भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की बैठक

  • 5-7 अप्रैल, 2021 को भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45ZB के तहत गठित मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बीसवीं बैठक भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
  • मौद्रिक नीति रिजर्व बैंक की वह नीति है, जो अधिनियम में वर्णित लक्ष्यों को हासिल करने के लिए रेपोदर, रिवर्स रेपो दर, लिक्किडिटी समायोजन सुविधा जैसे और कई अन्य मौद्रिक साधनों का उपयोग करती है।
  • आरबीआई ने इसमें नीतिगत दरों आरक्षित नगदी, अनुपात, निवलमांग एवं मियादी देयताओं को अपरिवर्तित रखा है।
  • इस मौद्रिक नीति के अनुसार, आरबीआई ने तरल समायोजन सुविधा (एलएएफ) के तहत पॉलिसी रेपो दर को 4.0 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखे हुए हैं।
  • एलएएफ के तहत रिवर्स रेपो दर 3.35 प्रतिशत और सीमांत स्थायी सुविधा (समएसएफ) दर और बैंक दर 4.25 प्रतिशत पर अपरिवर्तित बनी हुई है।
  • मार्चांत 2021 में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 577 बिलियन अमेरिकी डॉलर था।
  • आरबीआई ने वर्ष 2021-2022 में वास्तविक जीडीपी वृद्धि 10.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

MPPCS (Pre) Solved Papers General Studies & CSAT Solved Papers (2025-26)

MPPCS (Pre) Solved Papers General Studies & CSAT Solved Papers (2025-26) Purchase Book Online Click Here

Popular Posts