- जेनिफर सिमंस सूरीनाम की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गई हैं।
- उनका चुनाव एक ऐतिहासिक गठबंधन के बाद हुआ है, जो कड़े मुकाबले के बाद बना है।
- सिमंस एक मेडिकल डॉक्टर हैं। वह सूरीनाम की संसद की पूर्व स्पीकर भी हैं।
- वह अपेक्षित आर्थिक परिवर्तन के समय देश का नेतृत्व करेंगी।
- सूरीनाम अनुमानित आयल बूम के कगार पर है।
- 25 मई को हुए संसदीय चुनावों में कड़ी टक्कर हुई थी।
- सिमंस की नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी ने 18 सीटें जीतीं।
Tags:
चर्चित व्यक्ति
