1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जनवरी 2026 को असम के किस राष्ट्रीय उद्यान में ₹6,950 करोड़ के 'एलीवेटेड कॉरिडोर' (Elevated Corridor) का शिलान्यास किया?
(a) मानस राष्ट्रीय उद्यान
(b) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(c) नामेरी राष्ट्रीय उद्यान
(d) डिब्रू-सैखोवा राष्ट्रीय उद्यान
उत्तर: (b) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान व्याख्या: प्रधानमंत्री ने काजीरंगा नेशनल पार्क में 35 किलोमीटर लंबे वन्यजीव एलीवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास किया। यह परियोजना जानवरों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करेगी और इंसानों व वन्यजीवों के बीच संघर्ष को कम करेगी। इसके साथ ही उन्होंने दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई।
2. 18 जनवरी 2026 को खेले गए तीसरे वनडे में भारत को हराकर किस टीम ने भारतीय धरती पर अपनी पहली 'द्विपक्षीय वनडे सीरीज' (ODI Series) जीतने का इतिहास रचा?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) दक्षिण अफ्रीका
(c) न्यूजीलैंड
(d) इंग्लैंड
उत्तर: (c) न्यूजीलैंड व्याख्या: न्यूजीलैंड ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत को 41 रनों से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। यह कीवी टीम की भारतीय सरजमीं पर पहली वनडे सीरीज जीत है। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) ने शानदार शतक लगाए।
3. भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने 18 जनवरी 2026 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना कौन सा 'अंतरराष्ट्रीय शतक' (International Century) पूरा किया?
(a) 80वाँ
(b) 82वाँ
(c) 85वाँ
(d) 90वाँ
उत्तर: (c) 85वाँ व्याख्या: विराट कोहली ने इंदौर वनडे में 124 रनों की पारी खेलकर अपना 85वाँ अंतरराष्ट्रीय शतक (54वाँ वनडे शतक) पूरा किया। हालाँकि, उनका यह संघर्ष भारत को जीत दिलाने में विफल रहा।
4. 'टाटा मुंबई मैराथन 2026' के 21वें संस्करण में पुरुष वर्ग का खिताब किसने जीता?
(a) तडू अबाते देमे (Tadu Abate Deme)
(b) येशी कलायू चेकोले
(c) एलियुड किपचोगे
(d) अविनाश साबले
उत्तर: (a) तडू अबाते देमे व्याख्या: इथियोपिया के तडू अबाते देमे ने टाटा मुंबई मैराथन 2026 में पुरुष एलीट वर्ग का खिताब जीता। महिला वर्ग में भी इथियोपिया की ही येशी कलायू चेकोले विजेता रहीं। दोनों विजेताओं को 50,000 अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि मिली।
5. हाल ही में किस देश की खिलाड़ी 'अन से यंग' (An Se Young) ने योनेक्स-सनराइज 'इंडिया ओपन 2026' का महिला एकल खिताब जीता है?
(a) चीन
(b) जापान
(c) दक्षिण कोरिया
(d) थाईलैंड
उत्तर: (c) दक्षिण कोरिया व्याख्या: विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी दक्षिण कोरिया की अन से यंग ने नई दिल्ली में चीन की वांग झियी को हराकर लगातार दूसरी बार इंडिया ओपन का खिताब जीता।
6. उत्तराखंड सरकार ने 18 जनवरी 2026 को 'चारधाम यात्रा' के दौरान मंदिर परिसरों में किस गतिविधि पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है?
(a) जूते पहनकर प्रवेश
(b) रील और वीडियो बनाना (Making Reels/Videos)
(c) प्रसाद वितरण
(d) लाउडस्पीकर का उपयोग
उत्तर: (b) रील और वीडियो बनाना व्याख्या: मंदिरों की गरिमा और सुरक्षा बनाए रखने के लिए उत्तराखंड प्रशासन ने चारधाम (बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री) के मंदिर परिसरों के भीतर मोबाइल फोन के उपयोग और वीडियो/रील बनाने पर बैन लगा दिया है। श्रद्धालुओं को प्रवेश से पहले फोन जमा करने होंगे।
7. दिल्ली के बाद अब किस शहर में बिहार के नागरिकों के लिए 30 मंजिला 'बिहार भवन' (Bihar Bhawan) बनाने की घोषणा की गई है?
(a) चेन्नई
(b) बेंगलुरु
(c) मुंबई
(d) कोलकाता
उत्तर: (c) मुंबई व्याख्या: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 314 करोड़ रुपये की लागत से एक आधुनिक बिहार भवन बनाया जाएगा। यह 30 मंजिला इमारत बिहार के लोगों को चिकित्सा और अन्य कार्यों के लिए मुंबई प्रवास के दौरान सुविधा प्रदान करेगी।
8. 'गणतंत्र दिवस परेड 2026' में पहली बार किस नव-गठित सैन्य इकाई को प्रदर्शित किया जाएगा?
(a) घातक बटालियन
(b) भैरव लाइट कमांडो बटालियन (Bhairav Light Commando Battalion)
(c) रुद्र सेना
(d) गरुड़ स्पेशल फोर्स
उत्तर: (b) भैरव लाइट कमांडो बटालियन व्याख्या: रक्षा मंत्रालय के अनुसार, 26 जनवरी 2026 की परेड में भारतीय सेना अपनी नई गठित 'भैरव' लाइट कमांडो बटालियन को पहली बार सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करेगी। इस वर्ष की थीम 'वंदे मातरम के 150 वर्ष' और 'युद्ध-प्रदर्शन' (Battle Array) है।
9. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, किस देश के राष्ट्रपति ने 'ग्रीनलैंड' को खरीदने के प्रस्ताव पर यूरोपीय संघ (EU) को टैरिफ की चेतावनी दी है?
(a) रूस
(b) अमेरिका (डोनाल्ड ट्रंप)
(c) चीन
(d) कनाडा
उत्तर: (b) अमेरिका (डोनाल्ड ट्रंप) व्याख्या: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि यदि अमेरिका को ग्रीनलैंड खरीदने की अनुमति नहीं दी गई, तो वे यूरोपीय सहयोगियों पर टैरिफ (Tariffs) बढ़ा देंगे। यूरोपीय संघ ने इसे "खतरनाक गिरावट" की शुरुआत बताया है।
10. प्रधानमंत्री ने 18 जनवरी को पश्चिम बंगाल के हुगली में 'बालागढ़' में किस परिवहन सुविधा का शिलान्यास किया?
(a) नया हवाई अड्डा
(b) अंतर्देशीय जल परिवहन (Inland Water Transport) टर्मिनल
(c) बुलेट ट्रेन स्टेशन
(d) सौर ऊर्जा बंदरगाह
उत्तर: (b) अंतर्देशीय जल परिवहन (Inland Water Transport) टर्मिनल व्याख्या: प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल के बालागढ़ (हुगली) में एक अंतर्देशीय जल परिवहन टर्मिनल और 'एक्सटेंडेड पोर्ट गेट सिस्टम' का शिलान्यास किया। इससे क्षेत्र में रसद (Logistics) की लागत कम होगी और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।