पीवी सिंधु

  • भारत की बैडमिंटन आइकन पुसर्ला वेंकट सिंधु (पीवी सिंधु) ने कोर्ट के बाहर भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 
  • दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु को बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) एथलीट्स कमीशन की चेयरपर्सन के रूप में 2026–2029 कार्यकाल के लिए चुना गया है। 
  • यह नियुक्ति वैश्विक खेल प्रशासन में उनके नेतृत्व की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।.
  • एथलीट्स कमीशन की अध्यक्ष बनने के साथ ही पीवी सिंधु BWF काउंसिल की भी सदस्य होंगी। 
  • इससे बैडमिंटन खिलाड़ियों की आवाज़ सीधे खेल की वैश्विक सर्वोच्च निर्णय प्रक्रिया में शामिल होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RRB General Science Chapterwise Solved Papers 2026

RRB General Science Chapter-wise Solved Papers 2026 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts