A) ₹20,000 करोड़
B) ₹25,500 करोड़
C) ₹34,200 करोड़
D) ₹40,000 करोड़
1. C) ₹34,200 करोड़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में लगभग ₹34,200 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं का मुख्य फोकस समुद्री क्षेत्र, बुनियादी ढाँचे और क्षेत्रीय आर्थिक प्रगति पर रहा। पीएम मोदी की यह यात्रा ‘समुद्र से समृद्धि’ अभियान पर केंद्रित थी, जिसका उद्देश्य भारत को आत्मनिर्भर बनाना और देश की समुद्री व्यवस्था को आधुनिक स्वरूप देना है।
2. स्मृति मंधाना ने किसके पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर सबसे तेज़ ODI शतक का भारतीय रिकॉर्ड बनाया?
A) सचिन तेंदुलकर
B) रोहित शर्मा
C) विराट कोहली
D) केएल राहुल
2. C) विराट कोहली
20 सितम्बर 2025 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में तीसरे ODI के दौरान स्मृति मंधाना ने मात्र 50 गेंदों में शतक जड़ दिया। इस तरह उन्होंने विराट कोहली का 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया गया 52 गेंदों का शतक रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारत की सबसे तेज़ ODI सेंचुरी का नया इतिहास रच दिया।
3. जस्टिस पवनकुमार भीमप्पा बजंत्री ने किस हाई कोर्ट के 46वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली?
A) दिल्ली हाई कोर्ट
B) पटना हाई कोर्ट
C) इलाहाबाद हाई कोर्ट
D) बॉम्बे हाई कोर्ट
3. B) पटना हाई कोर्ट
21 सितम्बर 2025 को जस्टिस पवनकुमार भीमप्पा बजंत्री ने पटना हाई कोर्ट के 46वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। यह शपथ समारोह राजभवन, पटना में आयोजित हुआ जहाँ बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी उपस्थित रहे।
4. वर्ल्ड अल्ज़ाइमर डे (World Alzheimer’s Day) कब मनाया जाता है?
A) 1 सितम्बर
B) 15 सितम्बर
C) 21 सितम्बर
D) 30 सितम्बर
4. C) 21 सितम्बर
वर्ल्ड अल्ज़ाइमर डे हर साल 21 सितम्बर को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य अल्ज़ाइमर रोग और अन्य डिमेंशिया से जुड़े लक्षणों, चुनौतियों और सामाजिक कलंक (stigma) के बारे में लोगों को जागरूक करना है। यह प्रगतिशील मस्तिष्क विकार स्मृति, सोचने की क्षमता और रोज़मर्रा के कामकाज को गंभीर रूप से प्रभावित करता है।
5. वर्ल्ड राइनो डे (World Rhino Day) कब मनाया जाता है?
A) 19 सितम्बर
B) 20 सितम्बर
C) 21 सितम्बर
D) 22 सितम्बर
5. D) 22 सितम्बर
हर साल 22 सितम्बर को वर्ल्ड राइनो डे (World Rhino Day) दुनिया भर में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य गैंडों की घटती संख्या पर ध्यान आकर्षित करना और उन्हें शिकार (Poaching) व प्राकृतिक आवास की कमी जैसी गंभीर खतरों से बचाने के लिए जागरूकता फैलाना है।
6. शिगेरू इशिबा ने किसके बाद प्रधानमंत्री का पद संभाला था?
A) योशिहिदे सुगा
B) तारो आसो
C) फूमियो किशिदा
D) शिंजो आबे
6. C) फूमियो किशिदा
जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने 7 सितंबर 2025 को अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। उनसे पहले फूमियो किशिदा ने अक्टूबर 2024 में लगातार घोटालों के कारण पद छोड़ दिया था। किशिदा के बाद इशिबा ने प्रधानमंत्री पद संभाला, लेकिन 2025 में लगातार चुनावी हार और पार्टी के भीतर बढ़ते दबाव के चलते उन्हें भी इस्तीफा देना पड़ा।
7. साल 2025 का यूएस ओपन पुरुष एकल खिताब किसने जीता?
A) यानिक सिनर
B) कार्लोस अल्काराज़
C) नोवाक जोकोविच
D) दानिल मेदवेदेव
7. B) कार्लोस अल्काराज़
कार्लोस अल्काराज़ ने न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए फाइनल में यानिक सिनर को 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से हराकर यूएस ओपन 2025 पुरुष एकल खिताब जीता। यह उनका छठा ग्रैंड स्लैम खिताब है। इस जीत के साथ ही अल्काराज़ एटीपी रैंकिंग में विश्व नंबर-1 भी बन गए।
8. भारत ने 2025 पुरुष हॉकी एशिया कप का खिताब किस देश को हराकर जीता?
A) पाकिस्तान
B) जापान
C) दक्षिण कोरिया
D) मलेशिया
8. C) दक्षिण कोरिया
राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बिहार में खेले गए फाइनल में भारत ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराया। भारत की ओर से गोल सुकजीत सिंह (1'), दिलप्रीत सिंह (28', 45') और अमित रोहिदास (50') ने किए। इसमें दिलप्रीत सिंह ने सबसे ज्यादा यानी 2 गोल दागे। यह भारत का चौथा एशिया कप खिताब है, इससे पहले भारत ने 2007, 2017 और 2022 में खिताब जीता था।
9. आर्यना सबालेंका ने 2025 यूएस ओपन महिला एकल फाइनल में किसे हराकर खिताब जीता?
A) इगा स्वियातेक
B) कोको गॉफ
C) अमांडा अनीसीमोवा
D) नाओमी ओसाका
9. C) अमांडा अनीसीमोवा
2025 यूएस ओपन महिला एकल फाइनल में आर्यना सबालेंका ने अमांडा अनीसीमोवा को 6-3, 7-6 (7-3) से हराकर लगातार दूसरी बार यह खिताब जीता। इसके साथ ही वह सेरेना विलियम्स के बाद पहली महिला खिलाड़ी बनीं जिन्होंने बैक-टू-बैक यूएस ओपन खिताब जीता। यह उनका चौथा ग्रैंड स्लैम था, सभी हार्ड कोर्ट पर, और उनके करियर की 100वीं ग्रैंड स्लैम जीत भी।
10. विश्व साक्षरता दिवस 2025 कब मनाया गया?
A) 5 सितंबर
B) 7 सितंबर
C) 8 सितंबर
D) 9 सितंबर
10. C) 8 सितंबर
विश्व साक्षरता दिवस हर साल 8 सितंबर को मनाया जाता है। इसे यूनेस्को ने 1966 में स्थापित किया था और पहली बार 1967 में मनाया गया। 2025 का थीम "Promoting Literacy in the Digital Era" (डिजिटल युग में साक्षरता को बढ़ावा देना) रखा गया। यह दिन हमें याद दिलाता है कि साक्षरता न केवल एक मौलिक मानव अधिकार है, बल्कि यह व्यक्तिगत सशक्तिकरण और सतत विकास के लिए भी आवश्यक है।