प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(15-01-2026)

1. भारतीय नौसेना का सेलिंग पोत आईएनएसवी कौंडिन्य गुजरात से अपनी पहली यात्रा के बाद किस बंदरगाह पर पहुंचा है?
A) पोर्ट सुल्तान कब्बूज, मस्कट
B) पोर्ट सलालाह, ओमान
C) पोर्ट जायर, संयुक्त अरब अमीरात
D) पोर्ट बंदर अब्बास, ईरान

उत्तर: A) पोर्ट सुल्तान कब्बूज, मस्कट

भारतीय नौसेना का सेलिंग पोत आईएनएसवी कौंडिन्य (INSV Kaundinya) गुजरात से अपनी पहली यात्रा पूरी करने के बाद मस्कट में पोर्ट सुल्तान कब्बूज पहुंच गया है। प्राचीन सिलाई तकनीकों का उपयोग करके निर्मित, पांचवीं शताब्दी के भारतीय पोत का यह पुनर्निर्माण जहाज 29 दिसंबर को पोरबंदर से रवाना हुआ और ओमान पहुंचने के लिए लगभग 1,400 किलोमीटर का एक प्राचीन समुद्री मार्ग तय किया। 

2. हाल ही में, जस्टिस रेवती मोहिते डेरे ने किस राज्य की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली?
A) केरल
B) मेघालय
C) बॉम्बे
D) कर्नाटक

उत्तर: B) मेघालय

जस्टिस रेवती मोहिते डेरे (Revati Mohite Dere) ने हाल ही में शिलॉन्ग में मेघालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश सौमेन सेन के केरल उच्च न्यायालय में तबादले के बाद, राज्यपाल चंद्रशेखर एच विजयशंकर ने न्यायमूर्ति डेरे को पद की शपथ दिलाई। अपनी नियुक्ति से पहले, न्यायमूर्ति डेरे बॉम्बे उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थीं।

3. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्रालय ने 'लखपति दीदी' पहल के समर्थन के लिए एक राष्ट्रीय अभियान शुरू किया है? 

A) आयुष मंत्रालय
B) खान मंत्रालय
C) ग्रामीण विकास मंत्रालय
D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर: C) ग्रामीण विकास मंत्रालय

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने ग्रामीण महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों को बढ़ावा देने और सरकार की 'लखपति दीदी' पहल का समर्थन करने के लिए उद्यमिता पर एक राष्ट्रीय अभियान शुरू किया है। यह अभियान 12 जनवरी को शुरू किया गया, इसका लक्ष्य दीनदयाल अंत्योदय योजना,  राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) के तहत 50,000 सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों (CRPs) को उद्यम प्रोत्साहन में प्रशिक्षित करना और 50 लाख महिला स्वयं सहायता समूह (SHG) सदस्यों को उद्यमिता विकास कार्यक्रम (EDP) प्रशिक्षण प्रदान करना है।

 

4. राष्ट्रमंडल के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन (CSPOC) का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?
A) मालदीव
B) बांग्लादेश
C) श्रीलंका
D) भारत 

उत्तर: D) भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी को संसद भवन परिसर, नई दिल्ली में संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रमंडल के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन (CSPOC) का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह 10:30 बजे सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और इस अवसर पर सभा को संबोधित भी करेंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे।

5. देश का पहला ग्रामीण बैंक कौन-सा है जिसने सौर ऊर्जा से चलने वाली एटीएम वैन की शुरुआत की है?
A) बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक
B) त्रिपुरा ग्रामीण बैंक
C) आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक
D) केरल ग्रामीण बैंक

उत्तर: B) त्रिपुरा ग्रामीण बैंक

त्रिपुरा ग्रामीण बैंक देश का पहला ग्रामीण बैंक बनकर एक राष्ट्रीय मील का पत्थर स्थापित किया है जिसने सौर ऊर्जा से चलने वाली एटीएम वैन की शुरुआत की है, जो सतत और समावेशी बैंकिंग सेवाओं की दिशा में एक बड़ा कदम है।

6. DRDO ने पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट का पहला सफल उड़ान परीक्षण कहाँ किया है?
(a) पोखरण
(b) चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज
(c) श्रीहरिकोटा
(d) थुम्बा

(b) चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज में पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट का पहला सफल उड़ान परीक्षण किया है। रॉकेट का परीक्षण उसकी अधिकतम 120 किमी की सीमा के लिए किया गया। इस रॉकेट को आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट द्वारा हाई एनर्जी मटेरियल्स रिसर्च लेबोरेटरी के सहयोग से, डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट लेबोरेटरी और रिसर्च सेंटर इमारत के समर्थन से डिजाइन किया गया है।

7. ध्रुव एनजी सिविल वेरिएंट हेलीकॉप्टर की पहली उड़ान को किसने हरी झंडी दिखाई?
(a) राजनाथ सिंह
(b) अमित शाह
(c) नितिन गडकरी
(d) राम मोहन नायडू

(d) राम मोहन नायडू
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने आज बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) हेलीकॉप्टर डिवीजन में ध्रुव एनजी सिविल वेरिएंट (Dhruv NG civil variant) हेलीकॉप्टर की पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाई। इस हेलीकॉप्टर को इसके स्वदेशी शक्ति इंजन के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से नागरिक प्रमाणन प्राप्त हुआ है।

8. दुलहस्ती स्टेज- II पनबिजली परियोजना का निर्माण किस नदी पर किया जा रहा है?

(a) झेलम

(b) सिंधु

(c) चिनाब

(d) रावी

(c) चिनाब

पर्यावरण मंत्रालय के तहत एक पैनल ने जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में चिनाब नदी पर 260 मेगावाट की दुलहस्ती स्टेज- II पनबिजली परियोजना (Dulhasti Stage-II hydropower project) को मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी इस साल अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित करने की पृष्ठभूमि में आई है, जिससे ₹3,200 करोड़ से अधिक की अनुमानित लागत वाली इस रन-ऑफ-द-रिवर परियोजना के लिए निर्माण निविदाएं जारी करने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

 

9. मिताली राज के बाद 10,000 अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे करने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर कौन बन गई हैं?
(a) हरमनप्रीत कौर
(b) शेफाली वर्मा
(c) स्मृति मंधाना
(d) दीप्ति शर्मा 

(c) स्मृति मंधाना

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना एक विशिष्ट क्लब में शामिल हो गईं, वह मिताली राज के बाद 10,000 अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे करने वाली केवल दूसरी भारतीय महिला और सबसे तेज खिलाड़ी बन गईं। स्मृति ने तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 अंतर्राष्ट्रीय में यह उपलब्धि हासिल की। 

10. हाल ही में बांग्लादेश की किस पूर्व प्रधानमंत्री का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया?
(a) शेख हसीना
(b) बेगम खालिदा जिया
(c) साजिदा चौधरी
(d) तस्लीमा नसरीन

(b) बेगम खालिदा जिया
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया का लंबी बीमारी के बाद 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया, जिसकी पुष्टि उनकी पार्टी ने की। पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की विधवा खालिदा जिया ने बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचा और उन्होंने दो बार इस पद पर अपनी सेवाएं दीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPPCS PCS Pre GS & CSAT Solved Papers 2026-27

UPPCS  PCS Pre GS & CSAT Solved Papers 2026-27 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts