राइट लाइवलीहुड अवार्ड,2021


  • राइट लाइवलीहुड अवार्ड (Right Livelihood Award) 2021 दिल्ली बेस्ड पर्यावरण संगठन “Legal Initiative for Forest and Environment (LIFE)” को प्रदान किया गया। इस पुरस्कार को “स्वीडन के वैकल्पिक नोबेल पुरस्कार” (Sweden’s alternative Nobel Prize) के रूप में भी जाना जाता है।
  • LIFE को “कमजोर समुदायों को उनकी आजीविका की रक्षा करने और स्वच्छ वातावरण के लिए उनके अधिकार का दावा करने के लिए जमीनी स्तर पर दृष्टिकोण” के लिए पुरस्कार मिला है।
  • कैमरून की महिला अधिकार कार्यकर्ता मार्थे वांडौ (Marthe Wandou)
  • रूस के पर्यावरण कार्यकर्ता, व्लादिमीर स्लीव्याक (Vladimir Slivyak)
  • कनाडा के स्वदेशी अधिकार रक्षक फ़्रेडा ह्यूसन (Freda Huson)
  • राइट लाइवलीहुड अवार्ड  (Right Livelihood Award)
  • राइट लाइवलीहुड अवार्ड की स्थापना ओले वॉन उएक्सकुल (Ole von Uexkull) ने की थी, जो राइट लाइवलीहुड के कार्यकारी निदेशक हैं। 
  • यह पुरस्कार वैश्विक समस्याओं को हल करने में लोगों का सम्मान और समर्थन करता है। 
  • इसमें 1 मिलियन स्वीडिश क्राउन का नकद पुरस्कार और एक दीर्घकालिक समर्थन शामिल है जो पुरस्कार विजेताओं के काम को उजागर और विस्तारित करता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

ICSI CRC Executive Recruitment 2025

 I CSI CRC Executive Recruitment 2025 Apply for CRC Executive Posts ICSI CRC Executive Recruitment 2025 : The Institute of Company Secretar...

Popular Posts