10वें कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज़ (कॉप10) के लिए ब्यूरो के नए उपाध्यक्ष

  • भारत को 10वें कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज़ (कॉप10) के लिए ब्यूरो का उपाध्यक्ष पुनः चुना गया है।
  • यह सम्मेलन खेलों में डोपिंग के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का हिस्सा है।
  • यह निर्णय पेरिस में कॉप10 सत्र के दौरान लिया गया।
  • युवा मामले और खेल मंत्रालय ने बताया कि भारत ने इंटरैक्टिव डिजिटल डिस्प्ले में योगदान दिया है।
  • इन डिस्प्ले में डोपिंग रोधी सम्मेलन के विकास को दर्शाया गया है।
  • सम्मेलन में मुख्य चर्चाएँ प्रशासन में सुधार पर केंद्रित रहीं।
  • उन्होंने खेलों में डोपिंग उन्मूलन कोष के लिए वित्तीय सहायता बढ़ाने पर भी चर्चा की।
  • इस कार्यक्रम में खेलों में डोपिंग के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की 20वीं वर्षगांठ मनाई गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

M.S. Dhoni has become the goodwill ambassador for the Bajaj Pune Grand Tour 2026

India is set to take a historic step on the global professional cycling stage. Through the Pune Grand Tour 2026, India will host an internat...

Popular Posts