राजस्व घाटा अनुदान जारी

  • वित्त मंत्रालय ने 9 सितंबर, 2021 को 17 राज्यों को 9,871 करोड़ रुपये के राजस्व घाटा अनुदान की छठी मासिक किस्त जारी की।
  • 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों पर 17 राज्यों को 2021-22 के लिए अनुदान जारी किया गया।
  • यह अनुदान भारतीय संविधान के अनुच्छेद 275 के अनुसार जारी किए गए थे। अनुच्छेद 275 के तहत, राज्यों को हस्तांतरण के बाद राजस्व घाटा अनुदान प्रदान किया जाता है।
  • राज्यों के राजस्व खातों में अंतर को पूरा करने के लिए मासिक किश्तों में 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों पर अनुदान जारी किया जाता है।
  • यह छठी मासिक किस्त व्यय विभाग द्वारा जारी की गई थी।
  • चालू वित्त वर्ष में अब तक पात्र राज्यों के लिए कुल 59,226 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

MPESB Primary School MPTET Online Form 2024

MP Teacher TET Varg 3 Exam (MP TET) Advt. No. 2024   Important Dates Fee Start Date : 01/10/2024 Last Date : 15/10/2024 ...

Popular Posts