एशिया की सबसे लंबी मालगाड़ी 'रुद्रस्त्र'

  • भारतीय रेलवे ने एशिया की सबसे लंबी मालगाड़ी 'रुद्रस्त्र' का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।
  • 4.5 किलोमीटर लंबी यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के गंजख्वाजा स्टेशन से झारखंड के गढ़वा तक गई।
  • 209 किलोमीटर के इस परीक्षण में 5 घंटे 10 मिनट का समय लगा और इसकी औसत गति 40.5 किलोमीटर प्रति घंटा रही।
  • रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने परीक्षण की फुटेज साझा की और माल ढुलाई में तेजी लाने और उसे बेहतर बनाने में रुद्रस्त्र की भूमिका पर ज़ोर दिया।
  • इस ट्रेन को तीन लंबी दूरी की संरचनाओं का उपयोग करके बनाया गया था, जिनमें से प्रत्येक दो मानक मालगाड़ियों से बनी थी।
  • कुल मिलाकर, रुद्रस्त्र में 345 वैगन शामिल थे, जिनमें से प्रत्येक खाली वैगन 72 टन तक माल ले जाने में सक्षम था।
  • इस व्यवस्था में सात इंजन शामिल थे—दो आगे और एक 59 वैगनों के प्रत्येक सेट के बाद रणनीतिक रूप से रखा गया था।
  • तीनों रैक में 59 वैगन थे, जिससे यह विन्यास एक साथ जुड़ी हुई पाँच मालगाड़ियों के बराबर हो गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RRB General Science Chapterwise Solved Papers 2026

RRB General Science Chapter-wise Solved Papers 2026 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts