अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक, 2021

    
  • 23 मार्च, 2021 को यू.एस. चैंबर ऑफ कॉमर्स के ‘ग्लोबल इनोवेशन पॉलिसी सेंटर’ (Global innovation Policy Centre-GIPC) द्वारा ९वां वार्षिक ‘अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक’ 2021 'Recovery Through Ingenuity' पुन: निवेश की सुविधा नाम से जारी किया गया।
  • इस सूचकांक में 53 वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में पेपेंट और कॉपीराइट नीतियों से लेकर बौद्धिक संपदा परिसंपत्तियों के व्यावसायीकरण और अंतरराष्ट्रीय संधियों के अनुसमर्थन पर बौद्धिक संवदा अधिकारों का मूल्यांकन करता है।
  • इस सूचकांक में शीर्ष स्थान पर अमेरिका है जबकि दूसरे, तीसरे स्थान पर क्रमश: यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी हैं।
  • इस सूचकांक में अंतिम स्थान पर वेनेजुएला (53वें) है जबकि पाकिस्तान 52वें स्थान पर हैं।
  • इस सूचकांक में भारत 40वें स्थान (स्कोर : 38.4) पर हैं। जबकि वर्ष 2020 में भी 40वें स्थान पर था, वर्ष 2019 में 36वें स्थान पर था।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

New President of Asian Cricket Council (ACC)

Pakistan Cricket Board (PCB) chairman Mohsin Naqvi has officially taken charge as the new chairman of the Asian Cricket Council (ACC). Pakis...

Popular Posts