राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के नए अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा बने

  • पूर्व आईपीएस अधिकारी इकबाल सिंह लालपुरा को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (National Commission for Minorities) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 
  • वह पंजाब के रहने वाले हैं और उन्होंने सिख दर्शन पर कई किताबें लिखी हैं। 
  • उन्होंने राष्ट्रपति के पुलिस पदक, मेधावी सेवाओं के लिए पुलिस पदक, शिरोमणि सिख साहित्यकार पुरस्कार और सिख विद्वान पुरस्कार जैसे कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया हैं।
  • लालपुरा ने आईपीएस अधिकारी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान एसएसपी अमृतसर, एसएसपी तरंतारन और अतिरिक्त महानिरीक्षक सीआईडी अमृतसर के रूप में कार्य किया। 
  • वह सेवानिवृत्ति के बाद 2012 में भाजपा में शामिल हुए थे। 
  • लालपुरा ने सिख दर्शन और इतिहास पर लगभग 14 किताबें लिखी हैं, जैसे 'जपजी साहिब एक विचार', गुरबानी एक विचार' और 'राज करेगा खालसा'.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

CIVIL Engineering Finger Print Volume-1 (2025-26)

CIVIL Engineering Finger Print Volume-1 (2025-26) Purchase Book Online Click Here

Popular Posts