2022-23 के लिए सभी रबी फसलों के MSP में वृद्धि की गयी


आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (Cabinet Committee on Economic Affairs – CCEA)) ने 8 सितंबर, 2021 को सभी अनिवार्य रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Prices – MSP) में वृद्धि को मंजूरी दी।

मुख्य बिंदु 

रबी मार्केटिंग सीजन (RMS) 2022-23 के लिए दालों, तिलहनों और मोटे अनाज के पक्ष में MSP को बढ़ाया गया है।

बढ़े हुए MSP के लाभ

  • यह कदम किसानों को इन फसलों के तहत बड़े क्षेत्र में स्थानांतरित करने और मांग-आपूर्ति असंतुलन को ठीक करने के लिए सर्वोत्तम तकनीकों और कृषि पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
  • इस कदम के साथ, सरकार किसानों की उपज के लिए उत्पादकों के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करना चाहती है।

MSP दर

MSP में उच्चतम पूर्ण वृद्धि की सिफारिश की गई है। मसूर, रेपसीड और सरसों के MSP में 400 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। चने पर इसमें 130 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

UPP Constable General Knowledge Solved & Practice Book 2026-27

UPP Constable General Knowledge Solved & Practice Book 2026-27 Purchase Book Online Click Here

Popular Posts