- दिव्यांशी भौमिक ने उज्बेकिस्तान के ताशकंद में 29वीं एशियाई युवा चैंपियनशिप में अंडर-15 गर्ल्स सिंगल्स का खिताब जीता।
- उन्होंने फाइनल में चीन की झू किही को 4-2 के स्कोर से हराया।
- इस जीत ने उन्हें विश्व युवा चैंपियनशिप में जगह दिलाई।
- सेमीफाइनल में, उन्होंने सात गेम के कड़े मुकाबले में चीन की लियू ज़िलिंग को हराया।
- 14 वर्षीय दिव्यांशी 36 साल में अंडर-15 गर्ल्स सिंगल्स कॉन्टिनेंटल खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनीं।
Tags:
खेल परिदृश्य
