अस्त्र बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल का सफल उड़ान परीक्षण


  • डीआरडीओ और भारतीय वायु सेना ने 11 जुलाई, 2025 को अस्त्र बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल का सफल उड़ान परीक्षण किया।
  • यह परीक्षण ओडिशा तट के पास बंगाल की खाड़ी के ऊपर हुआ।
  • मिसाइल को सुखोई-30 एमके-I लड़ाकू विमान से प्रक्षेपित किया गया।
  • परीक्षण के दौरान दो अलग-अलग फायरिंग की गईं।
  • प्रत्येक मिसाइल ने एक उच्च गति वाले मानवरहित हवाई वाहन को निशाना बनाया।
  • ये प्रक्षेपण अलग-अलग परिस्थितियों में और अलग-अलग दूरी पर किए गए।
  • दोनों मिसाइलों ने उच्च सटीकता के साथ अपने लक्ष्यों को सफलतापूर्वक भेदा।
  • अस्त्र मिसाइल में पूरी तरह से भारत में विकसित एक रेडियो फ्रीक्वेंसी सीकर लगा था।
  • इस रेडियो फ्रीक्वेंसी सीकर को डीआरडीओ द्वारा डिज़ाइन और निर्मित किया गया था।
  • परीक्षण के दौरान मिसाइल की सभी उप-प्रणालियों ने त्रुटिरहित ढंग से काम किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPPSC AE CIVIL 22 Sets Solved Papers 2026-27 English & Hindi Medium

UPPSC AE CIVIL 22 Sets Solved Papers 2026-27 English & Hindi Medium Purchase Book Online Click Here

Popular Posts