प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(26-09-2025)

 1. हाल ही में भारत ने किस मिसाइल का रेल-आधारित मोबाइल लांचर से सफल परीक्षण किया?

A) अग्नि-V

B) अग्नि-पी

C) पृथ्वी-II

D) त्रिशूल

1. B) अग्नि-पी

अग्नि-पी (Agni-P) मिसाइल भारत की स्वदेशी, दो-चरणीय (two-stage) और सॉलिड-फ्यूल आधारित बैलिस्टिक मिसाइल है। इसे रेल-आधारित मोबाइल लांचर से परीक्षण करना भारत की रणनीतिक लचीलापन (strategic flexibility), जीवित रहने की क्षमता (survivability) और निवारक शक्ति (deterrence capabilities) को मजबूत करता है। इसकी मारक क्षमता 2,000 किमी तक है, जिससे यह भारत की रक्षा प्रणाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

2. हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने HAL के साथ कितने लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) Mk1A खरीदने का करार किया है?

A) 87

B) 97

C) 107

D) 120

2. B) 97

रक्षा मंत्रालय ने HAL के साथ 97 LCA Mk1A (68 सिंगल-सीटर और 29 ट्विन-सीटर) की खरीद के लिए 62,370 करोड़ रुपए का करार किया है। इनकी डिलीवरी 2027-28 से शुरू होकर 6 वर्षों में पूरी होगी। इन विमानों में 64% से अधिक स्वदेशी सामग्री का इस्तेमाल होगा, जिससे आत्मनिर्भर भारत (Aatmanirbhar Bharat) अभियान को बढ़ावा मिलेगा और घरेलू रक्षा उत्पादन क्षमता मजबूत होगी।

3. भारत की पहली विदेशी डिफेन्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट किस देश में स्थापित की गई है?

A) मिस्र

B) सऊदी अरब

C) मोरक्को

D) यूएई

3. C) मोरक्को

भारत ने अपनी पहली विदेशी रक्षा विनिर्माण इकाई मोरक्को के बेररेशिद (Berrechid) शहर में स्थापित की है। इसे टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) ने बनाया है। यह संयंत्र 20,000 वर्ग मीटर में फैला है और मोरक्को की सबसे बड़ी रक्षा निर्माण इकाई है। यह कदम भारत की वैश्विक रणनीतिक पहुँच (global strategic outreach) और रक्षा निर्यात महत्वाकांक्षाओं को नई दिशा देगा।

4. हाल ही में दूरसंचार विभाग (DoT) ने किस संस्था के साथ साइबर अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी से निपटने के लिए MoU पर हस्ताक्षर किए?

A) RBI

B) NITI आयोग

C) FIU-IND

D) CBI

4. C) FIU-IND

दूरसंचार विभाग (DoT) और फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट – इंडिया (FIU-IND) ने एक ऐतिहासिक MoU पर हस्ताक्षर किए हैं। इसका उद्देश्य बेहतर सूचना साझा करने और समन्वय के माध्यम से साइबर अपराधों और वित्तीय धोखाधड़ी पर प्रभावी नियंत्रण पाना है। यह साझेदारी भारत की डिजिटल सुरक्षा और वित्तीय प्रणाली की मजबूती की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

5. हाल ही में भारत ने ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स पर आपसी मान्यता व्यवस्था (MRA) के तहत किस देश के साथ समझौता किया है?

A) ऑस्ट्रेलिया

B) न्यूजीलैंड 

C) जर्मनी 

D) जापान 

A) ऑस्ट्रेलिया

24 सितंबर 2025 को वाणिज्य भवन, नई दिल्ली में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स पर Mutual Recognition Arrangement (MRA) पर हस्ताक्षर किए। यह India–Australia Economic Cooperation and Trade Agreement (ECTA) के तहत हुआ। इस व्यवस्था से दोनों देशों में ऑर्गेनिक प्रमाणन मानकों की पारस्परिक मान्यता होगी, जिससे फालतू निरीक्षण (redundant inspections) घटेंगे और व्यापार प्रक्रियाएँ आसान होंगी।

6. रक्षा मंत्रालय ने पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए किस संस्था के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए? 

a) नीति आयोग 

b) भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI)

c) भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI)

d) कार्मिक मंत्रालय

6. b) भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI)

रक्षा मंत्रालय (MoD) और भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI) के बीच हुआ यह समझौता 63 लाख से अधिक भारतीय पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। इस साझेदारी का मकसद पेंशन, स्वास्थ्य सेवाओं, पुनर्वास और डिजिटल सेवाओं को और बेहतर बनाना है। इसका मूल संदेश “Quality in Service – Dignity for Veterans” है, यानी सेवा में गुणवत्ता और पूर्व सैनिकों की गरिमा सुनिश्चित करना।

7. अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय और ICAR-CMFRI के बीच हुए MoU का उद्देश्य क्या है?

a) नई मत्स्य पालन तकनीक विकसित करना

b) कौशल प्रशिक्षण और महिला उद्यमिता विकास

c) समुद्री प्रदूषण नियंत्रण

d) पशुधन वैक्सीन अनुसंधान

7. b) कौशल प्रशिक्षण और महिला उद्यमिता विकास

केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय और ICAR-Central Marine Fisheries Research Institute (CMFRI) के बीच यह समझौता कोवलम, तिरुवनंतपुरम (केरल) में हुआ। इसका उद्देश्य महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देना और उन्हें उद्यमिता के क्षेत्र में सशक्त बनाना है। यह पहल प्रधानमंत्री विरासत का संवर्धन (PMVIKAS) योजना के अंतर्गत चलाई जा रही है, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय विशेषकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी।

8.  NHAI ने 'प्रोजेक्ट आरोहण' किसके सहयोग से शुरू किया है?

a) भारतीय रिज़र्व बैंक

b) वर्टिस इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट

c) नीति आयोग

d) शिक्षा मंत्रालय

8. b) वर्टिस इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने वर्टिस इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के साथ मिलकर ‘प्रोजेक्ट आरोहण’ की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य टोल प्लाज़ा कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा को सहयोग देना है। इस योजना के तहत छात्रों को छात्रवृत्ति, मेंटरशिप और कौशल विकास कार्यक्रम उपलब्ध कराए जाएंगे। विशेष रूप से यह योजना वंचित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के बच्चों को लक्षित करती है। वित्त वर्ष 2025–26 में कक्षा 11 से स्नातक अंतिम वर्ष तक के 500 छात्रों को ₹12,000 प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

9. INS उदयगिरि और INS हिमगिरि किस वर्ग (Class) के जहाज़ हैं?
a) तलवार-क्लास
b) शार्दूल-क्लास
c) नीलगिरी-क्लास
d) राजपूत-क्लास

9. c) नीलगिरी-क्लास

 26 अगस्त 2025 को भारतीय नौसेना में INS उदयगिरि और INS हिमगिरि को शामिल किया गया। ये दोनों जहाज़ नीलगिरी-क्लास स्टील्थ गाइडेड-मिसाइल फ्रिगेट्स हैं और प्रोजेक्ट 17A का हिस्सा हैं। इनमें अत्याधुनिक स्टील्थ तकनीक, ऑटोमेशन और मल्टी-रोल कॉम्बैट क्षमताएँ मौजूद हैं। यह भारत की स्वदेशी युद्धपोत डिजाइन और निर्माण क्षमता में एक बड़ा मील का पत्थर है।

10. SC/ST कल्याण समितियों के अध्यक्षों का राष्ट्रीय सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया गया?

a) नई दिल्ली

b) भुवनेश्वर

c) मुंबई

d) जयपुर

10. b) भुवनेश्वर

29–30 अगस्त को भुवनेश्वर में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण समितियों के अध्यक्षों का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हुआ। इस दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला करेंगे। सम्मेलन के दौरान एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी और साथ ही एक स्मारिका (souvenir) भी जारी की जाएगी। यह आयोजन संसद और राज्य विधानसभाओं की समितियों के बीच अनुभव साझा करने और SC/ST समुदायों के कल्याण संबंधी कार्यों को और प्रभावी बनाने की दिशा में अहम कदम है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India Open Badminton Tournament

The India Open badminton tournament began on January 13 at the Indira Gandhi Indoor Stadium in New Delhi. Two-time Olympic medalist PV Sindh...

Popular Posts