प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(22-01-2026)

1. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अटल पेंशन योजना (APY) को किस वित्तीय वर्ष तक जारी रखने की मंजूरी दी है?
A) 2025-26
B) 2028-29
C) 2030-31
D) 2035-36
उत्तर: C) 2030-31 

पीएम मोदी की अध्यक्षता वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आधिकारिक रूप से, वित्तीय वर्ष 2030-31 तक अटल पेंशन योजना (APY) को जारी रखने की मंजूरी दे दी है, साथ ही प्रचार, विकास और गैप-फंडिंग गतिविधियों के लिए सरकारी वित्तीय सहायता का विस्तार भी किया है। बयान में कहा गया है कि मंत्रिमंडल द्वारा मंजूर किए गए इस फैसले का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए बुढ़ापे में आय सुरक्षा को मजबूत करना और पूरे देश में वित्तीय समावेशन को गहरा करना है।

2. भारत-एआई इम्पैक्ट समिट 2026 किस शहर में आयोजित किया जाएगा? 

A) मुंबई

B) बेंगलुरु

C) नई दिल्ली

D) चेन्नई

उत्तर: C) नई दिल्ली

भारत-एआई इम्पैक्ट समिट 2026 ग्लोबल साउथ में आयोजित होने वाला पहला वैश्विक एआई शिखर सम्मेलन होगा। यह 16 से 20 फरवरी 2026 तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। यह 3 मूलभूत स्तंभों, या 'सूत्रों' लोग (People), ग्रह (Planet) और प्रगति (Progress) पर आधारित होगा। इंडिया एआई इम्पैक्ट एक्सपो में सात से अधिक विषयगत मंडपों में 400 से अधिक प्रदर्शकों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसमें 1.5 लाख से अधिक आगंतुक भाग लेंगे।

3. विदर्भ ने अपना पहला विजय हजारे ट्रॉफी खिताब किस टीम को हराकर जीता?
A) कर्नाटक
B) तमिलनाडु
C) सौराष्ट्र
D) मुंबई
उत्तर:C) सौराष्ट्र

विदर्भ ने दो बार के चैंपियन सौराष्ट्र पर 38 रन की शानदार जीत के साथ अपना पहला “विजय हजारे ट्रॉफी” खिताब जीतकर भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया। बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में यह फाइनल मुकाबला खेला गया। 

4. हाल ही में जारी एशिया मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स 2026 में भारत को कौन-सा स्थान मिला है?

A) चौथा

B) पाँचवाँ

C) छठा

D) सातवाँ

उत्तर: c) छठा

हाल ही में जारी एशिया मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स 2026 में भारत को छठा स्थान मिला है, जो स्थिर प्रगति को दर्शाता है लेकिन प्रतिस्पर्धा में भी कमियों को उजागर करता है। इस रैंकिंग में प्रमुख एशियाई विनिर्माण अर्थव्यवस्थाओं की तुलना मुख्य संरचनात्मक और नीति संकेतकों के आधार पर की गयी है। भारत 11 एशियाई देशों में छठे स्थान पर रहा। 

5. हाल ही में किन दो राज्यों ने प्रारंभिक बाल्यावस्था विकास के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
A) ओडिशा और असम
B) मेघालय और मिजोरम
C) ओडिशा और मेघालय
D) पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा
उत्तर: C) ओडिशा और मेघालय

हाल ही में ओडिशा और मेघालय की राज्य सरकारों ने प्रारंभिक बाल्यावस्था विकास (ईसीडी) में आपसी सीख, क्षमता निर्माण और सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। 

6. एपीडा ने हाल ही में किस शहर में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया?

A) बिलासपुर

B) भिलाई 

C) दुर्ग

D) रायपुर

उत्तर: D) रायपुर

छत्तीसगढ़ से कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने रायपुर में क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया। इसका उद्घाटन दूसरे भारत अंतर्राष्ट्रीय चावल शिखर सम्मेलन के दौरान किया गया।  

7. 'विकसित भारत युवा संवाद 2026' का आयोजन किस शहर में किया गया?

A) मुंबई

B) बेंगलुरु

C) नई दिल्ली

D) चेन्नई

उत्तर: C) नई दिल्ली

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के तत्वावधान तीन दिवसीय विकसित भारत युवा संवाद 2026 का आयोजन भारत मंडपम, नई दिल्ली में किया गया.  केंद्रीय कार्यक्रम मामले और खेल तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री, डॉ. मनसुख मंडाविया ने भी हिस्सा लिया.  

8. भारतीय सेना ने हाल ही में दक्षिणी कमान के तत्वावधान में कौन सा संयुक्त सैन्य-नागरिक संलयन अभ्यास किया?
A) ऑपरेशन विजय
B) सांझा शक्ति
C) युद्ध अभ्यास
D) ऑपरेशन दोस्त
उत्तर: B) ‘सांझा शक्ति’

भारतीय सेना ने हाल ही में दक्षिणी कमान के महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा क्षेत्र के तत्वावधान में दिघी हिल्स रेंज में 'सांझा शक्ति' (Sanjha Shakti) नामक एक संयुक्त सैन्य-नागरिक संलयन अभ्यास किया।   

9. हाल ही में पीएम मोदी ने किस शहर के मेट्रो फेज 2 का उद्घाटन किया? 

A) अहमदाबाद 

B) जयपुर

C) भोपाल 

D) लखनऊ 

उत्तर: A) अहमदाबाद 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अहमदाबाद मेट्रो के फेज 2 का उद्घाटन किया, इस कड़ी में उन्होंने गांधीनगर में महात्मा मंदिर मेट्रो स्टेशन से मेट्रो सेवाओं को हरी झंडी दिखाई, जो गुजरात में शहरी कनेक्टिविटी को एक बड़ा बढ़ावा देगा। इस उद्घाटन के साथ ही मेट्रो कॉरिडोर का 7.8 किलोमीटर का खंड आम जनता के लिए खुल गया है।

 

10. राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) किस तारीख को मनाया जाता है?
A) 10 जनवरी
B) 12 जनवरी
C) 15 जनवरी
D) 20 जनवरी
उत्तर: B) 12 जनवरी 

हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को मनाया जाता है, यह दिवस, स्वामी विवेकानंद के जन्म को याद करने के लिए मनाया जाता है। वह एक विचारक और युवाओं के लिए देश की सबसे शक्तिशाली आवाज़ों में से एक थे। इसकी शुरुआत साल 1985 में की गयी थी. बता दें कि स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 में कोलकाता में हुआ था. 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPPSC AE CIVIL 22 Sets Solved Papers 2026-27 English & Hindi Medium

UPPSC AE CIVIL 22 Sets Solved Papers 2026-27 English & Hindi Medium Purchase Book Online Click Here

Popular Posts