प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(31-10-2025)

1. राष्ट्रीय एफपीओ कॉन्क्लेव 2025 (National FPO Conclave 2025) का उद्घाटन किसने किया?

A. नरेंद्र सिंह तोमर

B. राजनाथ सिंह

C. शिवराज सिंह चौहान

D. पीयूष गोयल

1. C. शिवराज सिंह चौहान 

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दिल्ली में राष्ट्रीय एफपीओ कॉन्क्लेव 2025 (National FPO Conclave 2025) का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में देशभर के 24 राज्यों और 140 जिलों से आए 500 से अधिक प्रगतिशील किसान, फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (FPOs), इंप्लिमेंटिंग एजेंसियां (IAs) और क्लस्टर आधारित बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन (CBBOs) ने हिस्सा लिया। 

2. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने हाल ही में किस कंपनी के साथ लैंडिंग प्लेटफॉर्म डॉक के डिज़ाइन और निर्माण के लिए समझौता किया है?

A. लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड

B. हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड

C. स्वान डिफेंस एंड हेवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (SDHI)

D. गोवा शिपयार्ड लिमिटेड

2. C. स्वान डिफेंस एंड हेवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (SDHI)

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) ने भारतीय नौसेना के लिए लैंडिंग प्लेटफॉर्म डॉक (LPDs) के डिज़ाइन और निर्माण हेतु स्वान डिफेंस एंड हेवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (SDHI) के साथ एक विशेष साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस सहयोग का उद्देश्य भारतीय नौसेना की आधुनिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उन्नत नौसैनिक प्लेटफॉर्म का विकास और निर्माण करना है।

3. एशिया पैसिफिक सिटीज़ समिट (2025 APCS) 2025 का आयोजन पहली बार किस स्थान पर किया गया है?

A. सिंगापुर

B. टोक्यो

C. दुबई

D. सियोल

3. C. दुबई

एशिया पैसिफिक सिटीज़ समिट 2025 (2025 APCS) का उद्घाटन 27 अक्टूबर 2025 को एक्सपो सिटी दुबई में हुआ, और यह कार्यक्रम 29 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया गया। यह पहली बार है जब इस समिट का आयोजन मध्य पूर्व, अफ्रीका और दक्षिण एशिया क्षेत्र में किया जा रहा है। इस शिखर सम्मेलन में दुनिया भर के 600 से अधिक शहरों से आए 15,000 से अधिक शहरी नेता, नीतिनिर्माता और नवप्रवर्तक शामिल हुए।

 

4. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने किस प्राधिकरण के साथ ₹500 करोड़ का MoU एलएनजी बंकरिंग सुविधाओं के विकास के लिए किया है?
A. मुंबई पोर्ट ट्रस्ट
B. चेन्नई पोर्ट प्राधिकरण
C. कोचीन पोर्ट प्राधिकरण
D. पारादीप पोर्ट ट्रस्ट

4. C. कोचीन पोर्ट प्राधिकरण

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और कोचीन पोर्ट प्राधिकरण ने ₹500 करोड़ का एक समझौता ज्ञापन (MoU) हस्ताक्षरित किया है, जिसके तहत कोच्चि में एलएनजी बंकरिंग सुविधाओं (LNG Bunkering Facilities) का विकास किया जाएगा। यह पहल भारत के ग्रीन पोर्ट और क्लीन फ्यूल मिशन को समर्थन करती है।

5. कोयला क्षेत्र में पारदर्शिता और डिजिटल शासन को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय कोयला और खान मंत्री ने कौन से दो डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किए?

A. कोयला दृष्टि और खान सुगम

B. कोयला शक्ति डैशबोर्ड और क्लैम्प पोर्टल

C. खान डेटा पोर्टल और कोल ट्रैक सिस्टम

D. ई-कोल ऐप और माइनलिंक प्लेटफॉर्म

5. B. कोयला शक्ति डैशबोर्ड और क्लैम्प पोर्टल

डिजिटल परिवर्तन और पारदर्शी शासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने नई दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दो महत्वपूर्ण डिजिटल प्लेटफॉर्म - ‘कोयला शक्ति डैशबोर्ड (KOYLA SHAKTI Dashboard)’ और ‘कोल लैंड एक्विज़िशन, मैनेजमेंट एंड पेमेंट (CLAMP) पोर्टल’ का शुभारंभ किया। यह पहल कोयला मंत्रालय की दक्षता, पारदर्शिता और डेटा-आधारित शासन की दिशा में एक और बड़ा कदम है।

 6. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में NSG के विशेष अभियान प्रशिक्षण केंद्र (SOTC) की आधारशिला किस स्थान पर रखी?

A) ग्वालियर

B) मानेसर, हरियाणा

C) हैदराबाद

D) पुणे

6. B) मानेसर, हरियाणा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मानेसर, हरियाणा में NSG के विशेष अभियान प्रशिक्षण केंद्र (SOTC) की आधारशिला रखी। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) भारत की एक विशेष कमांडो इकाई है, जिसे आतंकवाद और उच्च जोखिम वाली स्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। इस कदम का मुख्य उद्देश्य भारत की काउंटर-टेररिज्म (आतंकवाद-रोधी) क्षमताओं को और मजबूत करना है। 

7. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में किस स्थान पर किसान प्रशिक्षण और सामान्य सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया?

A) मैसूर, कर्नाटक

B) मेथागल, कर्नाटक

C) बेंगलुरु, कर्नाटक

D) हुबली, कर्नाटक

7. B) मेथागल, कर्नाटक

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 15 अक्टूबर 2025 को कर्नाटक के कोप्पल जिले के मेथागल गाँव में किसान प्रशिक्षण और कृषि प्रसंस्करण हेतु सामान्य सुविधा केंद्र (Farmers Training and Common Facility Centre for Agro Processing) का उद्घाटन किया। यह केंद्र सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (MPLADS) के तहत और NABARD के सहयोग से स्थापित किया गया है। 

8. DRDO ने किस संगठन के साथ 300 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा आधारित नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए MOU साइन किया है?

A) NTPC

B) Solar Energy Corporation of India (SECI)

C) Indian Oil Corporation

D) BHEL

8. B) Solar Energy Corporation of India (SECI)

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने Solar Energy Corporation of India (SECI) के साथ एक महत्वपूर्ण स्मरण पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका उद्देश्य भारत के विभिन्न DRDO प्रतिष्ठानों में 300 मेगावाट क्षमता वाली सौर ऊर्जा आधारित नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं का विकास करना है। यह MoU नई दिल्ली के DRDO भवन में हस्ताक्षरित किया गया।

9. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में किस प्रमुख रेलवे प्रदर्शनी का उद्घाटन किया?

A) 15वाँ अंतरराष्ट्रीय रेलवे उपकरण प्रदर्शनी

B) 16वाँ अंतरराष्ट्रीय रेलवे उपकरण प्रदर्शनी-2025

C) 10वाँ एशियाई रेलवे प्रदर्शनी

D) 20वाँ विश्व रेलवे सम्मेलन

9. B) 16वाँ अंतरराष्ट्रीय रेलवे उपकरण प्रदर्शनी-2025

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में 16वीं अंतरराष्ट्रीय रेलवे उपकरण प्रदर्शनी-2025 का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी एशिया की सबसे बड़ी और विश्व की दूसरी सबसे बड़ी रेलवे प्रदर्शनी है। इस प्रदर्शनी में 15 से अधिक देशों के 450 से अधिक प्रदर्शक अपने अत्याधुनिक रेलवे और मेट्रो उत्पादों, नवाचारों और सतत समाधान को प्रदर्शित कर रहे हैं।

10. मेघालय सरकार ने फुटबॉल और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किस फुटबॉल क्लब के साथ तीन साल का MOU किया है?

A) Kerala Blasters FC

B) NorthEast United FC

C) Mumbai City FC

D) Bengaluru FC 

10. B) NorthEast United FC  

मेघालय सरकार ने राज्य में फुटबॉल और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए NorthEast United FC (NEUFC) के साथ तीन साल का MOU किया है। इस समझौते का उद्देश्य शिलॉन्ग को "भारत की फुटबॉल राजधानी" के रूप में स्थापित करना और मेघालय में ग्रासरूट फुटबॉल विकास, युवाओं की भागीदारी और खेल संस्कृति को बढ़ावा देना है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

CTET VI-VIII Social Science Sampoorn Chapterwise Solved Papers 16200 Objective Question 2026

CTET VI-VIII Social Science Sampoorn Chapterwise Solved Papers 16200 Objective Question 2026 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts