वैश्विक कंपनियां 2050 तक जहाजों से उत्सर्जन को कम करेंगी

  • तेल की बड़ी कंपनियों और बंदरगाह प्राधिकरणों सहित लगभग 150 अग्रणी कंपनियों और संगठनों ने 22 सितंबर, 2021 को वैश्विक शिपिंग उद्योग को 2050 तक पूरी तरह से डीकार्बोनाइज़ करने का आह्वान किया।
  • विश्व व्यापार का लगभग 90% समुद्र द्वारा ले जाया जाता है, जो दुनिया के CO2 उत्सर्जन वैश्विक शिपिंग का हिस्सा 3% है। इस प्रकार, इस क्षेत्र पर सफाई का दबाव बढ़ रहा है।
  • IMO का उद्देश्य
  • अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (International Maritime Organization – IMO) नामक संयुक्त राष्ट्र शिपिंग एजेंसी का लक्ष्य 2050 तक 2008 के स्तर की तुलना में जहाजों से कुल ग्रीनहाउस गैस (GHG) उत्सर्जन को 50% तक कम करना है। हालांकि, उद्योग समूह सरकारों से कार्रवाई में तेजी लाने का आह्वान कर रहे हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

RRB STATIC GK 2025 (Hindi Medium)

RRB STATIC GK 2025 (Hindi Medium) Purchase Book Online Click Here

Popular Posts