प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(02-10-2025)

1. RBI ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए जीडीपी वृद्धि दर और महंगाई अनुमान को क्रमशः कितने प्रतिशत पर तय किया?

A) जीडीपी 6.5%, महंगाई 3.0%

B) जीडीपी 6.8%, महंगाई 2.6%

C) जीडीपी 7.0%, महंगाई 2.8%

D) जीडीपी 6.2%, महंगाई 3.2%

1. B) जीडीपी 6.8%, महंगाई 2.6%

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए जीडीपी वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर 6.8% कर दिया है। वहीं, सामान्य से बेहतर मानसून और जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाए जाने के कारण महंगाई का अनुमान घटाकर 2.6% किया गया है। RBI के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने यह जानकारी तीन दिवसीय द्विमासिक मौद्रिक नीति समिति (MPC) की समीक्षा बैठक के बाद साझा की।

2. DPIIT ने किस कंपनी के साथ भारत के बायोटेक स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए MoU साइन किया?

A) Pfizer

B) Thermo Fisher Scientific

C) Novartis

D) Biocon

2. B) Thermo Fisher Scientific

DPIIT और Thermo Fisher Scientific ने एक MoU साइन किया है, जिसका उद्देश्य भारत के बायोटेक स्टार्टअप्स को मजबूत करना है। इस साझेदारी के माध्यम से अगले तीन वर्षों में 500 से अधिक स्टार्टअप्स को रणनीतिक सलाह, तकनीकी पहुँच, मेंटरशिप और बिजनेस एक्सेलेरेशन प्रोग्राम के जरिए समर्थन मिलेगा।

3. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कितनी नई केन्द्रीय विद्यालयों (KVs) को नागरिक क्षेत्र में खोलने की मंजूरी दी है?

A) 50

B) 55

C) 57

D) 60

3. C) 57

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देशभर में नागरिक क्षेत्र के तहत 57 नई केन्द्रीय विद्यालयों (KVs) खोलने की मंजूरी दी है, जिनका अनुमानित व्यय ₹5862 करोड़ से अधिक है। यह पहल बढ़ती संख्या में केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के बच्चों की शैक्षिक जरूरतों को पूरा करने के लिए 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैली है।

 

4. क्रिस वोक्स किस देश के खिलाड़ी है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है?

A) साउथ अफ्रीका 

B) ऑस्ट्रेलिया

C) न्यूजीलैंड 

D) इंग्लैंड 

4. D) इंग्लैंड 

इंग्लैंड के क्रिस वोक्स ने 29 सितंबर 2025 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. वोक्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है, लेकिन वह अब भी काउंटी क्रिकेट और फ्रेंचाइजी लीग में खेलते रहेंगे।

5. भारत के किस शहर में एशिया के सबसे बड़े वेस्टवॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया गया?

A) मुंबई 

B) वाराणसी 

C) जयपुर 

D) दिल्ली 

5. D) दिल्ली 

दिल्ली के ओखला में एशिया के सबसे बड़े वेस्टवॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन 30 सितंबर 2025 को हुआ। इसे केंद्र और दिल्ली सरकार के संयुक्त सहयोग से नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के तहत बनाया गया है। ओखला प्लांट की treatment क्षमता 124 मिलियन गैलन प्रतिदिन है और यह साउथ, सेंट्रल और ओल्ड दिल्ली के लगभग 40 लाख निवासियों की सेवा करता है।

6. हाल ही में भारत ने किस मिसाइल का रेल-आधारित मोबाइल लांचर से सफल परीक्षण किया?

A) अग्नि-V

B) अग्नि-पी

C) पृथ्वी-II

D) त्रिशूल

6. B) अग्नि-पी

अग्नि-पी (Agni-P) मिसाइल भारत की स्वदेशी, दो-चरणीय (two-stage) और सॉलिड-फ्यूल आधारित बैलिस्टिक मिसाइल है। इसे रेल-आधारित मोबाइल लांचर से परीक्षण करना भारत की रणनीतिक लचीलापन (strategic flexibility), जीवित रहने की क्षमता (survivability) और निवारक शक्ति (deterrence capabilities) को मजबूत करता है। इसकी मारक क्षमता 2,000 किमी तक है, जिससे यह भारत की रक्षा प्रणाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

7. हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने HAL के साथ कितने लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) Mk1A खरीदने का करार किया है?

A) 87

B) 97

C) 107

D) 120

7. B) 97

रक्षा मंत्रालय ने HAL के साथ 97 LCA Mk1A (68 सिंगल-सीटर और 29 ट्विन-सीटर) की खरीद के लिए 62,370 करोड़ रुपए का करार किया है। इनकी डिलीवरी 2027-28 से शुरू होकर 6 वर्षों में पूरी होगी। इन विमानों में 64% से अधिक स्वदेशी सामग्री का इस्तेमाल होगा, जिससे आत्मनिर्भर भारत (Aatmanirbhar Bharat) अभियान को बढ़ावा मिलेगा और घरेलू रक्षा उत्पादन क्षमता मजबूत होगी।

8. भारत की पहली विदेशी डिफेन्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट किस देश में स्थापित की गई है?

A) मिस्र

B) सऊदी अरब

C) मोरक्को

D) यूएई

8. C) मोरक्को

भारत ने अपनी पहली विदेशी रक्षा विनिर्माण इकाई मोरक्को के बेररेशिद (Berrechid) शहर में स्थापित की है। इसे टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) ने बनाया है। यह संयंत्र 20,000 वर्ग मीटर में फैला है और मोरक्को की सबसे बड़ी रक्षा निर्माण इकाई है। यह कदम भारत की वैश्विक रणनीतिक पहुँच (global strategic outreach) और रक्षा निर्यात महत्वाकांक्षाओं को नई दिशा देगा।

 

9. हाल ही में दूरसंचार विभाग (DoT) ने किस संस्था के साथ साइबर अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी से निपटने के लिए MoU पर हस्ताक्षर किए?

A) RBI

B) NITI आयोग

C) FIU-IND

D) CBI

9. C) FIU-IND

दूरसंचार विभाग (DoT) और फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट – इंडिया (FIU-IND) ने एक ऐतिहासिक MoU पर हस्ताक्षर किए हैं। इसका उद्देश्य बेहतर सूचना साझा करने और समन्वय के माध्यम से साइबर अपराधों और वित्तीय धोखाधड़ी पर प्रभावी नियंत्रण पाना है। यह साझेदारी भारत की डिजिटल सुरक्षा और वित्तीय प्रणाली की मजबूती की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

10. हाल ही में भारत ने ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स पर आपसी मान्यता व्यवस्था (MRA) के तहत किस देश के साथ समझौता किया है?

A) ऑस्ट्रेलिया

B) न्यूजीलैंड 

C) जर्मनी 

D) जापान 

10.A) ऑस्ट्रेलिया

24 सितंबर 2025 को वाणिज्य भवन, नई दिल्ली में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स पर Mutual Recognition Arrangement (MRA) पर हस्ताक्षर किए। यह India–Australia Economic Cooperation and Trade Agreement (ECTA) के तहत हुआ। इस व्यवस्था से दोनों देशों में ऑर्गेनिक प्रमाणन मानकों की पारस्परिक मान्यता होगी, जिससे फालतू निरीक्षण (redundant inspections) घटेंगे और व्यापार प्रक्रियाएँ आसान होंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPP Constable General Knowledge Solved & Practice Book 2026-27

UPP Constable General Knowledge Solved & Practice Book 2026-27 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts