प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(13-01-2026)

1. एपीडा ने हाल ही में किस शहर में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया?

A) बिलासपुर

B) भिलाई 

C) दुर्ग

D) रायपुर

उत्तर: D) रायपुर

छत्तीसगढ़ से कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने रायपुर में क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया। इसका उद्घाटन दूसरे भारत अंतर्राष्ट्रीय चावल शिखर सम्मेलन के दौरान किया गया।  

2. 'विकसित भारत युवा संवाद 2026' का आयोजन किस शहर में किया गया?

A) मुंबई

B) बेंगलुरु

C) नई दिल्ली

D) चेन्नई

उत्तर: C) नई दिल्ली

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के तत्वावधान तीन दिवसीय विकसित भारत युवा संवाद 2026 का आयोजन भारत मंडपम, नई दिल्ली में किया गया.  केंद्रीय कार्यक्रम मामले और खेल तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री, डॉ. मनसुख मंडाविया ने भी हिस्सा लिया.  

3. भारतीय सेना ने हाल ही में दक्षिणी कमान के तत्वावधान में कौन सा संयुक्त सैन्य-नागरिक संलयन अभ्यास किया?
A) ऑपरेशन विजय
B) सांझा शक्ति
C) युद्ध अभ्यास
D) ऑपरेशन दोस्त
उत्तर: B) ‘सांझा शक्ति’

भारतीय सेना ने हाल ही में दक्षिणी कमान के महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा क्षेत्र के तत्वावधान में दिघी हिल्स रेंज में 'सांझा शक्ति' (Sanjha Shakti) नामक एक संयुक्त सैन्य-नागरिक संलयन अभ्यास किया।   

4. हाल ही में पीएम मोदी ने किस शहर के मेट्रो फेज 2 का उद्घाटन किया? 

A) अहमदाबाद 

B) जयपुर

C) भोपाल 

D) लखनऊ 

उत्तर: A) अहमदाबाद 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अहमदाबाद मेट्रो के फेज 2 का उद्घाटन किया, इस कड़ी में उन्होंने गांधीनगर में महात्मा मंदिर मेट्रो स्टेशन से मेट्रो सेवाओं को हरी झंडी दिखाई, जो गुजरात में शहरी कनेक्टिविटी को एक बड़ा बढ़ावा देगा। इस उद्घाटन के साथ ही मेट्रो कॉरिडोर का 7.8 किलोमीटर का खंड आम जनता के लिए खुल गया है।

 

5. राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) किस तारीख को मनाया जाता है?
A) 10 जनवरी
B) 12 जनवरी
C) 15 जनवरी
D) 20 जनवरी
उत्तर: B) 12 जनवरी 

हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को मनाया जाता है, यह दिवस, स्वामी विवेकानंद के जन्म को याद करने के लिए मनाया जाता है। वह एक विचारक और युवाओं के लिए देश की सबसे शक्तिशाली आवाज़ों में से एक थे। इसकी शुरुआत साल 1985 में की गयी थी. बता दें कि स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 में कोलकाता में हुआ था. 

6. हाल ही में किस देश के शोधकर्ता भारत के 45वें अंटार्कटिक अभियान के तहत मैत्री अनुसंधान केंद्र में शामिल हुए हैं?
A) सऊदी अरब
B) कतर
C) ईरान
D) संयुक्त अरब अमीरात
उत्तर: D) संयुक्त अरब अमीरात

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारतीय दूतावास ने बताया कि खलीफा विश्वविद्यालय के अमीराती शोधकर्ता भारत के 45वें अंटार्कटिक अभियान के तहत मैत्री अनुसंधान केंद्र (Maitri Research Station) में शामिल हुए हैं। यह संयुक्त टीम ध्रुवीय विज्ञान और ग्रहीय अध्ययनों में अनुसंधान का समर्थन करने के लिए अंटार्कटिका के अत्यधिक, मंगल जैसे परिदृश्यों का अध्ययन कर रही है। यह पहल भारत और यूएई ने अपनी बढ़ती वैज्ञानिक साझेदारी को अंटार्कटिका तक पहुंचा दिया है। 

7. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने हाल ही में किस एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं?
A) बेंगलुरु-कडप्पा-विजयवाड़ा एक्सप्रेसवे
B) दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे
C) अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे
D) गंगा एक्सप्रेसवे
उत्तर: A) बेंगलुरु-कडप्पा-विजयवाड़ा एक्सप्रेसवे 

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने बेंगलुरु-कडप्पा-विजयवाड़ा एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान आंध्र प्रदेश में दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं। NHAI ने, मेसर्स राजपथ इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से, बेंगलुरु-कडप्पा-विजयवाड़ा इकोनॉमिक कॉरिडोर (NH-544G) पर 24 घंटे के भीतर लगातार 28.95 लेन-किलोमीटर और 10,675 मीट्रिक टन बिटुमिनस कंक्रीट बिछाकर दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किए हैं।

8. हाल ही में चर्चा में रही WaveX पहल किस केंद्रीय मंत्रालय के अंतर्गत आती है?
A) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
B) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
C) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
D) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय

 

उत्तर: C) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत स्टार्टअप एक्सीलरेटर पहल WaveX ने मीडिया, एंटरटेन, प्रसारण और संचार प्रौद्योगिकियों में नवाचार, इन्क्यूबेशन और उद्यमिता को मजबूत करने के लिए सहयोग करने हेतु IIT दिल्ली की फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी ट्रांसफर (FITT) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।

9. भारतीय सेना ने हाल ही में किस स्वदेशी रॉकेट सिस्टम को शामिल करने के लिए अनुबंध को अंतिम रूप दिया है?
A) पिनाका रॉकेट सिस्टम
B) सूर्यास्त्र रॉकेट सिस्टम
C) आकाश मिसाइल सिस्टम
D) नाग मिसाइल सिस्टम

उत्तर: B) सूर्यास्त्र रॉकेट सिस्टम

भारतीय सेना ने हाल ही में भारत की मारक क्षमता को बढ़ावा देने के लिए 'सूर्यास्त्र रॉकेट सिस्टम' (Suryastra Rocket System) को शामिल करने के लिए लगभग ₹293 करोड़ के अनुबंध को अंतिम रूप दिया है। यह एक स्वदेशी सूर्यास्त्र रॉकेट लॉन्चर सिस्टम है जिसे पुणे स्थित निजी फर्म NIBE लिमिटेड द्वारा निर्मित किया गया है और यह भारत का पहला यूनिवर्सल 'मल्टी-कैलिबर' रॉकेट लॉन्चर है।

10. 69वें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है?
A) हरियाणा
B) पंजाब
C) उत्तर प्रदेश
D) महाराष्ट्र
उत्तर: B) पंजाब

69वें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स का आयोजन पंजाब में किया जा रहा है। देश भर के युवा एथलीटों को आकर्षित करते हुए, यह खेल लुधियाना के गुरु नानक स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। प्रतियोगिताएं लड़कों और लड़कियों के लिए जूडो अंडर-14, लड़कियों के लिए ताइक्वांडो अंडर-14, और लड़कों और लड़कियों के लिए गतका अंडर-19 में आयोजित की जाएंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RRB Hindi Medium Science, Math, GK, Reasoning 2026

RRB Hindi Medium Science, Math, GK, Reasoning 2026 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts