प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(20-01-2026)

1. भारत की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन किन दो शहरों को जोड़ेगी?

A) नई दिल्ली और वाराणसी

B) मुंबई और अहमदाबाद

C) कोलकाता (हावड़ा) और गुवाहाटी (कामाख्या)

D) चेन्नई और बेंगलुरु

उत्तर: C) कोलकाता (हावड़ा) और गुवाहाटी (कामाख्या)

पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया है। यह ट्रेन कोलकाता (हावड़ा) को गुवाहाटी (कामाख्या) से जोड़ेगी। पीएम मोदी ने 17 जनवरी, 2026 को पश्चिम बंगाल के मालदा से इसे हरी झंडी दिखाई। यह सेमी-हाई-स्पीड सेवा आधुनिक रेल यात्रा पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के बीच लंबी दूरी की कनेक्टिविटी में सुधार करेगी। यह देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन है।

2. सी-डॉट को उसके किस सॉल्यूशन के लिए स्कोच अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया है?

A) 5G कोर नेटवर्क सॉल्यूशन

B) सेल ब्रॉडकास्ट सॉल्यूशन (सीबीएस)

C) ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क

D) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म

उत्तर: B) सेल ब्रॉडकास्ट सॉल्यूशन (सीबीएस)

सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट), भारत सरकार के प्रमुख दूरसंचार अनुसंधान एवं विकास केंद्र, को अपने सेल ब्रॉडकास्ट सॉल्यूशन (सीबीएस) के लिए “स्कोच अवार्ड-2025” से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार 104वें स्कोच शिखर सम्मेलन के दौरान प्रदान किया गया, जिसका थीम "रिसोर्सिंग विकसित भारत" था।

3. हाल ही में किस शहर में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड में मीडियम कैलिबर गोला बारूद विनिर्माण सुविधा का उद्घाटन किया गया?
A) पुणे
B) नई दिल्ली
C) नागपुर
D) बेंगलुरु 

उत्तर: C) नागपुर 

भारत के रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता (आत्मनिर्भर भारत) की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में नागपुर में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड (Solar Defense and Aerospace Limited) में एक अत्याधुनिक मीडियम कैलिबर गोला बारूद विनिर्माण सुविधा (Medium Caliber Ammunition Manufacturing Facility) का उद्घाटन किया। यह पूरी तरह से स्वचालित सुविधा है जो 30 मिमी गोला-बारूद का निर्माण करेगी।   

 

4. भारत की पहली खुले समुद्र में समुद्री मछली पालन परियोजना का शुभारंभ कहाँ किया गया है?
A) बंगाल की खाड़ी
B) अरब सागर
C) अंडमान सागर
D) मन्नार की खाड़ी
उत्तर: C. अंडमान सागर

भारत ने अंडमान सागर में देश की पहली खुले समुद्र में समुद्री मछली पालन परियोजना के शुभारंभ के साथ ही अपनी महासागर-आधारित आर्थिक क्षमता का दोहन करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), डॉ. जितेंद्र सिंह ने खुले पानी की फील्ड यात्रा के दौरान श्री विजयापुरम के पास नॉर्थ बे में इस पायलट पहल का उद्घाटन किया। 

5. आईसीआईसीआई बैंक के बोर्ड ने किसे एमडी और सीईओ के रूप में फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दी है?
A) अरुंधति भट्टाचार्य
B) दिनेश कुमार
C) संदीप बख्शी
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: C) संदीप बख्शी

आईसीआईसीआई बैंक के बोर्ड ने हाल ही में संदीप बख्शी (Sandeep Bakhshi) को 4 अक्टूबर, 2026 से शुरू होकर 3 अक्टूबर, 2028 को समाप्त होने वाले दो साल के अतिरिक्त कार्यकाल के लिए MD और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। बख्शी का एमडी और सीईओ के रूप में वर्तमान कार्यकाल 3 अक्टूबर, 2026 तक है। आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि यह पुनर्नियुक्ति आरबीआई, बैंक के शेयरधारकों और अन्य वैधानिक प्राधिकरणों से अनुमोदन के अधीन होगी।


6. भारतीय नौसेना का सेलिंग पोत आईएनएसवी कौंडिन्य गुजरात से अपनी पहली यात्रा के बाद किस बंदरगाह पर पहुंचा है?
A) पोर्ट सुल्तान कब्बूज, मस्कट
B) पोर्ट सलालाह, ओमान
C) पोर्ट जायर, संयुक्त अरब अमीरात
D) पोर्ट बंदर अब्बास, ईरान

उत्तर: A) पोर्ट सुल्तान कब्बूज, मस्कट

भारतीय नौसेना का सेलिंग पोत आईएनएसवी कौंडिन्य (INSV Kaundinya) गुजरात से अपनी पहली यात्रा पूरी करने के बाद मस्कट में पोर्ट सुल्तान कब्बूज पहुंच गया है। प्राचीन सिलाई तकनीकों का उपयोग करके निर्मित, पांचवीं शताब्दी के भारतीय पोत का यह पुनर्निर्माण जहाज 29 दिसंबर को पोरबंदर से रवाना हुआ और ओमान पहुंचने के लिए लगभग 1,400 किलोमीटर का एक प्राचीन समुद्री मार्ग तय किया। 

7. हाल ही में, जस्टिस रेवती मोहिते डेरे ने किस राज्य की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली?
A) केरल
B) मेघालय
C) बॉम्बे
D) कर्नाटक

उत्तर: B) मेघालय

जस्टिस रेवती मोहिते डेरे (Revati Mohite Dere) ने हाल ही में शिलॉन्ग में मेघालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश सौमेन सेन के केरल उच्च न्यायालय में तबादले के बाद, राज्यपाल चंद्रशेखर एच विजयशंकर ने न्यायमूर्ति डेरे को पद की शपथ दिलाई। अपनी नियुक्ति से पहले, न्यायमूर्ति डेरे बॉम्बे उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थीं।

8. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्रालय ने 'लखपति दीदी' पहल के समर्थन के लिए एक राष्ट्रीय अभियान शुरू किया है? 

A) आयुष मंत्रालय
B) खान मंत्रालय
C) ग्रामीण विकास मंत्रालय
D) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर: C) ग्रामीण विकास मंत्रालय

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने ग्रामीण महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों को बढ़ावा देने और सरकार की 'लखपति दीदी' पहल का समर्थन करने के लिए उद्यमिता पर एक राष्ट्रीय अभियान शुरू किया है। यह अभियान 12 जनवरी को शुरू किया गया, इसका लक्ष्य दीनदयाल अंत्योदय योजना,  राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) के तहत 50,000 सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों (CRPs) को उद्यम प्रोत्साहन में प्रशिक्षित करना और 50 लाख महिला स्वयं सहायता समूह (SHG) सदस्यों को उद्यमिता विकास कार्यक्रम (EDP) प्रशिक्षण प्रदान करना है।

 

9. राष्ट्रमंडल के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन (CSPOC) का आयोजन किस देश में किया गया?
A) मालदीव
B) बांग्लादेश
C) श्रीलंका
D) भारत 

उत्तर: D) भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी को संसद भवन परिसर, नई दिल्ली में संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रमंडल के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन (CSPOC) का उद्घाटन किया। 

10. देश का पहला ग्रामीण बैंक कौन-सा है जिसने सौर ऊर्जा से चलने वाली एटीएम वैन की शुरुआत की है?
A) बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक
B) त्रिपुरा ग्रामीण बैंक
C) आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक
D) केरल ग्रामीण बैंक

उत्तर: B) त्रिपुरा ग्रामीण बैंक

त्रिपुरा ग्रामीण बैंक देश का पहला ग्रामीण बैंक बनकर एक राष्ट्रीय मील का पत्थर स्थापित किया है जिसने सौर ऊर्जा से चलने वाली एटीएम वैन की शुरुआत की है, जो सतत और समावेशी बैंकिंग सेवाओं की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RRB General Science Chapterwise Solved Papers 2026

RRB General Science Chapter-wise Solved Papers 2026 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts