भारत का पहला थंडरस्टार्म (वज्रपात) अनुसंधान एवं परीक्षण केंद्र


  • भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) द्वारा ओडिशा के बालासोर में देश के प्रथम थंडरस्टार्म (वज्रपात) अनुसंधान एवं केंद्र की स्थापना की जाएगी।
  • भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) इस परियोजना को लागू करने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के साथ संयुक्त रूप से काम करेगा।
  • इस परियोजना को स्थापित करने का उद्देश्य ओडिशा और पूर्वी राज्यों में आकाशीय बिजली के गिरने से होने वाली जानमाल की हानि को कम करना है।
  • आगामी पांच वर्षों में परियोजना को पूरी तरह से चालू होने की उम्मीद है।
  • इस परियोजना में आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी भुवनेश्वर, एनआईटी राउरकेला, फकीर मोहन विश्वविद्यालय, कलकत्ता विश्वविद्यालय, बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, राँची और महाराजा श्री राम चंद्र भांजा देव विश्वविद्यालय जैसे शीर्ष शैक्षणिक संस्थान भी उक्त परीक्षण केंद्र द्वारा प्रदत्त डेटा के अनुसंधान में शामिल होंगे।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

Austria's new chancellor

On March 3, Christian Stoecker was sworn in as Austria's new chancellor, leading a three-party coalition government formed five months a...

Popular Posts