प्रश्न:-
1. वर्ष 1526 में पानीपत का युद्ध बाबर और..........के बीच लड़ा गया था।
(a) राणा सांगा (b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) हेमू (d) इब्राहिम लोदी
2. .............व्यापारिक कंपनियों ने मुगल साम्राज्य के दौरान 1605 में भारत में मछलीपटनम में अपने ठिकाने स्थापित किये–
(a) अंग्रेज (b) फ्रांसीसी
(c) पुर्तगाली (d) डच
3. आर्य-समाज के संस्थापक कौन थे?
(a) आचार्य नरेन्द्र देव (b) दयानन्द सरस्वती
(c) राजा राम मोहन राय (d) आचार्य विनोबा भावे
4. निम्नलिखित में से किसे गाँधीजी अपना राजनैतिक गुरू मानते थे?
(a) महादेव देसाई (b)) दयानंद सरस्वती
(म्) आचार्य नरेंद्र देव (d) गोपाल कृष्ण गोखले
5. भारत का संविधान दिवस.................... को आता है।
(a) 26 जनवरी (b) 23 जून
(c) 15 अगस्त (d) 26 नवंम्बर
6. भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचियाँ है?
(a) 6 (b) 12
(c) 18 (d) 24
7. भारतीय नागरिकता किसके द्वारा दी जाती है?
(a) भारत के राष्ट्रपति द्वारा (b) प्रधान मन्त्री द्वारा
(c) गृह मंत्रालय द्वारा (d) विदेश मंत्रालय द्वारा
8. राष्ट्रपति किसके परामर्श में संसद के सभी सत्र आयोजित और स्थगित करते हैं?
(a) अध्यक्ष
(b) प्रधानमन्त्री
(c) प्रधानमन्त्री और लोकसभा में विरोधी पक्ष के नेता
(d) मंत्री परिषद
9. लोक सभा अध्यक्ष अपना त्याग पत्र किसे सम्बोधित करते हैं?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) लोकसभा के उपाध्यक्ष
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश
10. सूर्य की सबसे बाहरी परत को क्या कहते हैं?
(a) स्थलमंडल (b) वर्णमंडल
(c) प्रकाशमंडल (d) कोरोना
उत्तर :-
1. (D) 21 अप्रैल 1526 ई. में पानीपत का प्रथम युद्ध बाबर एवं इब्राहिम लोदी के मध्य लड़ा गया था। जिसमें बाबर की विजय हुई थी। पानीपत के प्र्रथम युद्ध में बाबर की विजय का मुख्य कारण उसका तोपखाना एवं कुशल नेतृत्व था।
2. (D) डच व्यापारिक वंâपनी (वेरिगंदे ओस्ट इंडिसे कंपनी) ने मुगल साम्राज्य के दौरान 1605 में भारत में मछलीपट्नम (मूसलीपट्टम) में प्रथम डच कारखाने की स्थापना की तथा पुर्तगालियों ने 1503 में कोचीन में अपनी प्रथम फैक्ट्री स्थापित की। अंग्रेजों ने 1613 में सूरत में अपनी स्थायी फैक्ट्री की स्थापना की। फ्रांसीसियों ने 1668 में सूरत में अपनी प्रथम कोठी स्थापित की।
3. (B) आर्य समाज एक हिन्दू सुधार आंदोलन था। जिसकी स्थापना स्वामी दयानन्द सरस्वती ने 1875 में बंबई (मुम्बई) में मथुरा के स्वामी विरजानंद की प्रेरणा से की थी। यह आंदोलन पाश्चात्य प्रभावों की प्रतिक्रिया स्वरूप हिंदु धर्म में सुधार के लिए प्रारम्भ हुआ था आर्य समाज शुद्ध वैदिक परम्परा में विश्वास करते थे तथा मूर्तिपूजा, अवतारवाद, झूठे कर्मकाण्ड व अंध विश्वासों को अस्वीकार करते थे।
4. (D) महात्मा गाँधी जी ने गोपाल कृष्ण गोखले को अपना राजनैतिक गुरू माना था। गोपाल कृष्ण गोखले भारत के एक स्वतन्त्रता सेनानी, समाजसेवी, विचारक एवं सुधारक थे। ये महादेव गोविन्द रानाडे के शिष्य थे। गोपाल कृष्ण गोखले ने 1905 ई. में ‘सर्वेन्ट्स ऑफ इण्डिया सोसायटी’ की स्थापना की थी।
5. (D) भारत का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर के तैयार हुआ था, तथा संविधान बनाने वाली सभा के अध्यक्ष डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी थे। 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान को अधिनियमित एवं आत्मार्पित किया गया था, इस उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष 26 नवम्बर को भारत के संविधान दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
6. (B) भारतीय संविधान में प्रारंभ में 8 अनुसूचियाँ थी, जबकि वर्तमान में 12 अनुसूचियाँ है। संविधान की अनुसूचियां किसी लेख से जुड़े हुए एक पूरक विवरण कथन होता है। किसी अनुसूची में संविधान के किसी निश्चित अनुच्छेद का कथन होता है। किसी अनुसूची में संविधान के किसी अनुच्छेद की व्याख्या निहित होती है। अनुसूचियां, संविधान का एक भाग है और वे संसद के संशोधन की शक्ति के अधीन आती है। संवैधानिक उपबंध के अनुसार कुछ अनुसूचियों के संशोधन के लिए अनुच्देद 368 का प्रयोग जरूरी होता है।
7. (A) भारतीय नागरिकता किसी व्यक्ति को भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान की जाती है। भारतीय नागरिकता का प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 5 से 11 में दिया गया है। नागरिकता से सम्बन्धित नियम नागरिकता अधिनियम १९५५ में दिया गया है, जिसे हाल ही में संशोधित कर के नागरिकता अधिनियम में (संशोधित) 2015 किया गया है।
8. (D) राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद के परामर्श से संसद के सभी सत्र आयोजित एवं स्थगित करते हैं। संविधान में यह प्रावधान किया गया है कि संसद का सत्र वर्ष में कम से कम दो बार आयोजित होना चाहिए और इन सत्रों के बीच ६ मास से अधिक का अंतराल नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री निचले सदन का नेता होता है। वह राष्ट्रपति को संसद का सत्र आहूत करने एवं सत्रावसान करने संबंधी परामर्श देता है।
9. (C) लोक सभा का अध्यक्ष लोकसभा की प्रथम बैठक में चुना जाता है, जिसका कार्यकाल 5 वर्ष का होता है। अपने कार्यकाल के दौरान वह अपना त्यागपत्र लोकसभा के उपाध्यक्ष को सौप सकता है तथा लोकसभा उपाध्यक्ष अपना त्यागपत्र लोक सभा के अध्यक्ष को सौंपेगा। वर्तमान में ओम बिड़ला लोकसभा के अध्यक्ष है।
10. (D) सूर्य के वातावरण को अंदर से बाहर की तरफ तीन भागों में विभाजित किया गया है,
1. फोटोस्पीयर (प्रकाश मंडल )
2. क्रोमोस्फीयर (वर्णमण्डल)
3. कोरोना।
प्रकाशमंडल भाग को मनुष्य के नग्न आँखों से देखा जा सकता है। परंतु कोरोना जो बाह्यतम् भाग है केवल सूर्यग्रहण के समय ही दिखाई देता है। ज्ञातव्य है कि आयोग द्वारा इसका उत्तर वर्णमण्डल दिया गया है। जो कि गलत है।
Tags:
Question & Answer