1. DPIIT ने स्टार्टअप्स के लिए वित्तीय और गैर-वित्तीय समर्थन बढ़ाने के लिए किस बैंक के साथ MoU किया है?
A. भारतीय स्टेट बैंक
B. एचडीएफसी बैंक
C. कोटक महिंद्रा बैंक
D. आईसीआईसीआई बैंक
1. C. कोटक महिंद्रा बैंक
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT), जो भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत आता है, ने भारत में स्टार्टअप्स के लिए वित्तीय और गैर-वित्तीय समर्थन को बढ़ाने के उद्देश्य से कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।
2. FIDE विश्व कप 2025 किस राज्य में आयोजित किया जायेगा?
A. दिल्ली
B. मुंबई
C. गोवा
D. चेन्नई
2. C. गोवा
FIDE विश्व कप 2025 का आधिकारिक लोगो और एंथम लांच कर दिया गया है. इसका आयोजन 31 अक्टूबर से 27 नवंबर तक गोवा में किया जायेगा. यह भारतीय शतरंज के लिए एक ऐतिहासिक पल माना जा रहा है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 82 देशों के 206 खिलाड़ी भाग लेंगे, जो नॉकआउट प्रारूप में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
3. एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CQUM) के नए पूर्णकालिक सदस्य सचिव के रूप में किसने कार्यभार संभाला?
A. अमिताभ चौधरी
B. तरुण कुमार पिथोड़े
C. राजीव कुमार
D. अनिल शर्मा
3. B. तरुण कुमार पिथोड़े
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2009 बैच के मध्य प्रदेश कैडर अधिकारी, तरुण कुमार पिथोड़े, ने आज से एनसीआर और उसके आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CQUM) के नए पूर्णकालिक सदस्य सचिव के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है।
4. आसियान समिट 2025 कहां आयोजित किया जाएगा?
A. मलेशिया
B. वियतनाम
C. नेपाल
D. सिंगापुर
4. A. मलेशिया
आसियान समिट 2025 26 से 28 अक्टूबर 2025 तक कुआलालंपुर, मलेशिया में आयोजित किया जाएगा। मलेशिया इस महत्वपूर्ण क्षेत्रीय समिट की मेजबानी कर रहा है, जिसमें सभी आसियान सदस्य देशों के नेता और प्रमुख वैश्विक साझेदार शामिल होंगे, जिससे यह मलेशिया के इतिहास में सबसे बड़े कूटनीतिक समागमों में से एक बन जाएगा। समिट में व्यापार, सुरक्षा और भू-राजनीतिक चुनौतियों सहित प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
5. संयुक्त राष्ट्र दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
A. 21 अक्टूबर
B. 22 अक्टूबर
C. 24 अक्टूबर
D. 26 अक्टूबर
5. C. 24 अक्टूबर
संयुक्त राष्ट्र दिवस 2025, 24 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को मनाया जाएगा। यह दिन 1945 में संयुक्त राष्ट्र चार्टर के लागू होने के साथ संगठन की स्थापना की 80वीं वर्षगांठ को चिह्नित करता है। संयुक्त राष्ट्र दिवस 2025 की थीम है "शांति, एकता और वैश्विक साझेदारियों को बढ़ावा देना" (Promoting Peace, Unity, and Global Partnerships), जो यूएन चार्टर के मूल सिद्धांतों और संगठन के 2030 सतत विकास लक्ष्यों सहित निरंतर एजेंडा को दोहराती है।
6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कौन-सी योजना लॉन्च की?
A) पीएम किसान सम्मान निधि
B) पीएम धन धान्य कृषि योजना और मिशन फॉर आत्मनिर्भरता इन पल्सेस
C) मिशन शक्ति योजना
D) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना
6. B) पीएम धन धान्य कृषि योजना और मिशन फॉर आत्मनिर्भरता इन पल्सेस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर 2025 को पीएम धन धान्य कृषि योजना और मिशन फॉर आत्मनिर्भरता इन पल्सेस लॉन्च किया। इन पहलों का उद्देश्य किसानों को सशक्त बनाना, फसल उत्पादकता बढ़ाना, सिंचाई सुविधाओं का विस्तार और भारत में दालों में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है।
7. डॉ. सोनाली घोष ने हाल ही में किस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार को जीतकर इतिहास रचा है?
A) गोल्डमैन एनवायरनमेंट प्राइज
B) रैमसर अवॉर्ड
C) IUCN WCPA-Kenton Miller Award
D) यूनिसेफ एनवायरनमेंट अवॉर्ड
7. C) IUCN WCPA–Kenton Miller Award
हाल ही में डॉ. सोनाली घोष (Sonali Ghosh) ने Kaziranga National Park की फील्ड डायरेक्टर के रूप में उत्कृष्ट प्रबंधन और संरक्षण कार्य के लिए 2025 में IUCN World Conservation Congress में IUCN WCPA–Kenton Miller Award जीता। यह सम्मान पाने वाली वह पहली भारतीय बनीं।
8. दीपिका पादुकोण को हाल ही में भारत सरकार द्वारा किस पद पर नियुक्त किया गया है?
A) शिक्षा दूत
B) महिला सशक्तिकरण राजदूत
C) मेंटल हेल्थ एंबेसडर
D) स्वच्छता अभियान ब्रांड एंबेसडर
8. C) मेंटल हेल्थ एंबेसडर
हाल ही में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को Ministry of Health and Family Welfare ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2025 पर भारत की पहली “मेंटल हेल्थ एंबेसडर” नियुक्त किया। इस भूमिका के तहत वे मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाने और सामाजिक नकरात्मकता को कम करने में अग्रणी भूमिका निभाएंगी।
9. भारतीय सेना किस देश में “एक्सरसाइज ऑस्ट्राहिंद 2025” में भाग लेने गई है?
A) श्रीलंका
B) जापान
C) ऑस्ट्रेलिया
D) फ्रांस
9. C) ऑस्ट्रेलिया
भारतीय सेना का एक 120 सदस्यीय दल Perth में 13 से 26 अक्टूबर 2025 तक आयोजित एक्सरसाइज ऑस्ट्राहिंद (AUSTRAHIND) 2025 में भाग ले रहा है। इस संयुक्त अभ्यास में भारतीय सेना (Indian Army) और Australian Army शामिल हैं। इसका उद्देश्य रक्षा सहयोग को मजबूत करना और आपसी विश्वास को बढ़ावा देना है।
10. ‘विकसित भारत बिल्डाथॉन 2025’ का आयोजन किस मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है?
A) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
B) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
C) शिक्षा मंत्रालय
D) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
10. C) शिक्षा मंत्रालय
‘विकसित भारत बिल्डाथॉन (Viksit Bharat Buildathon) 2025’ भारत का सबसे बड़ा स्कूल हैकथॉन है, जिसे शिक्षा मंत्रालय, अटल इनोवेशन मिशन (AIM) और नीति आयोग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों की रचनात्मकता और समस्या सुलझाने की क्षमता को बढ़ावा देना है।