- भारतीय नौसेना और जापान समुद्री आत्मरक्षा बल के बीच 6 अक्टूबर, 2021 से अरब सागर में समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास JIMEX का पांचवां संस्करण शुरू हुआ।
- JIMEX अभ्यास का अंतिम संस्करण सितंबर 2020 में आयोजित किया गया था।
- इस तीन दिवसीय अभ्यास के दौरान, भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व स्वदेश निर्मित गाइडेड मिसाइल स्टेल्थ डिस्ट्रॉयर कोच्चि और गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट तेग द्वारा किया जाएगा।
- मिसाइलों की कमान अजय कोचर के हाथ में होगी, जो पश्चिमी बेड़े के रियर एडमिरल के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग हैं।
- जापानी पक्ष का प्रतिनिधित्व JMSDF कागा, एक गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर, एक इज़ुमो क्लास हेलीकॉप्टर कैरियर द्वारा किया जाएगा। कमांडर एस्कॉर्ट फ्लोटिला- 3 रियर एडमिरल इकेउची इज़ुरु इसकी कमान संभालेंगे।
- इन जहाजों के अलावा, P8I लॉन्ग रेंज मैरीटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट, इंटीग्रल हेलीकॉप्टर, डोर्नियर मैरीटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट और मिग 29K फाइटर एयरक्राफ्ट भी इस अभ्यास में हिस्सा लेंगे।
Tags:
वैज्ञानिक परिदृश्य