सागर मैत्री पहल का पाँचवें संस्करण

  • 17 जनवरी 2026 को सागर मैत्री पहल के पाँचवें संस्करण के लिए आईएनएस सागरध्वनि को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
  • आईएनएस सागरध्वनि को दक्षिणी नौसेना कमान, कोच्चि से माननीय संसद सदस्य और रक्षा संबंधी संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष श्री राधा मोहन सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
  • आईएनएस सागरध्वनि डीआरडीओ की नौसेना भौतिक एवं समुद्र विज्ञान प्रयोगशाला के अंतर्गत एक समुद्र विज्ञान अनुसंधान पोत है।
  • सागर मैत्री भारतीय नौसेना और डीआरडीओ की एक संयुक्त पहल है।
  • यह क्षेत्रीय सुरक्षा और विकास के लिए भारत के पारस्परिक और समग्र विकास (महासागर) दृष्टिकोण के अनुरूप है।
  • यह हिंद महासागर के देशों के बीच सामाजिक-आर्थिक क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देता है और समुद्री अनुसंधान में वैज्ञानिक भागीदारी को मजबूत करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

ICC Men's Player of the Month December 2025

Australian fast bowler Mitchell Starc has capped off a memorable home season with a major individual honor. For his outstanding performance ...

Popular Posts