प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(10-12-2025)

1. यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत (ICH) की सुरक्षा के लिए अंतर सरकारी समिति के 20वें सत्र की मेजबानी कौन सा देश कर रहा है?
A) इटली
B) फ्रांस
C) भारत
D) नेपाल 

1. C) भारत
भारत यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत (ICH) की सुरक्षा के लिए अंतर सरकारी समिति के 20वें सत्र की मेजबानी 8 से 13 दिसंबर, 2025 तक नई दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले में कर रहा है। 

2. मतदाता सूची का 100 प्रतिशत डिजिटलीकरण करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बन गया है?
A) राजस्थान
B) महाराष्ट्र
C) उत्तर प्रदेश
D) मध्य प्रदेश

2. A) राजस्थान

राजस्थान, मतदाता सूची का 100 प्रतिशत डिजिटलीकरण करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि राजस्थान विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत अपनी मतदाता सूची का 100 प्रतिशत डिजिटलीकरण करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। 

3. हाल ही में दुनिया का सबसे ऊंचा युद्ध स्मारक कहाँ स्थापित किया गया?

A) सियाचिन ग्लेशियर

B) डोकलाम

C) गलवान घाटी (लद्दाख)

D) नाथू ला दर्रा

3. C) गलवान घाटी (लद्दाख)

दुनिया का सबसे ऊंचा युद्ध स्मारक गलवान घाटी (लद्दाख) में स्थापित किया गया है, जहां पांच साल पहले गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे. यह मेमोरियल लद्दाख में रणनीतिक दरबुक-श्योक-दौलत बेग ओल्डी रोड के किनारे KM-120 चौकी के पास स्थित है.    

4. भारत ने चक्रवात 'दितवाह' के बाद श्रीलंका को मानवीय सहायता के लिए कौन सा ऑपरेशन शुरू किया?
A) ऑपरेशन दोस्त
B) ऑपरेशन सागर बंधु
C) ऑपरेशन मैत्री
D) ऑपरेशन राहत

4. B) ऑपरेशन सागर बंधु

भारत ने चक्रवात 'दितवाह' के तत्काल बाद पहले प्रतिक्रियाकर्ता के रूप में श्रीलंका को तत्काल मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) सहायता प्रदान करने के लिए 28 नवंबर 2025 को 'ऑपरेशन सागर बंधु' शुरू किया। 03 दिसंबर से 09 दिसंबर 2025 के बीच, भारतीय वायुसेना के चार सी-17 ग्लोबमास्टर विमानों द्वारा भारतीय सेना के इंजीनियरों की विशेष टीमों के साथ चार मॉड्यूलर बेली ब्रिज प्रणालियों को श्रीलंका में तैनाती के लिए हवाई मार्ग से ले जाया गया है।

 

5. अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस हर साल कब मनाया जाता है?

A) 6 दिसंबर
B) 7 दिसंबर
C) 8 दिसंबर
D) 9 दिसंबर 

5. D) 9 दिसंबर 

अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस हर साल 9 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा मनाया जाने वाला एक वार्षिक आयोजन है, जिसका उद्देश्य भ्रष्टाचार के हानिकारक प्रभावों के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाना और इससे निपटने में भ्रष्टाचार के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन की भूमिका को बढ़ावा देना है।

6. अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO) की काउंसिल में भारत को किस कैटेगरी में फिर से चुना गया है?
A) कैटेगरी-A
B) कैटेगरी-B
C) कैटेगरी-C
D) कैटेगरी-D

6. B) कैटेगरी-B

भारत को अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO) की काउंसिल में 'कैटेगरी-B' में फिर से चुना गया है। इस कैटेगरी में वे 10 देश शामिल हैं जिनकी अंतर्राष्ट्रीय समुद्री व्यापार में सबसे अधिक रुचि है। यह चुनाव लंदन में 34वीं आईएमओ असेंबली में 28 नवंबर को हुआ, जहाँ भारत को इस कैटेगरी में सबसे ज्यादा 169 वैध मतों में से 154 वोट मिले।

7. हाल ही में युद्धपोत उत्पादन एवं अधिग्रहण नियंत्रक का कार्यभार किसने संभाला है?

A) वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी

B) वाइस एडमिरल संजय साधु

C) एडमिरल आर. हरि कुमार

D) वाइस एडमिरल संदीप नैथानी

7. B) वाइस एडमिरल संजय साधु

वाइस एडमिरल संजय साधु, एवीएसएम, एनएम ने हाल ही में युद्धपोत उत्पादन एवं अधिग्रहण नियंत्रक का कार्यभार संभाला। उन्हें 1987 में भारतीय नौसेना में कमीशन किया गया था। 38 वर्षों से अधिक के अपने शानदार करियर के दौरान उन्होंने, फ्लैग ऑफिसर ने कई महत्वपूर्ण परिचालन, स्टाफ और यार्ड नियुक्तियों का कार्यभार संभाला है। उन्होंने विभिन्न क्षमताओं में विमान वाहक पोत आईएनएस विराट और अग्रिम पंक्ति के युद्धपोतों आईएनएस ब्रह्मपुत्र और आईएनएस दूनागिरी पर अपनी सेवाएँ दी हैं।

8. विश्व कौशल एशिया प्रतियोगिता (WSAC) 2025 में भारत ने कौन सी रैंक हासिल की?
A) 6वीं
B) 7वीं
C) 8वीं
D) 9वीं

8. C) 8वीं

भारत ने विश्व कौशल एशिया प्रतियोगिता (WSAC) 2025 में पहली बार भाग लेते हुए वैश्विक कौशल मंच पर बड़ी उपलब्धि हासिल की और 29 प्रतिभागी देशों के बीच 8वीं रैंक हासिल की। यह पहली भागीदारी थी, जिसमें भारत ने इस क्षेत्र के अग्रणी स्किल इकोसिस्टम के मुकाबले उच्च-मांग वाले और उभरते ट्रेडों में असाधारण अनुशासन, नवाचार और वैश्विक मानक प्रदर्शित किए। 

9. हाल ही में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने किस पहल का शुभारंभ किया?
A) खेलो इंडिया सेंटर
B) स्पोर्टएज मेरठ
C) राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय
D) फिट इंडिया मिशन

9. B) स्पोर्टएज मेरठ
केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने हाल ही में स्पोर्टएज मेरठ का शुभारंभ किया। यह खेल सामग्री निर्माण, नवाचार और उद्यम में वैश्विक स्तर पर भारत की प्रगति को बढ़ावा देने के साथ ही, मेरठ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त खेल केंद्र में बदलने की एक प्रमुख पहल है। यह पहल खेल, शारीरिक शिक्षा, फिटनेस और अवकाश कौशल परिषद (एसपीईएफएल-एससी), ब्रिटिश एशियन इंडिया फाउंडेशन और नेस्ट के सहयोग से शुरू की गई है।

10. विश्व एड्स दिवस हर साल कब मनाया जाता है? 

A) 1 दिसंबर
B) 2 दिसंबर
C) 3 दिसंबर
D) 4 दिसंबर

10. A) 1 दिसंबर

विश्व एड्स दिवस हर साल 1 दिसंबर को एचआईवी (ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस)/एड्स (एक्वायर्ड इम्युनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम) महामारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने, एचआईवी-संबंधी बीमारियों से जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने और वायरस से पीड़ित लोगों के समर्थन में खड़े होने के लिए मनाया जाता है। इसे पहली बार 1988 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा चिह्नित किया गया था। इस साल का आधिकारिक थीम "बाधाओं पर काबू पाना, एड्स प्रतिक्रिया को बदलना" ("Overcoming disruption, transforming the AIDS response.") है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

CTET VI-VIII Social Science Sampoorn Chapterwise Solved Papers 16200 Objective Question 2026

CTET VI-VIII Social Science Sampoorn Chapterwise Solved Papers 16200 Objective Question 2026 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts