भारत का पहला “बायो-हैप्पी जिला”

  • अरुणाचल प्रदेश के केयी पान्योर जिले को भारत के पहले “बायो-हैप्पी जिला” के रूप में विकसित करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
  • यह परियोजना एम.एस. स्वामीनाथन अनुसंधान फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई है।
  • यह पहल जिला प्रशासन के सहयोग से कार्यान्वित की जा रही है।
  • बायोहैप्पीनेस की अवधारणा मूल रूप से दिवंगत वैज्ञानिक एम.एस. स्वामीनाथन द्वारा प्रस्तावित की गई थी।
  • यह परियोजना जिले के भीतर आजीविका, कृषि-जैव विविधता और पारिस्थितिक स्थिरता का आकलन करेगी।
  • बायोहैप्पीनेस जैव विविधता संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग के माध्यम से मानव कल्याण पर केंद्रित है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

India's first deep tech startup policy

The Tamil Nadu government has unveiled India's first dedicated Deep Tech Startup Policy to strengthen its innovation-based development a...

Popular Posts