अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक, 2021

    
  • 23 मार्च, 2021 को यू.एस. चैंबर ऑफ कॉमर्स के ‘ग्लोबल इनोवेशन पॉलिसी सेंटर’ (Global innovation Policy Centre-GIPC) द्वारा ९वां वार्षिक ‘अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक’ 2021 'Recovery Through Ingenuity' पुन: निवेश की सुविधा नाम से जारी किया गया।
  • इस सूचकांक में 53 वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में पेपेंट और कॉपीराइट नीतियों से लेकर बौद्धिक संपदा परिसंपत्तियों के व्यावसायीकरण और अंतरराष्ट्रीय संधियों के अनुसमर्थन पर बौद्धिक संवदा अधिकारों का मूल्यांकन करता है।
  • इस सूचकांक में शीर्ष स्थान पर अमेरिका है जबकि दूसरे, तीसरे स्थान पर क्रमश: यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी हैं।
  • इस सूचकांक में अंतिम स्थान पर वेनेजुएला (53वें) है जबकि पाकिस्तान 52वें स्थान पर हैं।
  • इस सूचकांक में भारत 40वें स्थान (स्कोर : 38.4) पर हैं। जबकि वर्ष 2020 में भी 40वें स्थान पर था, वर्ष 2019 में 36वें स्थान पर था।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

ICSI CRC Executive Recruitment 2025

 I CSI CRC Executive Recruitment 2025 Apply for CRC Executive Posts ICSI CRC Executive Recruitment 2025 : The Institute of Company Secretar...

Popular Posts