अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस


  • अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस 2010 से हर साल 04 दिसंबर को मनाया जाता है।
  • इस दिन को यादगार बनाने के लिए, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव कुनो राष्ट्रीय उद्यान के बाड़ों में बंद तीन चीतों को जंगल में छोड़ेंगे।
  • भारत में चीतों की संख्या 32 है। इनमें से 21 भारत में जन्मे शावक हैं।
  • डॉ. लॉरी मार्कर अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस की निर्माता के रूप में प्रसिद्ध हैं।
  • डॉ. मार्कर चीता संरक्षण कोष की संस्थापक और कार्यकारी निदेशक हैं।
  • चीता संरक्षण कोष एक गैर-सरकारी संगठन है जो प्रोजेक्ट चीता के तहत भारत सरकार की मदद कर रहा है।
  • डॉ. मार्कर ने 1970 के दशक में विंस्टन, ओरेगन में वन्यजीव सफारी में एक शावक के रूप में पाले गए चीते, खय्याम की याद में 4 दिसंबर की तारीख चुनी।
  • प्रोजेक्ट चीता सितंबर 2022 में शुरू किया गया था। इस पहल का उद्देश्य भारत में चीतों को फिर से लाना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India's first deep tech startup policy

The Tamil Nadu government has unveiled India's first dedicated Deep Tech Startup Policy to strengthen its innovation-based development a...

Popular Posts