भारतीय तटरक्षक जहाज ‘सार्थक’ का उद्घाटन किया गया

  • भारतीय तटरक्षक बल (ICG) के महानिदेशक के. नटराजन ने 28 अक्टूबर, 2021 को स्वदेशी रूप से निर्मित भारतीय तटरक्षक जहाज (ICGS) “सार्थक” को कमीशन किया।
  • इस जहाज की कमीशनिंग भारत की समुद्री सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बढ़ावा है।
  • ICGS सार्थक गुजरात के पोरबंदर में बेस्ड होगा।
  • यह तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर-पश्चिम) के कमांडर के संचालन और प्रशासनिक नियंत्रण के तहत भारत के पश्चिमी समुद्र तट पर काम करेगा।
  • इसकी कमान उप महानिरीक्षक, जनरल एम.एम. सैयद के हाथ में है।
  • ICGS सार्थक पांच OPV की श्रृंखला में चौथा जहाज है, जिसे गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा ICG के लिए बनाया जा रहा है।
  • ये OPV बहु-मिशन प्लेटफॉर्म हैं और समवर्ती संचालन करने में सक्षम हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Featured Post

ICSI CRC Executive Recruitment 2025

 I CSI CRC Executive Recruitment 2025 Apply for CRC Executive Posts ICSI CRC Executive Recruitment 2025 : The Institute of Company Secretar...

Popular Posts