भारत की पहली बुलेट ट्रेन

  • रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, भारत को अपनी पहली बुलेट ट्रेन 15 अगस्त, 2027 को मिलने की संभावना है।
  • उन्होंने बताया कि भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना अहमदाबाद और मुंबई के बीच निर्माणाधीन है।
  • इसका पहला खंड सूरत से बिलिमोरा तक खोला जाएगा।
  • सूरत से बिलिमोरा खंड के बाद वापी से सूरत खंड खोला जाएगा।
  • इसके बाद वापी से अहमदाबाद खंड खोला जाएगा। फिर ठाणे से अहमदाबाद और अंत में मुंबई से अहमदाबाद खंड खोला जाएगा।
  • राष्ट्रीय उच्च गति रेल निगम 508 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का निर्माण कर रहा है।
  • पूरा होने पर, कॉरिडोर में 12 स्टेशन होंगे, जिनमें मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, अहमदाबाद और साबरमती शामिल हैं।
  • मुंबई और अहमदाबाद के बीच की दूरी बुलेट ट्रेन को तय करने में 1 घंटा 58 मिनट का समय लगेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPP Constable General Knowledge Solved & Practice Book 2026-27

UPP Constable General Knowledge Solved & Practice Book 2026-27 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts