1. किस देश ने हाल ही में PM मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक उपाधि Order of the Most Ancient Welwitschia Mirabilis से सम्मानित किया?
A) दक्षिण अफ्रीका
B) नामीबिया
C) मॉरीशस
D) सेशेल्स
1. D) नामीबिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 9 जुलाई 2025 को नामीबिया की सर्वोच्च नागरिक उपाधि Order of the Most Ancient Welwitschia Mirabilis से सम्मानित किया गया। यह सम्मान नामीबिया के राष्ट्रपति महामहिम नेटुम्बो नांडी-नदैतवाह द्वारा प्रदान किया गया। नरेंद्र मोदी इस सम्मान को प्राप्त करने वाले पहले भारतीय नेता बने हैं। यह सम्मान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूती देने का प्रतीक है।
2. भारत का पहला स्वदेशी रूप से निर्मित Diving Support Vessel का नाम क्या है, जिसे ही में भारतीय नौसेना को सौंपा गया है?
A) INS सिंधुरक्षक
B) INS निस्तार
C) INS विक्रांत
D) INS अरिहंत
B) INS निस्तार
INS निस्तार भारत का पहला स्वदेशी रूप से निर्मित Diving Support Vessel है, जिसे हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड ने 8 जुलाई 2025 को विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना को सौंपा। यह पोत गहरे समुद्र में डाइविंग और बचाव अभियानों के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 300 मीटर तक Saturation Diving और 1000 मीटर गहराई तक सैल्वेज ऑपरेशंस के लिए Remotely Operated Vehicles जैसी अत्याधुनिक क्षमताएँ मौजूद हैं। यह भारतीय नौसेना की समुद्री सुरक्षा और बचाव क्षमता को और मजबूत करेगा।
3. साल 2025 में सबसे अधिक ब्रांड वैल्यू वाली IPL फ्रेंचाइज़ी कौन सी बनी है?
A) मुंबई इंडियंस
B) चेन्नई सुपर किंग्स
C) कोलकाता नाइट राइडर्स
D) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
D) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 2025 में IPL में सबसे अधिक ब्रांड वैल्यू वाली टीम बनकर इतिहास रच दिया है। पहली बार RCB ने चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसे लंबे समय से शीर्ष पर रही टीमों को पीछे छोड़ दिया है। यह टीम की लोकप्रियता, मार्केटिंग रणनीतियों और खिलाड़ियों के प्रदर्शन की वजह से संभव हुआ, जिससे फ्रेंचाइज़ी का ब्रांड मूल्य नई ऊँचाइयों पर पहुँचा है।
4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सेहत योजना शुरू की है?
A) हरियाणा
B) उत्तर प्रदेश
C) पंजाब
D) बिहार
C) पंजाब
पंजाब सरकार ने हाल ही में मुख्यमंत्री सेहत योजना की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य राज्य के हर परिवार को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करना है। इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष ₹10 लाख तक का मुफ्त और कैशलैस इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। यह पहल स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
5. किस केन्द्रीय मंत्री ने India Energy Storage Week 2025 का उद्घाटन किया?
A) नितिन गडकरी
B) हरदीप सिंह पुरी
C) अश्विनी वैष्णव
D) हर्ष मल्होत्रा
D) हर्ष मल्होत्रा
भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ने दिल्ली के यशोभूमि में India Energy Storage Week 2025 के तहत ‘भारत का वाहन विद्युतीकरण रोडमैप’ सत्र का उद्घाटन किया। मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार हरित परिवहन और इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
6. हाल ही में किस देश के बैंक के साथ NPCI ने UPI सेवाएं शुरू करने हेतु समझौता (MoU) किया है?
(a) ग्रीस
(b) इटली
(c) साइप्रस
(d) फ्रांस
6. (c) साइप्रस
भारत और साइप्रस ने हाल ही में UPI (Unified Payments Interface) सेवाओं को शुरू करने के लिए एक समझौता किया है. NPCI और Eurobank Cyprus के बीच इसको लेकर MoU शाइन हुआ है. इससे दोनों देशों के पर्यटक और व्यवसायों को तेज़, सुरक्षित और सुविधाजनक भुगतान समाधान मिलेंगे.
7. Meta ने भारत में नए प्रबंध निदेशक और प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया है?
(a) संध्या देवनाथन
(b) अरुण श्रीनिवास
(c) मनोज चौधरी
(d) प्रवीण राजन
7. (b) अरुण श्रीनिवास
Meta ने 1 जुलाई 2025 से अरुण श्रीनिवास को भारत में नया प्रबंध निदेशक और प्रमुख नियुक्त किया है। यह निर्णय उस समय आया है जब संध्या देवनाथन की जिम्मेदारियाँ बढ़ाकर भारत के साथ-साथ दक्षिण-पूर्व एशिया की देखरेख तक कर दी गई हैं। अरुण अब सीधे संध्या देवनाथन को रिपोर्ट करेंगे।
8. हाल ही में किस वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट्स ने भारत के G20 शेरपा पद से इस्तीफा दे दिया है?
(a) पीके मिश्रा
(b) अमिताभ कांत
(c) राजीव कुमार
(d) वीके पॉल
8. (b) अमिताभ कांत
अनुभवी नौकरशाह अमिताभ कांत ने हाल ही में भारत के G20 शेरपा पद से इस्तीफा दे दिया। उन्हें जुलाई 2022 में उस समय यह महत्वपूर्ण भूमिका सौंपी गई थी, जब भारत G20 अध्यक्षता की तैयारी कर रहा था। उनके नेतृत्व में भारत ने G20 शिखर सम्मेलनों का सफल आयोजन किया।
9. भारत ने हाल ही में किसे उत्तर कोरिया में अगला राजदूत नियुक्त किया है?
(a) नीलिमा मेहता
(b) अलीआवती लॉन्गकुमेर
(c) गीता मेनन
(d) अनुपमा सिंह
9. (b) अलीआवती लॉन्गकुमेर
भारत ने चार साल के अंतराल के बाद उत्तर कोरिया में फिर से राजनयिक उपस्थिति बहाल करते हुए अलीआवती लॉन्गकुमेर (Aliawati Longkumer) को वहां का अगला राजदूत नियुक्त किया है। वे 2008 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी हैं। यह नियुक्ति भारत और उत्तर कोरिया के बीच राजनयिक संवाद को फिर से सक्रिय करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
10. हॉकी इंडिया मास्टर्स कप 2025 का पहला संस्करण किस शहर में आयोजित किया गया?
(a) भुवनेश्वर
(b) मुंबई
(c) चेन्नई
(d) रांची
10. (c) चेन्नई
हॉकी इंडिया मास्टर्स कप 2025 का पहला संस्करण 18 से 27 जून तक चेन्नई में आयोजित किया गया। इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट का आयोजन तमिलनाडु की हॉकी यूनिट कर रही है और इसमें पुरुषों और महिलाओं की दोनों श्रेणियों में मुकाबले होंगे। यह आयोजन भारत में वरिष्ठ (वेटरन) हॉकी खिलाड़ियों के लिए एक नया मंच प्रदान करता है।