'वन स्टेशन वन प्रोडक्ट' योजना

  • भारतीय रेलवे की 'वन स्टेशन वन प्रोडक्ट' योजना से एक लाख से अधिक कारीगरों को लाभ मिला है।
  • यह योजना स्थानीय शिल्प कौशल को बढ़ावा देने और स्थायी आजीविका सृजित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बन गई है।
  • रेलवे मंत्रालय के अनुसार, 'वन स्टेशन वन प्रोडक्ट' योजना अब 2,000 से अधिक रेलवे स्टेशनों को कवर करती है।
  • इससे 13 लाख से अधिक कारीगरों, बुनकरों और लघु उत्पादकों को लाभ मिल रहा है।
  • यह योजना उन्हें प्रतिदिन लाखों रेल यात्रियों तक सीधी पहुँच प्रदान करती है।
  • रेलवे मंत्रालय ने कहा कि रेलवे ने स्टेशनों को स्थानीय उद्यम के केंद्र में बदल दिया है।
  • इस योजना ने स्थानीय विरासत को राष्ट्रीय रेलवे नेटवर्क से जोड़कर यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाते हुए समावेशी आर्थिक विकास को मजबूत किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

'One Station One Product' scheme

The Indian Railways' 'One Station One Product' scheme has benefited over one lakh artisans. This scheme has become a significant...

Popular Posts