभा परिसर में कॉमनवेल्थ पार्लियामेंटरी एसोसिएशन (CPA) इंडिया रीजन के ज़ोन II के वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन किया। यह सम्मेलन 30 जून से 1 जुलाई तक चलेगा और इसमें क्षेत्रीय विधायकों और प्रतिनिधियों के बीच संसदीय आदान-प्रदान व लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को सुदृढ़ करने पर चर्चा होगी।
9. हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने कितने करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन गोधरा, गुजरात में किया?
(a) ₹50 करोड़
(b) ₹75 करोड़
(c) ₹100 करोड़
(d) ₹125 करोड़
9. (d) ₹125 करोड़
हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के पंचमहल ज़िले में स्थित श्री गोविंद गुरु विश्वविद्यालय, गोधरा में ₹125 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन वीडियो संदेश के माध्यम से किया। अमित शाह ने इसे पंचमहल के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन बताया और कहा कि इससे क्षेत्रीय विकास को नई गति मिलेगी, जिससे शिक्षा और बुनियादी ढांचा मजबूत होगा।
10. वर्ल्ड एस्टेरॉयड डे कब मनाया जाता है?
(a) 5 जून
(b) 21 जून
(c) 29 जून
(d) 30 जून
10. (d) 30 जून
वर्ल्ड एस्टेरॉयड डे (International Asteroid Day) हर साल 30 जून को पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त दिन है, जिसका उद्देश्य लोगों को क्षुद्रग्रहों (Asteroids) से होने वाले संभावित खतरों और उनसे जुड़ी वैज्ञानिक संभावनाओं के बारे में जागरूक करना है।