स्पेस एक्स द्वारा रिकॉर्ड 143 उपग्रहों का प्रक्षेपण


  • 24 जनवरी, 2021 को संयुक्त राज्य अमेरिका की निजी क्षेत्र की अंतरिक्ष संस्था स्पेसएक्स (SpaceX) ने 143 उपग्रहों को प्रक्षेपित कर वैश्विक कीर्तिमान स्थापित किया।
  • यह प्रक्षेपण फ्लोरिडा स्थित केप केनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन के स्पेस लांच कॉम्प्लेक्स 40 से स्पेसएक्स के पुनर्प्रयोज्य रॉकेट फॉल्कन-9 के माध्यम से किया गया।
  • उक्त उपग्रहों का प्रक्षेपण स्पेसएक्स के प्रथम स्मालसैट राइडशेयर प्रोग्राम ‘ट्रांसपोर्टर-1’ के तहत किया गया।
  • फॉल्कन-9 रॉकेट द्वारा प्रक्षेपित 143 उपग्रहों में से 133 उपग्रह विविध सरकारी और निजी ग्राहकों के क्यूबसैट, माइक्रोसैट एवं कक्षा अंतरण मान हैं जबकि 10 उपग्रह स्पेसएक्स कंपनी के स्टारिंलक कांस्टीलेशन उपग्रह हैं।
  • इन उपग्रहों में से सर्वाधिक 48 उपग्रह सैन फ्रंसिस्को की प्लैनेट लैब्स कंपनी के सुपरडव (Super Dove) कंपनी के सुपरडव (Super Dove) कंपनी के सुपरडव (Super Dove) मॉडल उपग्रह हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RRB JE Stage_II Compulsory Paper Exam Reminder 2025_26

RRB JE Stage_II Compulsory Paper Exam Reminder 2025_26 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts