प्रतिदिन 10 प्रश्न और उत्तर (Q & A),(30-10-2021)


1. बहमनी राज्य का संस्थापक कौन था?
(a) हसन गंगु (b) कृष्णदेव राय
(c) गौतमी पुत्र (d) राजराजा
उत्तर-(A)
मुहम्मद बिन तुगलक के शासनकाल में 1937 ई. में हसन गंगू ने बहमनी राज्य की स्थापना की तथा अपनी राजधानी गुलवर्गा को बनाया। उसने अबुल ए-मुजफ्फर अलाउद्दीन बहमन शाह की उपाधि धारण की। 

2. लोकसभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु सीमा है-
(a) 30 वर्ष (b) 25 वर्ष
(c) 18 वर्ष (d) 21 वर्ष
उत्तर-(B)
 लोकसभा की सदस्यता के लिए अनिवार्य योग्यताएं है – वह व्यक्ति भारत का नागरिक हो, उसकी आयु 25 वर्ष या इससे अधिक हो, वह पागल व दिवालिया न हो।

3. हाइग्रोमीटर यन्त्र से क्या नापा जाता है?
(a) तापमान (b) आद्र्रता
(c) वायुदाब (d) समुद्री तरंगें
उत्तर-(B)
 हाइग्रोमीटर यन्त्र की सहायता से वायुमण्डल में व्याप्त आद्रता मापी जाती है। 
हाइड्रोमीटर - द्रवों का आपेक्षित घनत्व मापा जाता है।
बैरोमीटर - वायुमंडलय दाब
रेन गेज - वर्षा की मात्रा

4. निम्नलिखित में से कौन `सरोद' से सम्बन्धित हैं?
(a) अमजद अली खान (b) रवि शंकर
(c) शिव कुमार शर्मा (d)) अल्लाह रक्खा
उत्तर-(A)
अमजद अली खान सरोद वादन से संबंधित हैं। रविशंकर सितार वादक हैं शिवकुमार शर्मा संतूर वादक हैं और अल्ला रखा खाँ तबला वादक हैं।

5. महात्मा गाँधी किस वर्ष कांग्रेस के अध्यक्ष बने?
(a) 1921 ई. (b) 1922 ई.
(c) 1923 ई. (d) 1924 ई.
उत्तर-(D)
 महात्मा गाँधी सिर्पâ एक बार वर्ष 1924 में हुए कांग्रेस के बेलगाँव अधिवेशन के अध्यक्ष बने थे।

6. 1930 के भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन का सम्बन्ध किससे है?
(a) डाँडी मार्च (b) जलियाँवाला बाग नरसंहार
(c) बंग भंग (d) चौरी-चौरा घटना
उत्तर-(A)
 गाँधी जी ने 12 मार्च, 1930 को अपने 79 समर्थकों के साथ साबरमती आश्रम से डांडी तक की 200 मील की पदयात्रा शुरू की। जो 24 दिन में पूरी हुई। गाँधीजी 5 अप्रैल को डांडी पहुँचे और 6 अप्रैल को प्रात: नमक बनाकर कानून तोड़ा जो एक सफल आंदोलन बन गया।

7. भारतीय इतिहास में बाजार नियंत्रण नीति के लिए कौन प्रसिद्ध है?
(a) बलबन (b) अकबर
(c) शेरशाह (d) अलाउद्दीन खिलजी
उत्तर-(D)
 बाजार नियंत्रण नीति अलाउद्दीन के आर्थिक सुधार का एक भाग था जिसको उसने 1394 ई. में लागू की थी, जिसमें दैनिक प्रयोग की वस्तुओं का मूल्य निर्धारण सरकार द्वारा किया गया था। इसका प्रधान दीवान-ए-रियासत था।

8. ‘हुमायूँ नामा’ के लेखक कौन थे?
(a) हुमायूँ (b) गुलबदन बेगम
(c) इनायत खान (d) अहमद यादगार
उत्तर-(B)
 ‘हुमायूँ नामा’ पुस्तक की लेखिका गुलबदन बेगम हैं। गुलबदन बेगम बाबर की बेटी थी। बाबर ने बाबरनामा की रचना की, अबुलफजल ने अकबरनामा की रचना की।

9. सौर मण्डल का सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है?
(a) बुध (b) शुक्र
(c) मंगल (d) बृहस्पति
उत्तर-(D)
बृहस्पति सौरमण्डल का सबसे बड़ा ग्रह है। इसके उपग्रहों की संख्या अब तक लगभग 79 है। इसे अपनी धुरी पर चक्कर लगाने में 10 घंटा और सूर्य की परिक्रमा करने में 12 वर्ष लगते हैं। गैनीमीड इसका सबसे बड़ा उपग्रह है।

10. प्रारम्भ में अकबर का संरक्षक कौन था?
(a) हेमू (b) फैजी
(c) अबुल फजल (d) बैरम खान
उत्तर-(D)
 अकबर का जन्म 15 अक्टूबर, 1542 ई. को अमर कोट के राजा वीरसाल के महल में हमीदा बानू बेगम (मरियम मकानी) के गर्भ से हुआ। अकबर के प्रारम्भिक तीन वर्ष चाचा अस्करी के संरक्षण में बीता। जीजी अनगा अकबर की प्रमुख आया थी। हुमायूँ की मृत्यु के पश्चात् अकबर के प्रमुख संरक्षक बैरम खान हुए, (जबकि अकबर के पहले संरक्षक मुनीम खाँ थे।) बैरम खाँ ने 14 फरवरी, 1556 को गुरुदासपुर के निकट अकबर का राज्याभिषेक करा दिया। सम्राट बनने के पश्चात् अकबर ने अपने संरक्षक बैरम खाँ को वकील (वजीर) नियुक्त कर ‘खान-ए-खाना’ की उपाधि प्रदान की। बैरम खाँ फारस के सिया सम्प्रदाय से सम्बन्धित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

ICSI CRC Executive Recruitment 2025

 I CSI CRC Executive Recruitment 2025 Apply for CRC Executive Posts ICSI CRC Executive Recruitment 2025 : The Institute of Company Secretar...

Popular Posts