- साहिल किनी को रिजर्व बैंक इनोवेशन हब का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
- वह फिनटेक इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म सेतु के सह-संस्थापक और इंडियास्टैक टीम के पूर्व मुख्य सदस्य हैं।
- यह नियुक्ति आरबीआईएच के संस्थापक सीईओ राजेश बंसल के बाद हुई है, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में चार साल का कार्यकाल पूरा किया था।
- किनी का करियर मैकिंजी, अस्पाडा इन्वेस्टमेंट्स और टाइटन जैसे संस्थानों में काम करने का रहा है, इससे पहले उन्होंने 2018 में फिनटेक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी सेटू की सह-स्थापना की थी।
Tags:
चर्चित व्यक्ति
