- 15 जून, 2020 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में जरूरमंद लोगों को रियायती मूल्य पर दोनों वक्त भरपेट भोजन उपलबध कराने के लिए इंदिरा रसोई योजना शुरू करने की घोषणा की।
- इस योजना पर प्रतिवर्ष 100 करोड़ रुपये खर्च किए जायेगें।
- इस योजना का संचालन गैर-सरकारी संगठन (MGO) की सहायता से तथा मॉनिटिंरग सूचना प्रौद्योगिकी की सहायता से किया जायेगा।
- इस योजना के लिए प्रत्येक नगरपालिका क्षेत्र में 2, नगर परिषद क्षेत्र में 5 तथा नगर निगम क्षेत्र में 8-8 इंदिरा रसोई स्थापित की जायेगी।
- ज्ञातव्य है कि यह योजना अन्नपूर्णा रसोई योजना के स्थान पर शुरू की गई है।
Tags:
current affairs