9वां सिद्ध दिवस

  • भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने 3 जनवरी 2026 को चेन्नई के कलाइवनार अरंगम में 9वां सिद्ध दिवस मनाया।
  • आयुष मंत्रालय ने राष्ट्रीय सिद्ध संस्थान (एनआईएस), केंद्रीय सिद्ध अनुसंधान परिषद (सीसीआरएस) और तमिलनाडु सरकार के भारतीय चिकित्सा एवं होम्योपैथी निदेशालय के सहयोग से समारोह का आयोजन किया।
  • समारोह का विषय था “वैश्विक स्वास्थ्य के लिए सिद्ध चिकित्सा”।
  • यह समारोह ऋषि अगस्त्य की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।
  • ऋषि अगस्त्य को सिद्ध चिकित्सा का जनक माना जाता है।
  • सिद्ध दिवस प्रतिवर्ष 6 जनवरी को ऋषि अगस्त्य की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
  • 9वें सिद्ध दिवस समारोह की अध्यक्षता और उद्घाटन भारत के उपराष्ट्रपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

DRDO has successfully completed long-duration ground testing of the scramjet engine

DRDO has successfully completed the long-duration ground test of a scramjet engine. The long-duration ground test of the actively cooled, fu...

Popular Posts